Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मप्र में राष्ट्रीय व मेगा लोक अदालत 13 दिसंबर को

Published

on

Loading

भोपाल| मध्य प्रदेश में नगरीय निकायों के निर्वाचन के कारण यहां होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत और मेगा लोक अदालत की तारीख में बदलाव किया गया है। आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय लोक अदालत और मेगा लोक अदालत छह दिसंबर को प्रस्तावित थीं, लेकिन राज्य में नगर निकाय के चुनाव होने के कारण अब राष्ट्रीय व मेगा लेाक अदालत 13 दिसंबर को होंगी।

 

 

Es ist wichtig, dass wir uns jeden tag gegenseitig versichern, dass das Webseite besuchen lügen sind, dass das nicht normal ist und dass wir unseren augen vertrauen können

उत्तर प्रदेश

ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी, सीआईएसएफ की टीम जांच के लिए पहुंची

Published

on

Loading

आगरा। ई-मेल के जरिए ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मेल आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस बिना देरी किए बम निरोधक दस्ता सहित अन्य टीमों के साथ ताजमहल पहुंचकर जांच में जुट गई है. साथ ही मेल करने वाले का भी पता लगाया जा रहा है.विश्व के सात अजूबों में से एक ताजमहल को बम से उड़ने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है। टूरिज्म विभाग को भेजे गए मेल में बदमाशों ने ताजमहल में बम विस्फोट की बात कही है। धमकी भरा ईमेल मिलते स्थानीय पुलिस प्रशासन को सफल किया गया। ताजमहल के भीतर और बाहर के इलाकों में सुरक्षा जांच की गई। ताजमहल के भीतर सीआईएसएफ की टीम ने जांच की है। ताजमहल के तमाम इलाकों को खंगाला जा रहा है। अब तक पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

धमकी भरे मेल में क्या?

ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल पर्यटन विभाग को मंगलवार को मिला। ईमेल के माध्यम से मिली जानकारी के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। ईमेल में लिखा गया था कि ताजमहल में बम लगा है। यह बम सुबह 9 बजे फटेगा। ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हुईं। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने ताजमहल परिसर में जांच शुरू कर दी।

 

Continue Reading

Trending