ऑफ़बीट
दिवाली 2024 : दुल्हन की तरह सजी अयोध्या, जगमग हो उठा पूरा शहर
नई दिल्ली। भगवान श्रीराम के वनवास से लौटने पर उनके स्वागत में पूरी अयोध्या नगरी को सजाया गया था. रात भर जागकर लोगों ने पूरे नगर को रोशनी से जगमग कर दिया था. तब से यह परंपरा चली आ रही है. पूरे देश ही नहीं, दुनिया के जिन-जिन देशों में भारतीय रहते हैं या भारतीय मूल के लोगों की अधिवक्ता है, वहां पूरे रीति-रिवाज के साथ यह पर्व मनाया जाता है. पर रामलला की अयोध्या की दिवाली की छटा अनुपम है. दिवाली पर अयोध्या की हर दर-ओ-दीवार रोशनी से जगमग हो उठता है. आइए जान लेते हैं कि किस तरह से अयोध्या में दिवाली मनाई जाती है?
रामनगरी की दिवाली
दीपावली पर रामनगरी का हर घर-आंगन दीपों की रोशनी और फूलों की सजावट से अद्भुत छटा बिखेरता है. रंगोली और मिठाई इसका अहम हिस्सा होते हैं. आसमान को रंग-बिरंगी करती आतिशबाजी लोगों का मन मोह लेती है. हालांकि, समय के साथ दीपोत्सव के स्वरूप में बदलाया आया है और अब इसे बेहद भव्य तरीके से आयोजित किया जाता है. यूपी सरकार की ओर से खास आयोजन किए जाते हैं. अब सबसे बड़ा आकर्षण है सरयू तट पर होने वाला दीपोत्सव. अयोध्या में पिछले कई सालों से दीपोत्सव के जरिए कई रिकॉर्ड बन चुके हैं. इसमें देश-दुनिया के लोग शामिल होते रहे हैं. इस बार सरयू के 55 घाटों पर एक साथ दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसका जिम्मा डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय को दिया गया है.
ऑफ़बीट
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
मुंबई। समय रैना के शो टैलेंट शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ फिलहाल काफी विवादों में घिरा हुआ नजर आ रहा है. इसकी वजह ये है कि इस शो पर दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी और उनके डिप्रेशन का मजाक बनाया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दीपिका के फैन्स इस वीडियो को देखने के बाद काफी नाराज नजर आ रहे हैं और सभी इस शो की खूब आलोचना भी कर रहे हैं. समय रैना वायरल क्लिप में कहते हैं दीपिका पादुकोण हाल ही में मां बनी हैं. बढ़िया, अब उन्हें आसानी से समझ आएगा कि डिप्रेशन असल में कैसा होता है. उनके इस कमेंट के बाद हंगामा मचा हुआ है.
कौन हैं समय रैना?
समय रैन ‘कश्मीरी’ स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, जो इन दिनों अपने डार्क, ‘वेरी डार्क’ और विवादित शो इंडियाज गॉट लेटेंट के चलते सुर्खियों में हैं. समय रैना ने अपने दोस्तों के साथ इंफ्लूएंसर नेटवर्क का सहारा लेते हुए यूट्यूब पर शतरंज के खेल की स्ट्रीमिंग शुरू की थी, लेकिन बाद में उन्होंने स्टैंडअप करना शुरू किया कर दिया. अपने हंसाने के तरीके के चलते समय मशहूर होने लगे. समय रैना एक टैलेंटेड शतरंज प्लेयर भी हैं.
समय ने हैदराबाद में अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की. इसके बाद समय महाराष्ट्र चले गए और प्रिंट इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए पुणे से की. फिलहाल समय रैना फुल टाइम कॉमेडी कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर समय रैना के 3.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. यूट्यूब पर उनके 4.46 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. इन्फ़्लुएंसर आयुष्मान पंडिता ने अपने एक वीडियो में बताया समय की कमाई का खुलासा करते हुए कहा था कि रैना हर महीने लगभग 1.5 करोड़ रुपये कैसे कमा रहे हैं. हालांकि उन्होंने इसे बस अपना अनुमान भी बताया था.
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
राजनीति2 days ago
आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
-
नेशनल2 days ago
फेंगल तूफान ने मचाई तबाही, सबसे ज्यादा प्रभाव तमिलनाडु और पुडुचेरी में देखने को मिल रहा है
-
नेशनल2 days ago
महीने के पहले दिन ही महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर की कीमत में ₹16.50 का इजाफा
-
खेल-कूद2 days ago
भारत के आगे झुका पाकिस्तान, हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी कराने को तैयार, लेकिन रख दीं ये तीन शर्तें
-
नेशनल2 days ago
लाल किला तोड़ दो, कुतुब मीनार को तोड़ दो, ताजमहल को तोड़ दो – मल्लिकार्जुन खरगे
-
खेल-कूद2 days ago
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के लिए लिखा भावुक पोस्ट, हाल ही में हुई है शादी
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार में पिछली सरकारों ने कुछ नहीं किया, सब कुछ मेरा किया हुआ है: नीतीश कुमार