उत्तर प्रदेश
उप्र: हिजाब नहीं पहना, तो बच्ची को स्कूल से निकाला, पिता ने दर्ज कराई शिकायत
अलीगढ़। उप्र के अलीगढ़ जनपद में नर्सरी क्लास की बच्ची को हिजाब न पहनने के कारण स्कूल से निकाल दिया गया। बच्ची के पिता ने इस सम्बन्ध में शिकायत दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार मो. आमिर ने अपनी बेटी को हिजाब न पहनने के कारण उसे इस्लामिक मिशन स्कूल से निष्कासित करने की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता के मुताबिक उसे हिंदी भी नहीं पढ़ाई जा रही थी।
मामले में मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा गठित टीम जांच को पहुंची। जहां उन्होंने दोनों पक्षो के बयान दर्ज किए। आज बुधवार को कमेटी अपनी रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपेगी।
प्रकरण में बीएसए द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी और एबीएसए को कमेटी बनाकर जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। मंगलवार को कमेटी की टीम स्कूल पहुंची और अपनी जांच शुरू की। जांच कमेटी के अनुसार बच्ची का नाम स्कूल से नहीं काटा गया। बच्ची अभी इस स्कूल की छात्रा है।
वहीं परिजन अब बच्ची को स्कूल में नहीं पढ़ाना चाहते हैं। परिजनों ने मांग की है कि बच्ची की पूरी फीस, यूनिफॉर्म का पैसा, कॉपी किताब का पैसा स्कूल रिफंड करे। स्कूल प्रबंधन उनकी शर्तों को मानने के लिए तैयार है। बुधवार को अंतिम कार्रवाई होने के बाद जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपेगी। जिसके बाद फाइनल रिपोर्ट जिलाधिकारी को पेश की जाएगी।
गौरतलब है कि सोमवार को शिकायतकर्ता मो. आमिर ने स्कूल में हिंदी नहीं पढ़ाने, राष्ट्रगान नहीं गाए जाने की शिकायत की थी। बच्ची के पिता मो. आमिर ने डीएम इंद्रविक्रम सिंह को दिए शिकायत पत्र में बताया है कि बच्ची अभी तक हिन्दी के शब्दों को नहीं पहचान पाती है। जब बच्ची से जानकारी ली गई तो उसने बताया कि स्कूल में सिर्फ उर्दू ही पढ़ाई जाती है।
उत्तर प्रदेश
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से की अपील, मिल्कीपुर उपचुनाव जीतना है जरुरी
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे मिल्कीपुर उपचुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करें, क्योंकि उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए जरूरी बताया। लखनऊ में सपा के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित एक बैठक में अखिलेश यादव ने फैजाबाद, अयोध्या और मिल्कीपुर क्षेत्र के नेताओं और कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए यह बात कही।
अखिलेश यादव ने कहा, “मिल्कीपुर उपचुनाव में हमें जरूर जीतना है। लोकतंत्र के लिए यह आवश्यक है। सत्तारूढ़ बीजेपी को उपचुनाव में अपनी मनमानी नहीं करने दी जाएगी।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह चुनाव केवल सपा के लिए नहीं, बल्कि प्रदेश और देश के लोकतंत्र के भविष्य के लिए अहम है।
मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को उपचुनाव
यह उपचुनाव अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहा है, जो 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा के वरिष्ठ नेता अवधेश प्रसाद के फैजाबाद (अयोध्या) संसदीय सीट से निर्वाचित होने के बाद खाली हुई है। 2022 में अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी। निर्वाचन आयोग ने मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख 5 फरवरी 2025 तय की है।
-
आध्यात्म1 day ago
मकर संक्रांति पर क्यों खाते है खिचड़ी, जानें इसका महत्व और लाभ
-
लाइफ स्टाइल4 hours ago
अस्थमा के मरीज सर्दियों में रखें अपना खास ध्यान, अपनाएं यह टिप्स
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह के लिए भारत को मिला न्योता, विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे शिरकत
-
मनोरंजन2 days ago
नितिन गडकरी और अनुपम खेर ने देखी ‘इमरजेंसी’, साथ में कंगना भी थी मौजूद
-
राजनीति2 days ago
अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर लगाया झुग्गियों को तोड़ने का आरोप
-
नेशनल23 hours ago
जम्मू-कश्मीर में बोले पीएम मोदी- घाटी का माहौल अब पहले जैसा नहीं रहा, लोग लालचौक पर रात को आइसक्रीम खाने जाते हैं
-
नेशनल2 days ago
काम के घंटो को लेकर छिड़ी बहस, महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने दिया अपना बयान
-
नेशनल1 day ago
उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की दिल खोलकर की तारीफ, कहा- आपने बिना गड़बड़ी के चुनाव कराए, 4 महीने में वादा पूरा किया