Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कोटा-इटावा एक्सप्रेस में सफर कर रही 22 साल की युवती से गैंगरेप, पांच घंटे बनाए रखा बंधक

Published

on

Loading

कोटा। कोटा-इटावा एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रही है एक 22 साल की लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। लड़की के पिता ने यह दावा किया है। उनका कहना है कि उनकी बेटी मध्यप्रदेश के भिंड में अपने मामा के घर से लौट रही थी, इस दौरान कोटा-इटावा एक्सप्रेस ट्रेन में तीन लोगों ने पहले उसका पीछा किया और फिर उसे किडनैप कर लिया। उसे पांच घंटे तक बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार भी किया गया। रविवार को उन्होंने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

लड़की के पिता के मुताबिक यह मामला 12 अक्तूबर को था जब उनकी बेटी को नशीला पदार्थ दिया गया जिससे वह बेहोश हो गई और आरोपियों ने उसे अगवा कर लिया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) इटावा ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने कहा कि शिकायतकर्ता उत्तर प्रदेश के इटावा के लिए भिंड के सोनी रेलवे स्टेशन से कोटा-इटावा एक्सप्रेस में सवार हुई थी। एसपी ने शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन में लड़की का वीडियो बनाना शुरू किया था जिसका उसने विरोध किया और अपना कोच बदल दिया। वह व्यक्ति संदिग्ध लग रहा था, इसलिए उसने उसका फोटो भी खींच लिया। बात यहीं खत्म नहीं हुई। उसने लड़की का अगले कोच तक पीछा किया और किसी तरह उसे बेहोश कर दिया।

अधिकारी ने दी जानकारी

अधिकारी ने बताया कि परिवार की शिकायत के आधार पर स्थानीय बकेवर थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले को आगे की जांच और कार्रवाई के लिए राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को सौंप दिया गया है। पुलिस के अनुसार, एफआईआर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 70 (1) (सामूहिक बलात्कार) के तहत दर्ज की गई है।

 

 

 

Continue Reading

नेशनल

जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री बने उमर अब्दुल्ला, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दिलाई शपथ

Published

on

Loading

जम्मू। जम्मू-कश्मीर को आज नई सरकार मिल गई है। नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की मौजूदगी में सीएम पद की शपथ ली।

नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश के पहले और जम्मू-कश्मीर में दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं। इस मौके पर इंडिया गठबंधन ने शक्ति प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, NCP शरद गुट से सुप्रिया सुले, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, CPI से डी राजा और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

उधर शपथ ग्रहण से पहले नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के बीच मतभेद खुलकर सामने आ गया है। कांग्रेस ने उमर सरकार में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। पार्टी अब उमर अब्दुल्ला सरकार को बाहर से समर्थन देगी। सवाल है कि आखिर कांग्रेस उमर सरकार में क्यों नहीं शामिल हो रही है। अगर कांग्रेस नाराज है तो उसकी नाराजगी किस बात को लेकर है ये आपको बताते हैं।

जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 6 सीटें आई हैं। अब्दुल्ला परिवार मानकर चल रहा था कि इस बार कांग्रेस का जम्मू-कश्मीर में प्रदर्शन अच्छा रहेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। यही वजह है कि एनसी ने कांग्रेस को रिजल्ट के बाद खास तरजीह नहीं दी है।

90 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42, बीजेपी को 29, कांग्रेस को 6, पीडीपी को 3, जेपीसी को 1, सीपीआईएस को 1, AAP को 1, जबकि 7 निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा है।

Continue Reading

Trending