मनोरंजन
Bigg Boss 17: आ गया पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट का नाम, टीवी की ये मशहूर अदाकारा दिखाएगी दम
नई दिल्ली। रियलिटी शो की दुनिया में दमखम दिखाने वाले ‘बिग बॉस’ 17वें सीजन के साथ शुरू होने वाला है। इसका पहला प्रोमो कुछ दिनों पहले रिलीज किया गया, जिसे देखने के बाद फैंस में शो के शुरू होने की एक्साइटमेंट बढ़ गयी है। हर बार की तरह इस बार भी शो को सलमान खान होस्ट करेंगे।
इस बार के सीजन की थीम कुछ अलग होगी। कौन से कंटेस्टेंट्स इस शो का हिस्सा बनेंगे, इसके लिए कई नाम सामने आ चुके हैं और अब पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आ चुका है।
कन्फर्म हुआ इस एक्ट्रेस का नाम!
हाल ही में ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ खत्म हुआ। इस शो की सक्सेस और पॉपुलैरिटी के बाद फैंस टीवी पर आने वाले शो के 17वें सीजन के इंतजार में हैं। अभी तक कंवर ढिल्लौं से लेकर फैसल शेख तक, कई नामी सितारों के नाम सामने आ चुके हैं।
हालांकि, आधिकारिक तौर पर किसी कंटेस्टेंट के नाम पर मुहर नहीं लगी है मगर रिपोर्ट के अनुसार, अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का नाम फाइनल हो चुका है। वह बिग बॉस 17 की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट बताई गई हैं।
इस दिन से शुरू हो सकता है शो
गौरतलब है कि ‘बिग बॉस 17’ की थीम सिंगल बनाम कपल है। अंकिता लोखंडे का नाम कपल के तौर पर सामने आया है। अगर ऐसा है तो शो में उनकी एंट्री पति विक्की जैन के साथ देखी जा सकती है। बहरहाल, ‘बिग बॉस 17’ का आगाज अक्टूबर के पहले हफ्ते में होने की संभावना जतायी जा रही है।
‘दिल, दिमाग और दम’ का खेल दिखाएंगे कंटेस्टेंट्स
इस बार के बिग बॉस गेम शो की पंचलाइन अलग है। कंटेस्टेंट्स ‘दिल, दिमाग और दम’ का खेल खेलते नजर आएंगे। जारी किए गए प्रोमो में सलमान खान ने इन तीन शब्दों को तीन अलग-अलग अवतार के साथ दिखा कर बोला था।
मनोरंजन
फिल्म निर्माता और निर्देशक राम गोपाल वर्मा को 3 महीने की सजा, जानिए क्या है पूरा मामला
मुंबई। फिल्म निर्माता और निर्देशक राम गोपाल वर्मा को सात साल पुराने एक मामले में दोषी ठहराया गया है और 3 महीने जेल की सजा सुनाई गई है। मुंबई की अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राम गोपाल वर्मा को 3 महीने के कारावास की सजा सुनाई है। सुनवाई के दौरान हाजिर न होने की वजह से चेक बाउंस केस में कोर्ट ने रामगोपाल वर्मा के खिलाफ नॉन वारेंट इश्यू किया है। कोर्ट का ये फैसला उनके नए प्रोजेक्ट ‘सिंडिकेट’ की घोषणा के पहले आया है।
7 साल पुराने मामले में राम गोपाल वर्मा को सजा
राम गोपाल वर्मा मंगलवार को लगभग सात साल पुराने केस में सुनवाई के दौरान कोर्ट में हाजिर नहीं थे। कोर्ट ने सेक्शन 138 के तहत राम गोपाल वर्मा को आरोपी माना और इस मामले में शिकायतकर्ता को राम गोपाल की तरफ से 3.72 लाख मुआवजा देने का भी निर्देश दिया है।
राम गोपाल वर्मा की सफल फिल्में
2018 में फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा की कंपनी के खिलाफ मामला दायर किया गया था। राम गोपाल वर्मा कुछ सालों से वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं, क्योंकि उनकी फिल्में भी कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पा रही हैं। इसके अलावा, उन्हें COVID-19 महामारी के दौरान अपना ऑफिस भी बेचना पड़ा था। इस मामले में, फिल्म निर्माता को व्यक्तिगत पहचान बॉन्ड भरने और 5,000 रुपये की नकद जमानत राशि का भुगतान करने के बाद जून 2022 में जमानत पर रिहा कर दिया गया था। राम गोपाल वर्मा सत्या, रंगीला , सरकार और कंपनी जैसी सफल फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
मंगलवार को राम गोपाल वर्मा को सजा सुनाते हुए मजिस्ट्रेट वाईपी पुजारी ने कहा, “आपराधिक प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 428 के तहत सेट-ऑफ का कोई सवाल ही नहीं है क्योंकि आरोपी ने मुकदमे के दौरान हिरासत में कोई अवधि नहीं बिताई है।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
प्रादेशिक3 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
नेशनल2 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
खेल-कूद3 days ago
ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान, संजीव गोयनका ने किया एलान
-
नेशनल3 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा