Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

शाहरुख खान ने कसौटी जिंदगी की’ के लिए वसूले करोड़ो रुपए, जानकर हिल जाएगी कई सुपरस्टार्स की कुर्सी

Published

on

शाहरुख खान

Loading

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को किंग खान के नाम से भी जाना जाता है। यह नाम उन्हे बॉक्स ऑफिस पर लगातार बादशाहत कायम करने की वजह से मिला है। शाहरुख फिल्में हिट कराने की वजह से बादशाह तो है ही साथ ही कमाई के मामले में भी किंग हैं। आज हम आपको शाहरुख की बादशाहत का जीता जागता उदारहरण देने वाले हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक टीवी सीरियल के प्रोमो के शूट के लिए 8 करोड़ की मोटी रकम वसूल की है। यह रकम शाहरुख ने किसी और सीरियल के लिए नहीं बल्कि मशहूर शो ‘कसौटी जिंदगी की’ शो के लिए चार्ज किए हैं।

शाहरुख खान

शो में शाहरुख खान की एंट्री के बाद से शो को लेकर फैंस की बेसब्री का बांध अब टूटता हुआ नजर आ रहा है। आपको बता दें कि इस शो में एरिका फर्नांडीस और पार्थ लीड रोल में नजर आएंगे। एरिका शो में प्रेरणा तो पार्थ अनुराग बसु की भूमिका निभाएंगे जबकि शो का सबसे हिट कमोलिका का किरदार टीवी की संस्कारी बहू हिना खान निभाती नजर आएंगी। हाल ही में शो को खास बनाने के लिए सीरियल में शाहरुख खान से एक प्रोमो शूट कराया गया है। इस प्रोमो में शाहरुख और एक्ता प्यार और कसौटी के बारे में बात करते नजर आएंगे।

शाहरुख खान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शूट के लिए शाहरुख खान ने 8 करोड़ रुपये की मोटी फीस ली है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख ने टॉक शो ‘टेड टॉक’ में भी शो को प्रमोट करते नजर आए। शाहरुख ने एकता कपूर के साथ 6-8 घंटे तक शूट किया जिसके लिए उन्होने 8 करोड़ रुपए लिए। अगर हर मिनट का हिसाब लगाया जाए तो शाहरुख ने एक मिनट के लिए 1.11 लाख रुपए चार्ज किए।

मनोरंजन

एक्स बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त को जलाकर मारने के आरोप में नरगिस फाखरी की बहन गिरफ्तार, मिल सकती है उम्रकैद

Published

on

Loading

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी पर हाल ही में अमेरिका में डबल मर्डर का आरोप लगा है। आलिया पर आरोप है कि उन्होंने अपने 35 वर्षीय एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उसके दोस्त अनास्तासिया एटियेन की हत्या की है। न्यूयॉर्क के क्वींस डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के अनुसार, 43 साल की आलिया सुबह 6.20 बजे गैराज में पहुंची, जहां जैकब्स और एटियेन सो रहे थे। उसने दो मंजिला गैराज में आग लगाने से पहले जोर से चिल्लाया, ‘तुम सब आज मरोगे’।

रिपोर्ट के अनुसार, आग लगने की सूचना पाकर एटियेन नीचे की ओर भागा और फिर जैकब्स को जगाने के लिए ऊपर गया। आग ने पूरे बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया और दोनों बच नहीं पाए। धुएं के कारण दोनों की दम घुटने और थर्मल इंजरी के कारण उनकी मौत हो गई। आलिया को फिलहाल इस मामले में जमानत नहीं मिल पाई है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आलिया पर आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो उन्हें कितनी सजा हो सकती है? आखिर अमेरिका में सजा के क्या नियम हैं? चलिए इन सभी सवालों के जवाब जान लेते हैं।

अमेरिका में हत्या को एक गंभीर अपराध माना जाता है और इसके लिए कड़ी सजा का प्रावधान है। हत्या के मामलों में सजा का निर्धारण कई कारकों पर निर्भर करता है, जैसे कि हत्या की प्रकृति (पहली डिग्री, दूसरी डिग्री या तीसरी डिग्री हत्या) आरोपी की मानसिक स्थिति और घटनास्थल का राज्य। अमेरिका में हर राज्य में अपनी-अपनी हत्या के मामलों के लिए सजा का अलग कानून है लेकिन आमतौर पर हत्या के आरोप में सजा बहुत सख्त होती है।

Continue Reading

Trending