राजनीति
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को कहा ‘बच्चा’
मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को ‘बच्चा’ कह दिया है। बता दें कि इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि दिग्विजय सिंह ने अपना पूरा जीवन मेरे पिता और माधवराव सिंधिया मुझे निशाना बनाने में बिताया है। आइए जानते हैं कि दोनों नेताओं के बीच ये जुबानी जंग हो क्यों रही है।
क्यों हो रही है जुबानी जंग?
दरअसल, बीते महीने दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर मध्यप्रदेश परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की जांच हाई कोर्ट के न्यायाधीश से कराने की मांग की थी। ये मामला मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा पर लोकायुक्त के छापे के बाद सामने आया था। दिग्विजय सिंह ने दावा किया था कि कांग्रेस के तत्कालीन सीएम कमलनाथ पर सिंधिया के करीबी माने जाने वाले एक नेता को परिवहन मंत्री नियुक्त करने का दबाव था।
क्या बोले दिग्विजय सिंह?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सोमवार को कहा- “वह, दिवंगत नेता अर्जुन सिंह, माधवराव सिंधिया को कांग्रेस में लाए और उन्हें संजय गांधी और इंदिरा गांधी से मिलवाया था। दिवंगत माधवराव सिंधिया को कांग्रेस में पूरा सम्मान मिला, जिसके कारण वह केंद्रीय मंत्री और पार्टी महासचिव बने।”
सिंधिया ने क्या जवाब दिया?
दिग्विजय सिंह के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा था कि दिग्विजय सिंह जो कर रहे हैं, वह कोई नई बात नहीं है। सिंधिया ने कहा- “दिग्विजय सिंह ने अपना पूरा जीवन मेरे पिता और मुझे निशाना बनाने में बिताया है। मैंने कभी उन पर निशाना नहीं साधा। आज भी जब भी उनसे मिलता हूं, उनका अभिवादन करता हूं। कोई भी अपनी विचारधारा के अनुसार अपनी सीमाएं तय कर सकता है। मेरी विचारधारा लोगों की सेवा करना है और यही मेरा लक्ष्य है।
उत्तर प्रदेश
भाजपा ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए उतारा अपना प्रत्याशी, सपा के अजीत प्रसाद को देंगे चुनौती
मिल्कीपुर। अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं. बीजेपी ने चंद्रभान पासवान को प्रत्याशी बनाया है, जो सपा के अजीत प्रसाद को चुनौती देंगे. इस तरह मिल्कीपुर उप-चुनाव की लड़ाई बीजेपी बनाम सपा ही नहीं पासी बनाम पासी की हो गई है. ऐसे में सवाल उठता है कि कौन हैं चंद्रभान पासवान, जिन्हें बीजेपी ने उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है?
बीजेपी के लिए मिल्कीपुर सीट नाक का सवाल बनी हुई है. 2024 में अयोध्या लोकसभा सीट हार जाने के बाद बीजेपी हर हाल में मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को जीतकर सपा को झटका देना चाहती है. ऐसे में सपा ने फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मैदान में उतारा है तो बीजेपी ने अब चंद्रभान पासवान पर दांव खेला है.
मिल्कीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी से टिकट दावेदारों में पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ, पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी, जिला महामंत्री राधेश्याम, अनुसूचित जाति मोर्चा के कोषाध्यक्ष चंद्रकेश रावत और चंद्रभान पासवान शामिल थे. इसके अलावा सुरेंद्र कुमार रावत भी चुनाव लड़ने के फिराक में थे. बीजेपी ने तमाम मंथन और विचार-विमर्श के बाद बाबा गोरखनाथ के बजाय चंद्रभान पासवान को उतारा है.
कौन हैं चंद्रभान पासवान?
चंद्रभान पासवान अयोध्या जिले के रुदौली कस्बे से सटे हुए गांव परसौली के रहने वाले हैं. उनके पिता का नाम बाबा राम लखन पासवान है और उनकी शादी कंचन पासवान से हुई है. शुरुआती पढ़ाई उन्होंने रुदौली में किया और उसके बाद फैजाबाद के साकेत विश्वविद्यालय से एम कॉम और एलएलबी की पढ़ाई की है. बीजेपी के साथ लंबे समय से जुड़े हुए हैं. अयोध्या में बीजेपी जिला कार्यसमिति के चंद्रभान सदस्य हैं. गुजरात के सूरत में काम करते थे, लेकिन अब रुदौली में उनका कपड़े का कारोबार है. रुदौली बाजार में बाबा क्लाथ हाउस के नाम से कपड़े का शोरूम है.
-
आध्यात्म1 day ago
मकर संक्रांति पर क्यों खाते है खिचड़ी, जानें इसका महत्व और लाभ
-
लाइफ स्टाइल3 hours ago
अस्थमा के मरीज सर्दियों में रखें अपना खास ध्यान, अपनाएं यह टिप्स
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह के लिए भारत को मिला न्योता, विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे शिरकत
-
मनोरंजन2 days ago
नितिन गडकरी और अनुपम खेर ने देखी ‘इमरजेंसी’, साथ में कंगना भी थी मौजूद
-
नेशनल1 day ago
जम्मू-कश्मीर में बोले पीएम मोदी- घाटी का माहौल अब पहले जैसा नहीं रहा, लोग लालचौक पर रात को आइसक्रीम खाने जाते हैं
-
राजनीति2 days ago
अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर लगाया झुग्गियों को तोड़ने का आरोप
-
नेशनल2 days ago
काम के घंटो को लेकर छिड़ी बहस, महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने दिया अपना बयान
-
नेशनल1 day ago
उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की दिल खोलकर की तारीफ, कहा- आपने बिना गड़बड़ी के चुनाव कराए, 4 महीने में वादा पूरा किया