मनोरंजन
सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को पुकारा ‘माय बेबी गर्ल’, कहा- और जवान हो गई हो
नई दिल्ली। दिल्ली की मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजी हैं। सुकेश ने लवलेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस को ‘माय बेबी गर्ल’ कहकर पुकारा है। मालूम है, 11 अगस्त को जैकलीन फर्नांडिस अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं।
सुकेश पर 200 करोड़ के ठगी और धोखाधड़ी का आरोप है। इस केस में जैकलीन फर्नांडिस से भी पुलिस ने पूछताछ की थी। एक्ट्रेस पर आरोप था कि वह सुकेश की सच्चाई जानती थीं और इसके बावजूद उन्होंने कॉन मैन से महंगे गिफ्ट्स लिए।
जैकलीन को “बेबी गर्ल” कहते हुए सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा, “आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। भगवान तुम्हें आशीर्वाद दें, मेरी बेबी गर्ल। तुम्हारा जन्मदिन मेरी जिंदगी में हर साल का सबसे खुशी का दिन होता है। यह मेरे लिए मेरे अपने जन्मदिन से भी अधिक मायने रखता है। आप हर गुजरते दिन के साथ और भी अधिक सुंदर और जवान होती जा रही हैं। मैं आपको बेहद याद कर रहा हूं, आपको कोई अंदाजा नहीं है।”
जैकलीन फर्नांडिस को गले लगाना मिस करता है ठग
सुकेश चंद्रशेखर के वकील अनंत मलिक ने शुक्रवार को इस लेटर को जारी किया। ठग ने आगे लिखा,”मुझे तुम्हें विदेशी फूल तोहफे में देने और सबसे जरूरी हमारी जादुई झप्पी और केक वाले पल याद आते हैं। बेबी, मैं वास्तव में आशा करता हूं कि तुम्हें मेरा जन्मदिन का गिफ्ट पसंद आएगा। मैं समझता हूं कि जानवरों के लिए तुम जिस तरह काम कर रही हो। इस नेक काम के लिए सोना, हीरे या मोती जैसी कोई भी महंगी चीज से नहीं मिल सकती है।”
जैकलीन फर्नांडिस को दिया सुकेश ने वादा
सुकेश ने तो जैकलीन फर्नांडिस को वादा भी दिया कि वह अगले साल जैकलीन फर्नांडिस के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे। लेटर के आखिर में सुकेश ने लिखा, ‘बेबी, मेरी बोम्मा, आप एक सुपरस्टार हैं और बेहद खास हैं। आप अब तक की सबसे अच्छी चीज हैं मेरी जिंदगी में। इस दिन को संजोएं, केवल वही प्यारी मुस्कान चेहरे पर बनाए रखें। किसी और चीज के बारे में चिंता न करें। मैं यहां आपके लिए हूं, जन्मदिन मुबारक हो, मेरे बोम्मा, मेरी हनीबी।’
मनोरंजन
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी
मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. सिर्फ कपिल शर्मा को ही नहीं बल्कि उनके परिवार के सदस्यों, उनके को-स्टार्स को भी जान से मारने की धमकी दी गई है. इस चौंकाने वाले मामले के सामने आने के बाद मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. दिलचस्प बात यह है कि कपिल से पहले एक्टर राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा को भी ऐसे धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं.
धमकी भरा ईमेल भेजने वाले ने कपिल शर्मा को उनके रिश्तेदारों, परिवार के सदस्यों, परिचितों, सहकर्मियों और पड़ोसियों सहित सभी को जान से मारने की धमकी दी है. इस संबंध में मुंबई की अंबोली पुलिस ने धारा 351(3) के तहत मामला दर्ज किया है. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी. हालांकि, कपिल या उनके परिवार की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. जानकारी यह भी सामने आ रही है कि जिस ईमेल से कपिल को धमकी मिली है उसका आईपी एड्रेस पाकिस्तान का है.
इनको भी मिली है धमकी
कपिल शर्मा से पहले राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को भी जान से मारने की धमकी मिली थी. इस ईमेल को भेजने वाले शख्स का नाम विष्णु बताया जा रहा है. पुलिस आईपी एड्रेस और अन्य तकनीकी जानकारी के आधार पर धमकी देने वाले का पता लगा रही है. ईमेल में धमकी देने वाले शख्स ने कहा, ‘हम पब्लिसिटी स्टंट के लिए ऐसा नहीं कर रहे हैं.
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
प्रादेशिक3 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल2 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
खेल-कूद3 days ago
ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान, संजीव गोयनका ने किया एलान
-
नेशनल2 days ago
जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती, जिसे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में किया ढेर
-
गुजरात2 days ago
सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा
-
राजनीति2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ