Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

अखिलेश नहीं हैं I.N.D.I गठबंधन का हिस्सा, बंद हो गई सपा नेता की दुकान: कांग्रेस नेता का दावा

Published

on

Acharya Pramod Krishnam Akhilesh Yadav

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी गुट I.N.D.I गठबंधन ने कमर कस ली है। कुछ दिनों पहले विपक्षी नेताओं की दिल्ली में बैठक हुई। हालांकि, सीट शेयरिंग को लेकर विपक्षी नेताओं के बीच अभी तक सहमति नहीं बन पाई है और विपक्षी गठबंधन की एकजुटता पर लगाए सवाल खड़े हो रहे हैं।

इसी बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम  ने समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, अखिलेश यादव की दुकान बंद हो चुकी है और वो विपक्षी गठबंधन I.N.D.I का हिस्सा नहीं हैं।

वो किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं

एक फैमिली फंक्शन में शिरकत करते हुए कांग्रेस नेता ने सपा अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी राम विरोधी पार्टी है, वो हिंदू विरोधी, मंदिर विरोधी पार्टी है और उनकी दुकान बंद हो चुकी है।

उन्होंने कहा, वो (अखिलेश यादव) झूठ बोलते हैं। उनकी दुकान में कोई सामना नहीं बचा है। उनकी दुकान बंद हो चुकी है। वो किसी गठबंधन की हिस्सा नहीं और केंद्रीय जांच एजेंसी ED और CBI से डर रहे हैं।

राज्यों की राजनीति में विपक्षी दल अगल-थलग

बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी आमने-सामने थी। अखिलेश यादव ने चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। विपक्षी नेताओं की दलील है कि राज्य की राजनीति में भले ही विपक्षी दल एक दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव में आईएनडीआईए गुट में शामिल विपक्षी दल एक होकर भाजपा को चुनौती देंगे।

उत्तर प्रदेश

शामली मुठभेड़ में घायल हुए STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद, गुरुग्राम के मेदांता में चल रहा था इलाज

Published

on

Loading

गुरुग्राम। उत्तर प्रदेश के शामली में हुई एक मुठभेड़ के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स ने चार कुख्यात अपराधियों को ढेर कर दिया। इस अभियान में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।

इस घटना में मारा गया मुख्य अपराधी अरशद जिसके सिर पर 1 लाख रुपए का इनाम था। अपने तीन साथियों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। यह घटना कानून-व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई। लेकिन एसटीएफ ने इस दौरान एक वीर अधिकारी को खो दिया।

शुरू में उन्‍हें करनाल के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में हालत खराब होने पर गुरुग्राम के मेदांता में रेफर किया गया। बीते 24 घंटे खतरे से बाहर नहीं हुए थे इंस्पेक्टर सुनील कुमार। वह वहां आईसीसीयू में भर्ती थे।

बताया जा रहा है कि एक गोली इंस्‍पेक्‍टर के लिवर को पार करके पीठ में अटक गई थी। इसे निकाला संभव नहीं था, इसलिए इसे छोड़ दिया गया।इंस्‍पेक्‍टर सुनील कुमार ठोकिया एनकाउंटर में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बने थे। शामली में सोमवार देर रात कग्‍गा गैंग के चार बदमाशों के एनकाउंटर में इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी शामिल थे। बदमाश एक कार में सवार थे। घेरे जाने पर उन्‍होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। इसी में सुनील कुमार घायल हुए थे। जवाबी कार्रवाई में STF ने चार बदमाशों को मार गिराया था।

Continue Reading

Trending