मनोरंजन
शाह रुख ने ‘जवान’ की टीम के लिए लिखे दिल जीतने वाले मैसेज, सभी को दिया धन्यवाद
नई दिल्ली। शाह रुख खान की आगामी फिल्म ‘जवान’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म के प्रीव्यू वीडियो को देखने के बाद से ही फैंस एटली के निर्देशन में बनी फिल्म के स्क्रीन पर आने का इंतजार कर रहे हैं। बॉलीवुड के बादशाह खान भी आए दिन सोशल मीडिया पर फैंस के साथ #ASKSRK सेशन करते हैं।
अब हाल ही में अपनी स्माइल और रोमांटिक अंदाज से सबका दिल जीतने वाले शाह रुख खान ने अपनी टीम के साथ कुछ ऐसा किया, जिसकी तारीफ करते हुए फैंस नहीं थक रहे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी पूरी टीम को धन्यवाद करते हुए सभी के लिए खास मैसेज लिखा है।
डायरेक्टर का इस अंदाज में शुक्रिया अदा किया
शाह रुख खान ने ‘जवान’ की पूरी कास्ट एंड क्रू के लिए ट्वीट करते हुए स्पेशल मैसेज लिखा। उन्होंने पूरी टीम के साथ बिताए पलों को भी याद किया। थैंक यू बोलने की शुरुआत निर्देशक एटली के साथ की।
अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, “सर, मॉस, यू आर द मैन। हर चीज के लिए आपका शुक्रिया। इस बात को सुनिश्चित करना कि एके मीर ने प्रिया के साथ अपने इनपुट जरूर दिए हो। लव यू ऑल”।
को-स्टार विजय सेतुपति के साथ काम करने को लेकर शाह रुख खान ने खुशी जताते हुए लिखा, “सर आपके साथ काम करना सम्मान की बात है। मुझे सेट पर थोड़ी-थोड़ी तमिल सिखाने और स्वादिष्ट भोजन खिलाने के लिए आपका धन्यवाद”।
सुनील ग्रोवर सहित अपने कोरियोग्राफर को भी बोला थैंक्स
शाह रुख खान ने डायरेक्टर और को-स्टार्स को ही नहीं, बल्कि अपने कोरियोग्राफर को भी धन्यवाद किया। किंग खान ने लिखा, “शोभी मास्टर आपका शुक्रिया, मुझे एक कूल हीरो की तरह डांस करवाने के लिए। प्लीज अपनी पूरी टीम को मेरा प्यार दें, मैंने अपना बेस्ट ट्राई किया है”।
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का शुक्रिया अदा करते हुए किंग खान ने लिखा, “थैंक यू मेरी गुत्थी, तुम्हारे साथ इस जर्नी पर बहुत ही मजा आया। तुमने फिल्म में बहुत ही अच्छा काम किया है। लव यू”।
इसके अलावा किंग खान ने अपने अन्य को स्टार योगी बाबू को भी शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, “थैंक यू योगी सर, आपके साथ काम करके बहुत ही मजा आया”।
इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी जवान
शाह रुख खान की इस फिल्म के प्रीव्यू के बाद अब लोग फिल्म के टीजर और ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शाह रुख और साउथ सुपरस्टार एक्ट्रेस नयनतारा की जोड़ी फैंस को को पहली बार एटली की एक्शन फिल्म में देखने को मिलेगी। इसमें दीपिका पादुकोण ने भी कैमियो किया है। फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
मनोरंजन
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी
मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. सिर्फ कपिल शर्मा को ही नहीं बल्कि उनके परिवार के सदस्यों, उनके को-स्टार्स को भी जान से मारने की धमकी दी गई है. इस चौंकाने वाले मामले के सामने आने के बाद मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. दिलचस्प बात यह है कि कपिल से पहले एक्टर राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा को भी ऐसे धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं.
धमकी भरा ईमेल भेजने वाले ने कपिल शर्मा को उनके रिश्तेदारों, परिवार के सदस्यों, परिचितों, सहकर्मियों और पड़ोसियों सहित सभी को जान से मारने की धमकी दी है. इस संबंध में मुंबई की अंबोली पुलिस ने धारा 351(3) के तहत मामला दर्ज किया है. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी. हालांकि, कपिल या उनके परिवार की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. जानकारी यह भी सामने आ रही है कि जिस ईमेल से कपिल को धमकी मिली है उसका आईपी एड्रेस पाकिस्तान का है.
इनको भी मिली है धमकी
कपिल शर्मा से पहले राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को भी जान से मारने की धमकी मिली थी. इस ईमेल को भेजने वाले शख्स का नाम विष्णु बताया जा रहा है. पुलिस आईपी एड्रेस और अन्य तकनीकी जानकारी के आधार पर धमकी देने वाले का पता लगा रही है. ईमेल में धमकी देने वाले शख्स ने कहा, ‘हम पब्लिसिटी स्टंट के लिए ऐसा नहीं कर रहे हैं.
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
प्रादेशिक3 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल2 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
खेल-कूद3 days ago
ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान, संजीव गोयनका ने किया एलान
-
नेशनल2 days ago
जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती, जिसे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में किया ढेर
-
गुजरात2 days ago
सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा
-
राजनीति2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ