मनोरंजन
ड्रीम गर्ल 2 के टीजर व ट्रेलर पर सामने आई बड़ी अपडेट, जानें कब होगी रिलीज
नई दिल्ली। आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 बीते साल से चर्चा बटोर रही है। अब ड्रीम गर्ल 2 अपनी रिलीज की तैयारी में है। फिल्म के टीजर और ट्रेलर रिलीज की अपडेट सामने आई है।
ड्रीम गर्ल 2 के प्रमोशन के लिए मेकर्स ने एक बेहद अनोखा रास्ता चुना है। बीते साल से पूजा नाम की एक लड़की अपने चाहने वाले से मिलने का वादा कर रही है, लेकिन अब तक उसका दीदार नहीं हुआ है। पूजा के आशिकों की लिस्ट में पठान और भाईजान से लेकर रॉकी यानी रणवीर सिंह तक, कई सुपरस्टार्स के नाम शामिल है।
फिल्म का यही सस्पेंस दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ा रहा है। पूजा की आवाज तो सुनने को मिली, लेकिन चेहरा अब तक देखने को नहीं मिला। अब दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि ड्रीम गर्ल 2 का टीजर कुछ घंटों बाद रिलीज होगा, इसके साथ ही पूजा के राज से भी पर्दा उठ जाएगा।
कब रिलीज होगा टीजर और ट्रेलर
आयुष्मान खुराना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की अपडेट शेयर की है। उन्होंने ड्रीम गर्ल 2 का नया पोस्ट जारी करते हुए बताया कि टीजर आज 31 जुलाई और ट्रेलर कल 1 अगस्त को रिलीज होगा।
अनन्या पांडे के किरदार से उठा पर्दा
ड्रीम गर्ल 2 के इस नए पोस्टर में आयुष्मान खुराना के साथ पहली बार फिल्म की एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी नजर आ रही है। आयुष्मान पर्दे की पीछे से झांक रहे हैं और परछाई में एक लड़की नजर आ रही हैं। वहीं, अनन्या पांडे मुस्कुराते हुए उन्हें देख रही है।
आयुष्मान खुराना ने फिल्म में अनन्या पांडे के किरदार के बारे में बताते हुए एक दिलचस्प कैप्शन लिखा। एक्टर ने कहा, “ये है परी, मेरी ड्रीम गर्ल। टीजर आज रिलीज होगा और ट्रेलर कल जारी किया जाएगा।”
मनोरंजन
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी
मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. सिर्फ कपिल शर्मा को ही नहीं बल्कि उनके परिवार के सदस्यों, उनके को-स्टार्स को भी जान से मारने की धमकी दी गई है. इस चौंकाने वाले मामले के सामने आने के बाद मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. दिलचस्प बात यह है कि कपिल से पहले एक्टर राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा को भी ऐसे धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं.
धमकी भरा ईमेल भेजने वाले ने कपिल शर्मा को उनके रिश्तेदारों, परिवार के सदस्यों, परिचितों, सहकर्मियों और पड़ोसियों सहित सभी को जान से मारने की धमकी दी है. इस संबंध में मुंबई की अंबोली पुलिस ने धारा 351(3) के तहत मामला दर्ज किया है. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी. हालांकि, कपिल या उनके परिवार की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. जानकारी यह भी सामने आ रही है कि जिस ईमेल से कपिल को धमकी मिली है उसका आईपी एड्रेस पाकिस्तान का है.
इनको भी मिली है धमकी
कपिल शर्मा से पहले राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को भी जान से मारने की धमकी मिली थी. इस ईमेल को भेजने वाले शख्स का नाम विष्णु बताया जा रहा है. पुलिस आईपी एड्रेस और अन्य तकनीकी जानकारी के आधार पर धमकी देने वाले का पता लगा रही है. ईमेल में धमकी देने वाले शख्स ने कहा, ‘हम पब्लिसिटी स्टंट के लिए ऐसा नहीं कर रहे हैं.
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
प्रादेशिक3 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल2 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
खेल-कूद3 days ago
ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान, संजीव गोयनका ने किया एलान
-
नेशनल3 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा
-
नेशनल2 days ago
जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती, जिसे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में किया ढेर
-
गुजरात2 days ago
सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा