Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान लखनऊ में CPR जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई

Published

on

Loading

लखनऊ। अचानक हृदयाघात (SCA) से भारत में हर साल लगभग 8-10 लाख लोगों की मृत्यु होती है और यह किसी को भी, कभी भी और कहीं भी हो सकता है। हालाँकि SCA पीड़ितों को आम लोगों द्वारा बचाया जा सकता है, लेकिन ऐसे आपातकालीन स्थितियों से निपटने के बारे में लोगों में कम जागरूकता और ज्ञान के कारण लगभग 95% पीड़ित बच नहीं पाते।

आसपास खड़े लोगों द्वारा जीवन रक्षक उपाय शुरू करने में हर 1 मिनट की देरी से बचने की संभावना 10% कम हो जाती है*। अगर आम लोगों को कार्डियो-पल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) करने के तरीके के बारे में जागरूक किया जाए, तो वे तुरंत इसे शुरू कर सकते हैं और जान बचाने में मदद कर सकते हैं*। CPR एक सरल जीवन रक्षक कौशल है और इसे आसानी से सीखा जा सकता है, जिससे मरीज को चिकित्सा सहायता आने तक कुछ महत्वपूर्ण मिनट अतिरिक्त मिल जाते हैं।

19.12.2024 को, नए अधिकारियों के लिए विशेष फाउंडेशन कोर्स के हिस्से के रूप में भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान, लखनऊ में CPR जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। संजय गांधी पीजीआई के कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आदित्य कपूर ने कार्डियक अरेस्ट पर व्याख्यान दिया और दर्शकों को केवल हाथों से सीपीआर करने की तकनीक का प्रशिक्षण दिया। इसके अलावा, अधिकारियों को निम्नलिखित से परिचित कराया गया:

• *अचानक कार्डियक अरेस्ट को कैसे पहचानें
• सीपीआर की तकनीक पर सुझाव
• ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर (एईडी) या शॉक मशीन नामक जीवन रक्षक उपकरण का उपयोग करने के सुझाव*
*इस अवसर पर श्री शिशिर सोमवंशी, डीन/आईआरआईटीएम और श्री स्वदेश सिंह, वरिष्ठ प्रोफेसर/आईआरआईटीएम भी मौजूद थे और उन्होंने दर्शकों को पूरे मन से भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

दर्शकों ने उत्साहपूर्वक पुतले पर सीपीआर करने का तरीका सीखा और दर्शकों के सवाल-जवाब के साथ कार्यशाला का समापन हुआ। हमें उम्मीद है कि धीरे-धीरे, न केवल लखनऊ शहर, बल्कि पूरा उत्तर प्रदेश सीपीआर के प्रति जागरूक हो जाएगा और हम अधिक से अधिक लोगों की जान बचा पाएंगे। किसी की जान बचाने की शक्ति हम सभी में है। सीपीआर सीखकर, हम उन क्षणों में सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाले बन जाते हैं जब हर सेकंड मायने रखता है। आपातकालीन स्थिति में ज्ञान और सक्रिय दृष्टिकोण के माध्यम से, हम आम लोगों को असाधारण नायकों में बदल सकते हैं।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

शामली मुठभेड़ में घायल हुए STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद, गुरुग्राम के मेदांता में चल रहा था इलाज

Published

on

Loading

गुरुग्राम। उत्तर प्रदेश के शामली में हुई एक मुठभेड़ के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स ने चार कुख्यात अपराधियों को ढेर कर दिया। इस अभियान में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।

इस घटना में मारा गया मुख्य अपराधी अरशद जिसके सिर पर 1 लाख रुपए का इनाम था। अपने तीन साथियों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। यह घटना कानून-व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई। लेकिन एसटीएफ ने इस दौरान एक वीर अधिकारी को खो दिया।

शुरू में उन्‍हें करनाल के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में हालत खराब होने पर गुरुग्राम के मेदांता में रेफर किया गया। बीते 24 घंटे खतरे से बाहर नहीं हुए थे इंस्पेक्टर सुनील कुमार। वह वहां आईसीसीयू में भर्ती थे।

बताया जा रहा है कि एक गोली इंस्‍पेक्‍टर के लिवर को पार करके पीठ में अटक गई थी। इसे निकाला संभव नहीं था, इसलिए इसे छोड़ दिया गया।इंस्‍पेक्‍टर सुनील कुमार ठोकिया एनकाउंटर में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बने थे। शामली में सोमवार देर रात कग्‍गा गैंग के चार बदमाशों के एनकाउंटर में इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी शामिल थे। बदमाश एक कार में सवार थे। घेरे जाने पर उन्‍होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। इसी में सुनील कुमार घायल हुए थे। जवाबी कार्रवाई में STF ने चार बदमाशों को मार गिराया था।

Continue Reading

Trending