Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

नोटिस मिलने पर भड़के Diljit Dosanjh , कहा- आप शराब बैन कर दो, मैं गाने गाना छोड़ दूंगा

Published

on

Loading

मुंबई। सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ‘दिल-लुमिनाती टूर’ को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। शो में उन्हें देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो रही है। हालांकि इन दिनों वह अपने शोज से ज्यादा लीगल नोटिस को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। दरअसल हैदराबाद में परफॉर्म करने से पहले तेलंगाना सरकार ने उन्हें नोटिस जारी करते हुए हिदायत दी थी कि वो अपने कॉन्सर्ट में शराब, ड्रग्स और हिंसा वाले गाने नहीं गाएं। नोटिस में पटियाला पैग और पंज तारा जैसे कुछ गानों का विशेषतौर पर जिक्र किया गया था। अब इसी फरमान पर दिलजीत दोसांझ ने तीखा हमला बोला है।

दिलजीत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शो ‘दिल लुमिनाटी’ से एक क्लिप शेयर किया है। इसमें वो तंज कसते हुए कह रहे हैं कि ‘एक खुशखबरी है, आज मुझे कोई नोटिस नहीं आया है। यह सुनते ही कॉन्सर्ट में मौजूद फैंस की भीड़ जोर-जोर से हूटिंग करने लगती है। फिर वो कहते हैं कि इससे बड़ी एक और खुशखबरी है कि आज भी मैं कोई गाना शराब पर नहीं गाऊंगा। इसके बाद दिलजीत कहते हैं कि पूछों क्यों नहीं गाऊंगा?’

सिंगर आगे कहते हैं कि ‘इसलिए नहीं गाऊंगा क्योंकि गुजरात ड्राई स्टेट है। मैंने दर्जनों से ज्यादा डिवोशनल गाने गाए हैं। मैंने पिछले 10 दिन में दो डिवोशनल गाने निकाले हैं, एक शिव बाबा पर और एक गुरु नानक बाबा पर। लेकिन इसकी बात कोई नहीं कर रहा। हर बंदा टीवी पर बैठकर पटियाला पैक की बात कर रहा है।’

दिलजीत ने आगे कहा कि ‘बॉलीवुड में दर्जनों और हजारों गाने ऐसे हैं जो शराब पर हैं लेकिन मेरे ज्यादा से ज्यादा दो-चार गाने हैं। आज भी मैं वो गाने नहीं गाऊंगा, कोई टेंशन नहीं है। ये मेरे लिए बहुत आसान है क्योंकि मैं खुद शराब नहीं पीता। लेकिन बॉलीवुड स्टार्स शराब की एडवरटाइजमेंट करते हैं लेकिन दिलजीत दोसांझ नहीं करता। आप मुझे छेड़ो मत। मैं जहां जाता हूं चुपचाप से अपना प्रोगम करता हूं और चला जाता हूं। आप क्यों छेड़ रहे हो मुझे?’

एक्टर-सिंगर ने आगे कहा, ‘चलो ऐसा करते हैं एक आंदोलन शुरू करते हैं। जब इतने लोग इकट्ठा हो जाएं तो आंदोलन शुरू हो सकता है। उन्होंने ये बात उठाई ये अच्छी बात है। अगर भारत के सभी राज्य खुद को ड्राई स्टेट घोषित कर देती हैं तो अगले ही दिन दिलजीत दोसांझ अपनी पूरी लाइफ में गाना नहीं गाएगा। मैं प्रण लेता हूं। हो सकता है ये? ये बहुत बड़ा रेवेन्यू है। कोरोना में सबकुछ बंद हो गया था लेकिन शराब के ठेके बंद नहीं हुए थे जनाब। क्या बातें कर रहे हो आप? आप युवाओं को बेवकूफ नहीं बना सकते।’

उन्होंने आगे कहा कि ‘इससे भी अच्छा एक और ऑफर दूं? जहां-जहां मेरे शो हैं, वहां-वहां सिर्फ एक दिन के लिए ड्राई डे घोषित कर दो… मैं शराब का गाना नहीं गाऊंगा। मैं फिर से बता रहा हूं ये मेरे लिए बहुत ही आसान है। मैं कोई नया कलाकार थोड़ी हूं कि आप बोलोगे कि ये-ये गाने नहीं गा सकता तो मैं सहम जाऊंगा। मैं गाने को घुमा दूंगा, गाना बदल जाएगा। बावजूद इसके मजा उतना ही आएगा।

मनोरंजन

UPAA अवॉर्ड्स-2024: बॉलीवुड समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को किया गया सम्मानित

Published

on

Loading

जब कभी आपको आपके काम के लिए सम्मानित किया जाता है तो ज़िम्मेदारियां और उत्साह और बढ़ जाता है… ऐसे ही युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रसिद्द फिल्म निर्माता नितिन मिश्रा द्वारा 31वें UPAA अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया… इस अवार्ड फंक्शन में कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई… साथ ही अलग अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया…

कार्यक्रम का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, बेबी रानी मौर्य, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी ने किया… उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि और कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल कला का सम्मान करते हैं… बल्कि युवाओं को प्रेरणा भी देते हैं…. इनके साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में अभिनेता राहुल रॉय और अभिनेता रजनीश दुग्गल का भी भव्य स्वागत किया गया… संस्था के संरक्षक और फिल्म निर्माता नितिन मिश्रा ने मेहमानों का स्वागत किया… साथ ही संस्थापक वामिक खान ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए कहा “ऐसे अवॉर्ड कार्यक्रम समाज को एक सकारात्मक संदेश देते हैं और कला के क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं को पथ प्रदर्शित करते हैं… साथ ही संरक्षक नितिन मिश्रा ने मुख्य अतिथि व आए मेहमानों का आभार व्यक्त किया… नितिन मिश्रा एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता हैं और अवॉर्ड समारोह सहित कई कार्यक्रमों के बेहतर आयोजन के लिए जाने जाते हैं… इस अवार्ड शो में फ़िल्मी जगत के साथ शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया… कार्यक्रम के दौरान फिल्मी दुनिया समेत शहर के नामचीन लोग शामिल हुए… जिसमें बतौर विशिष्ट अतिथि जयवीर सिंह (पर्यटन मंत्री), , विनीत सिंह (एमएलसी), डॉ. जी. के. गोस्वामी (एडीजी) और प्रखर मिश्रा ( निर्देशक ,यूपी पर्यटन) फिल्म निर्माता मयूर बारोट शामिल हुए…

इस अवार्ड शो में बॉलीवुड से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियों को सम्मानित किया गया… जिनमें प्रसिद्द फिल्म निर्माता और निर्देशक सुनील दत्त, (इम्पा के अध्यक्ष) व निर्माता-निर्देशक अभय सिन्हा, इंडियन आइडल विजेता वैभव गुप्ता, बॉलीवुड लेखक और निर्देशक राज शांडिल्य, और सारेगामा फेम प्लेबैक सिंगर विनीत कुमार को सम्मानित किया गया… इसके अलावा फिल्म अभिनेताओं में अभिनेता राहुल रॉय, अभिनेता फैज़ान कुरैशी, अभिनेता अनिल रस्तोगी, अभिनेता रजनीश दुग्गल, अभिनेता शरद मल्होत्रा, अभिनेता विक्रम कोचर, अभिनेता संजय गंगनानी, अभिनेता मनीष राय सिंघानिया, अभिनेता रणदीप राय, अभिनेता रोहन गंगोतरा, व अभिनेत्रियों में अभिनेत्री चाहत खन्ना, अभिनेत्री गुरप्रीत कौर, अभिनेत्री निशि, अभिनेत्री शायनी दीक्षित, अभिनेत्री कनक पांडेय, अभिनेत्री नियति सुरेश फतनानी भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे, अभिनेत्री तूलिका बनर्जी, समेत कई हस्तियों को अवार्ड दिया गया… इनके अलावा इमरजेंसी एंड ट्रामा सेण्टर मेदांता के हेड डॉक्टर लोकेन्द्र गुप्ता समेत शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े भी कई लोगो को सम्मानित किया गया…

Continue Reading

Trending