खेल-कूद
7 दिसंबर से लखनऊ में T20 मीडिया क्रिकेट का आगाज, दूधिया रोशनी में होगा फाइनल मुकाबला
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शहर के प्रतिष्ठित पत्रकार कलम के अलावा अब बैट से चौके छक्के लगाते नजर आएंगे. लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) द्वारा 7 दिसंबर से आयोजित किया जा रहा मीडिया कप क्रिकेट प्रीमियर लीग (Media Cup Premier League) 2024-25 की शुरुआत 7 दिसंबर को चौक स्टेडियम में होगी. लीग का उद्घाटन मुकाबला 7 दिसंबर को पिछले संस्करण की विजेता इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बनाम टाइम्स ऑफ इंडिया के बीच सुबह 9 बजे से खेला जाएगा.
एलएसजेए के संस्थापक सदस्य और टूर्नामेंट के आयोजन सचिव दिव्य नौटियाल ने बताया कि टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें प्रतिष्ठित अखबार अमर उजाला, दैनिक जागरण, हिंदुस्तान, टाइम्स आफ इंडिया के अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, दूरदर्शन, मान्यता प्राप्त पत्रकार और मेजबान एलएसजेए शामिल है.
इस लीग का फाइनल मैच 15 दिसंबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शाम 5 बजे से नाइट यानि दूधिया रोशनी में खेला जाएगा. बाकी सभी लीग मैच चौक स्टेडियम में होंगे. एलएसजेए के सचिव एसएम अरशद ने बताया कि इस बार एलएसजेए 15 दिसंबर को एक सम्मान समारोह भी आयोजित करेगा, जिसमें लखनऊ के खेल पत्रकारों/फोटोग्राफरों और पूर्व क्रिकेटरों को एलएसजेए की तरफ से पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही मैच का लाइव प्रसारण फेसबुक और यूट्यूब पर भी किया जाएगा.
आपको बता दें की लखनऊ में हर साल आयोजित होने वाला मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट उत्तर प्रदेश का प्रतिष्ठित क्रिकेट लीग है जो कई दशकों से लगातार आयोजित हो रहा है. यहां से निकलकर कई पत्रकारों ने क्रिकेट में और भी उपलब्धियां हासिल की हैं.
खेल-कूद
पाकिस्तान के पूर्व स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के बिगड़े बोल, भारत को लेकर कही बड़ी बात
नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान की धरती पर होना है। लेकिन बीसीसीआई ने वहां टीम भेजने से मना कर दिया है और हाइब्रिड मॉडल मांग की। जिसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सिरे से नकार दिया था। फिर रिपोर्ट्स आईं कि आईसीसी ने पीसीबी को या तो हाइब्रिड मॉडल मानने या चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहने का अल्टीमेटम दिया।
इस दौरान आईसीसी ने बीसीसीआई और पीसीबी के अधिकारियों के साथ कई बैठकें की, जिनमें पीसीबी हाइब्रिड मॉडल पर राजी है। लेकिन उसने यह शर्त भी रख दी है कि उसके लिए भी भारत में होने वाले टूर्नामेंट्स के लिए हाइब्रिड मॉडल लागू होगा। जो बीसीसीआई को मंजूर नहीं है। इसी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल अभी तक नहीं आ पाया है। अब इस पर शाहिद अफरीदी ने अपनी राय रखी है।
अफरीदी ने कराची कला परिषद में आयोजित उर्दू सम्मेलन में पीसीबी से भारत के साथ क्रिकेट संबंधों पर कड़ा रुख अपनाने की वकालत करने हुए कहा कि पाकिस्तान को मजबूत निर्णय लेने के लिए आत्मनिर्भर बनना होगा। भारत अगर पाकिस्तान में आकर नहीं खेल सकता है तो हमारे लिए भारत में जाकर खेलने का कोई कारण नहीं है।
अफरीदी ने ICC को भी दी सलाह
शाहिद अफरीदी ने कहा कि जब तक भारत अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने पर सहमत नहीं हो जाता तब तक वह आईसीसी टूर्नामेंट सहित किसी भी क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय टीम को भारत भेजने से परहेज करे। उन्होंने कहा कि आईसीसी को भी अब यह तय करना है कि क्या वह सिर्फ पैसा कमाना चाहता है या प्रत्येक सदस्य देश को क्रिकेट खेलने का मौका सुनिश्चित करके अपनी जिम्मेदारी निभाएगा।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
उम्र बढ़ने का असर नहीं दिखेगा त्वचा पर, बस करना होगा यह काम
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली विस चुनाव: ‘आप’ ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, मनीष सिसोदिया की सीट में बदलाव
-
नेशनल3 days ago
तकनीकी गड़बड़ी के कारण विमान की करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, 117 यात्री थे सवार
-
नेशनल3 days ago
किसानों को शंभू बॉर्डर से हटाने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
-
प्रादेशिक3 days ago
Adani Group राजस्थान में करेगा 7.5 लाख करोड़ रु का निवेश, चार नए सीमेंट प्लांट होंगे स्थापित
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
नींद के कारण गलती से हुआ 1990 करोड़ से ज्यादा ट्रांसफर, जानें पूरी रिपोर्ट
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
योगी सरकार का नई पहल, मरीजों की इंटेंसिव केयर में भी मददगार बनेगा एआई
-
प्रादेशिक3 days ago
हिमाचल सरकार ने जनजातीय क्षेत्रों में रिक्त पड़े पद प्राथमिकता से भरने के निर्देश किए जारी