Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का असर जारी, जानें देशभर के मौसम का हाल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का असर जारी है। पहाड़ी इलाकों से आ रही बर्फीली हवाएं अपना असर दिखा रही हैं, जबकि कई राज्यों में शीतलहर और कोहरे का कहर बरस रहा है। दिल्लीवासियों के लिए राहत की बात यह है कि अब सुबह का कोहरा परेशानी का कारण नहीं बन रहा है और सोमवार को दिन में तेज धूप निकली थी। हालांकि, मौसम विभाग ने दिल्ली में जल्द ही बारिश की संभावना जताई है। आइए, जानते हैं देशभर में मौसम का क्या हाल है।

दिल्ली में फिर होने वाली है बारिश!

मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक, दिल्ली में जहां 14 जनवरी को हल्के से लेकर भारी कोहरा देखने को मिल सकता है, वहीं 15 और 16 जनवरी को हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है। 15 जनवरी को अधिकतर स्थानों पर घना और कुछ स्थानों पर अति घना कोहरा हो सकता है, साथ ही शाम और रात में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 16 जनवरी को मध्यम कोहरा और आंशिक बादल छाए रह सकते हैं, और सुबह हल्की बारिश की संभावना है। 17 से 19 जनवरी तक भी दिल्ली में हल्के से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है।

पंजाब-हरियाणा में क्या है मौसम का हाल?

पंजाब के मौसम की बात करें तो आज घने से बहुत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, सूबे के कई इलाकों में 15 जनवरी को बारिश की संभावना जताई गई है। पंजाब में 16 से 19 जनवरी तक घने कोहरे का अलर्ट रहेगा। वहीं, हरियाणा में भी आज यानी कि मंगलवार को घना कोहरा परेशान कर सकता है। यहां 15 जनवरी को गरज-चमक के साथ बारिश की भी संभावना है। 16 से 19 जनवरी तक हरियाणा में भी घना कोहरा सक्रिय रहेगा।

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हो सकती है बारिश

उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। हालांकि, 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन मौसम साफ रहने की संभावना है। प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं घना कोहरा भी हो सकता है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में दिन में तेज धूप खिल रही थी, जबकि रातें ठंडी हो रही थीं।

बिहार में पछुआ हवा चलने से कुछ जिलों में बढ़ेगी ठंड

बिहार के कई जिलों में तेज पछुआ हवा चलने और आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। इसकी वजह से दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी गिरावट होने की संभावना है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में बिहार के कुछ जिलों में लोगों को ठिठुरन भरी ठंड का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, मंगलवार को राज्य के 38 जिलों में से 11 जिलों में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा बाकी 27 जिलों में मौसम सामान्य रहेगा।

 

Continue Reading

नेशनल

अरविंद केजरीवाल का राहुल गांधी पर हमला, कहा- मैं देश बचा रहा और वो पार्टी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। केजरीवाल ने भाजपा पर चुनाव में खुलेआम पैसे बांटने का आरोप लगाया तो वहीं, उन्होंने राहुल गांधी के लिए कहा कि वे सिर्फ पार्टी बचाने के लिए लड़ रहे हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी पार्टी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि वह देश को बचाने के लिए लड़ रहे हैं। केजरीवाल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पर उन्हें गालियां देने का आरोप लगाया, लेकिन कहा कि वह उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।

बता दें कि राहुल ने दिल्ली में हुई अपनी पहली सभा में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक भी प्रधानमंत्री की तरह ही प्रचार-प्रसार तथा झूठे वादे करने की रणनीति पर अमल करते हैं। दिल्ली के सीलमपुर इलाके में आयोजित जनसभा में कांग्रेस नेता ने कहा कि क्या केजरीवाल जी ने अदाणी बारे में कभी बोला? वह एक शब्द नहीं बोलते हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि जैसे मोदी जी प्रचार, झूठे वादे करते हैं, वैसी ही रणनीति केजरीवाल जी की है। इसमें कोई फर्क नहीं है। केजरीवाल ने दिल्ली को पेरिस बनाने और भ्रष्टाचार खत्म करने वादा किया था, लेकिन विफल रहे। मोदी और केजरीवाल दोनों नहीं चाहते कि दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को उनका हक मिले।

Continue Reading

Trending