Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

उप्र: हिजाब नहीं पहना, तो बच्ची को स्कूल से निकाला, पिता ने दर्ज कराई शिकायत

Published

on

Loading

अलीगढ़। उप्र के अलीगढ़ जनपद में नर्सरी क्लास की बच्ची को हिजाब न पहनने के कारण स्कूल से निकाल दिया गया। बच्ची के पिता ने इस सम्बन्ध में शिकायत दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार मो. आमिर ने अपनी बेटी को हिजाब न पहनने के कारण उसे इस्लामिक मिशन स्कूल से निष्कासित करने की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता के मुताबिक उसे हिंदी भी नहीं पढ़ाई जा रही थी।

मामले में मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा गठित टीम जांच को पहुंची। जहां उन्होंने दोनों पक्षो के बयान दर्ज किए। आज बुधवार को कमेटी अपनी रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपेगी।

प्रकरण में बीएसए द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी और एबीएसए को कमेटी बनाकर जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। मंगलवार को कमेटी की टीम स्कूल पहुंची और अपनी जांच शुरू की। जांच कमेटी के अनुसार बच्ची का नाम स्कूल से नहीं काटा गया। बच्ची अभी इस स्कूल की छात्रा है।

वहीं परिजन अब बच्ची को स्कूल में नहीं पढ़ाना चाहते हैं। परिजनों ने मांग की है कि बच्ची की पूरी फीस, यूनिफॉर्म का पैसा, कॉपी किताब का पैसा स्कूल रिफंड करे। स्कूल प्रबंधन उनकी शर्तों को मानने के लिए तैयार है। बुधवार को अंतिम कार्रवाई होने के बाद जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपेगी। जिसके बाद फाइनल रिपोर्ट जिलाधिकारी को पेश की जाएगी।

गौरतलब है कि सोमवार को शिकायतकर्ता मो. आमिर ने स्कूल में हिंदी नहीं पढ़ाने, राष्ट्रगान नहीं गाए जाने की शिकायत की थी। बच्ची के पिता मो. आमिर ने डीएम इंद्रविक्रम सिंह को दिए शिकायत पत्र में बताया है कि बच्ची अभी तक हिन्दी के शब्दों को नहीं पहचान पाती है। जब बच्ची से जानकारी ली गई तो उसने बताया कि स्कूल में सिर्फ उर्दू ही पढ़ाई जाती है।

उत्तर प्रदेश

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से की अपील, मिल्कीपुर उपचुनाव जीतना है जरुरी

Published

on

Loading

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे मिल्कीपुर उपचुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करें, क्योंकि उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए जरूरी बताया। लखनऊ में सपा के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित एक बैठक में अखिलेश यादव ने फैजाबाद, अयोध्या और मिल्कीपुर क्षेत्र के नेताओं और कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए यह बात कही।

अखिलेश यादव ने कहा, “मिल्कीपुर उपचुनाव में हमें जरूर जीतना है। लोकतंत्र के लिए यह आवश्यक है। सत्तारूढ़ बीजेपी को उपचुनाव में अपनी मनमानी नहीं करने दी जाएगी।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह चुनाव केवल सपा के लिए नहीं, बल्कि प्रदेश और देश के लोकतंत्र के भविष्य के लिए अहम है।

मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को उपचुनाव

यह उपचुनाव अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहा है, जो 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा के वरिष्ठ नेता अवधेश प्रसाद के फैजाबाद (अयोध्या) संसदीय सीट से निर्वाचित होने के बाद खाली हुई है। 2022 में अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी। निर्वाचन आयोग ने मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख 5 फरवरी 2025 तय की है।

Continue Reading

Trending