Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

पुष्पा 2: द रूल’ ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह

Published

on

Loading

पटना। भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने हाल ही में पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘पुष्पा 2: द रूल’ ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचीं। वो इस खास इवेंट का हिस्सा बनीं और इसके बाद से ही वो चर्चा में आ गई हैं। तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मौजूदगी में ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ। क्षेत्रीय सितारों का तड़का लगाने के लिए इसमें अक्षरा सिंह शामिल हुईं।

खूबसूरत इंडियन वियर में सजी अक्षरा सिंह ने अपने करिश्मे और आकर्षण से मंच पर धूम मचा दी, जिससे प्रशंसक दंग रह गए। इस कार्यक्रम के लिए उनका उत्साह साफ झलक रहा था, क्योंकि उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म के सितारों के साथ कई तस्वीरें बैक टू बैक साझा की हैं। अक्षरा ने अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिससे प्रशंसकों को उनकी यादगार शाम की झलक देखने को मिली।

अक्षरा सिंह इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट शेयर किए हैं, जिनमें से एक मैं वह रश्मिका मंदाना संग ट्विनिंग करते दिख रही हैं. जबकि दूसरी पोस्ट में वह अल्लू अर्जुन संग सेल्फी ले रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करेत हुए अक्षरा ने लिखा, “रील और रियल दोनों में फायर है. अल्लू अर्जुन, आपसे मिलकर बहुत खुशी हुई और आपकी सराहना के लिए शुक्रिया, मैं हमेशा याद रखूंगी.”

Continue Reading

मनोरंजन

नोटिस मिलने पर भड़के Diljit Dosanjh , कहा- आप शराब बैन कर दो, मैं गाने गाना छोड़ दूंगा

Published

on

Loading

मुंबई। सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ‘दिल-लुमिनाती टूर’ को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। शो में उन्हें देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो रही है। हालांकि इन दिनों वह अपने शोज से ज्यादा लीगल नोटिस को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। दरअसल हैदराबाद में परफॉर्म करने से पहले तेलंगाना सरकार ने उन्हें नोटिस जारी करते हुए हिदायत दी थी कि वो अपने कॉन्सर्ट में शराब, ड्रग्स और हिंसा वाले गाने नहीं गाएं। नोटिस में पटियाला पैग और पंज तारा जैसे कुछ गानों का विशेषतौर पर जिक्र किया गया था। अब इसी फरमान पर दिलजीत दोसांझ ने तीखा हमला बोला है।

दिलजीत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शो ‘दिल लुमिनाटी’ से एक क्लिप शेयर किया है। इसमें वो तंज कसते हुए कह रहे हैं कि ‘एक खुशखबरी है, आज मुझे कोई नोटिस नहीं आया है। यह सुनते ही कॉन्सर्ट में मौजूद फैंस की भीड़ जोर-जोर से हूटिंग करने लगती है। फिर वो कहते हैं कि इससे बड़ी एक और खुशखबरी है कि आज भी मैं कोई गाना शराब पर नहीं गाऊंगा। इसके बाद दिलजीत कहते हैं कि पूछों क्यों नहीं गाऊंगा?’

सिंगर आगे कहते हैं कि ‘इसलिए नहीं गाऊंगा क्योंकि गुजरात ड्राई स्टेट है। मैंने दर्जनों से ज्यादा डिवोशनल गाने गाए हैं। मैंने पिछले 10 दिन में दो डिवोशनल गाने निकाले हैं, एक शिव बाबा पर और एक गुरु नानक बाबा पर। लेकिन इसकी बात कोई नहीं कर रहा। हर बंदा टीवी पर बैठकर पटियाला पैक की बात कर रहा है।’

दिलजीत ने आगे कहा कि ‘बॉलीवुड में दर्जनों और हजारों गाने ऐसे हैं जो शराब पर हैं लेकिन मेरे ज्यादा से ज्यादा दो-चार गाने हैं। आज भी मैं वो गाने नहीं गाऊंगा, कोई टेंशन नहीं है। ये मेरे लिए बहुत आसान है क्योंकि मैं खुद शराब नहीं पीता। लेकिन बॉलीवुड स्टार्स शराब की एडवरटाइजमेंट करते हैं लेकिन दिलजीत दोसांझ नहीं करता। आप मुझे छेड़ो मत। मैं जहां जाता हूं चुपचाप से अपना प्रोगम करता हूं और चला जाता हूं। आप क्यों छेड़ रहे हो मुझे?’

एक्टर-सिंगर ने आगे कहा, ‘चलो ऐसा करते हैं एक आंदोलन शुरू करते हैं। जब इतने लोग इकट्ठा हो जाएं तो आंदोलन शुरू हो सकता है। उन्होंने ये बात उठाई ये अच्छी बात है। अगर भारत के सभी राज्य खुद को ड्राई स्टेट घोषित कर देती हैं तो अगले ही दिन दिलजीत दोसांझ अपनी पूरी लाइफ में गाना नहीं गाएगा। मैं प्रण लेता हूं। हो सकता है ये? ये बहुत बड़ा रेवेन्यू है। कोरोना में सबकुछ बंद हो गया था लेकिन शराब के ठेके बंद नहीं हुए थे जनाब। क्या बातें कर रहे हो आप? आप युवाओं को बेवकूफ नहीं बना सकते।’

उन्होंने आगे कहा कि ‘इससे भी अच्छा एक और ऑफर दूं? जहां-जहां मेरे शो हैं, वहां-वहां सिर्फ एक दिन के लिए ड्राई डे घोषित कर दो… मैं शराब का गाना नहीं गाऊंगा। मैं फिर से बता रहा हूं ये मेरे लिए बहुत ही आसान है। मैं कोई नया कलाकार थोड़ी हूं कि आप बोलोगे कि ये-ये गाने नहीं गा सकता तो मैं सहम जाऊंगा। मैं गाने को घुमा दूंगा, गाना बदल जाएगा। बावजूद इसके मजा उतना ही आएगा।

Continue Reading

Trending