मनोरंजन
नोटिस मिलने पर भड़के Diljit Dosanjh , कहा- आप शराब बैन कर दो, मैं गाने गाना छोड़ दूंगा
मुंबई। सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ‘दिल-लुमिनाती टूर’ को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। शो में उन्हें देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो रही है। हालांकि इन दिनों वह अपने शोज से ज्यादा लीगल नोटिस को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। दरअसल हैदराबाद में परफॉर्म करने से पहले तेलंगाना सरकार ने उन्हें नोटिस जारी करते हुए हिदायत दी थी कि वो अपने कॉन्सर्ट में शराब, ड्रग्स और हिंसा वाले गाने नहीं गाएं। नोटिस में पटियाला पैग और पंज तारा जैसे कुछ गानों का विशेषतौर पर जिक्र किया गया था। अब इसी फरमान पर दिलजीत दोसांझ ने तीखा हमला बोला है।
दिलजीत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शो ‘दिल लुमिनाटी’ से एक क्लिप शेयर किया है। इसमें वो तंज कसते हुए कह रहे हैं कि ‘एक खुशखबरी है, आज मुझे कोई नोटिस नहीं आया है। यह सुनते ही कॉन्सर्ट में मौजूद फैंस की भीड़ जोर-जोर से हूटिंग करने लगती है। फिर वो कहते हैं कि इससे बड़ी एक और खुशखबरी है कि आज भी मैं कोई गाना शराब पर नहीं गाऊंगा। इसके बाद दिलजीत कहते हैं कि पूछों क्यों नहीं गाऊंगा?’
सिंगर आगे कहते हैं कि ‘इसलिए नहीं गाऊंगा क्योंकि गुजरात ड्राई स्टेट है। मैंने दर्जनों से ज्यादा डिवोशनल गाने गाए हैं। मैंने पिछले 10 दिन में दो डिवोशनल गाने निकाले हैं, एक शिव बाबा पर और एक गुरु नानक बाबा पर। लेकिन इसकी बात कोई नहीं कर रहा। हर बंदा टीवी पर बैठकर पटियाला पैक की बात कर रहा है।’
दिलजीत ने आगे कहा कि ‘बॉलीवुड में दर्जनों और हजारों गाने ऐसे हैं जो शराब पर हैं लेकिन मेरे ज्यादा से ज्यादा दो-चार गाने हैं। आज भी मैं वो गाने नहीं गाऊंगा, कोई टेंशन नहीं है। ये मेरे लिए बहुत आसान है क्योंकि मैं खुद शराब नहीं पीता। लेकिन बॉलीवुड स्टार्स शराब की एडवरटाइजमेंट करते हैं लेकिन दिलजीत दोसांझ नहीं करता। आप मुझे छेड़ो मत। मैं जहां जाता हूं चुपचाप से अपना प्रोगम करता हूं और चला जाता हूं। आप क्यों छेड़ रहे हो मुझे?’
एक्टर-सिंगर ने आगे कहा, ‘चलो ऐसा करते हैं एक आंदोलन शुरू करते हैं। जब इतने लोग इकट्ठा हो जाएं तो आंदोलन शुरू हो सकता है। उन्होंने ये बात उठाई ये अच्छी बात है। अगर भारत के सभी राज्य खुद को ड्राई स्टेट घोषित कर देती हैं तो अगले ही दिन दिलजीत दोसांझ अपनी पूरी लाइफ में गाना नहीं गाएगा। मैं प्रण लेता हूं। हो सकता है ये? ये बहुत बड़ा रेवेन्यू है। कोरोना में सबकुछ बंद हो गया था लेकिन शराब के ठेके बंद नहीं हुए थे जनाब। क्या बातें कर रहे हो आप? आप युवाओं को बेवकूफ नहीं बना सकते।’
उन्होंने आगे कहा कि ‘इससे भी अच्छा एक और ऑफर दूं? जहां-जहां मेरे शो हैं, वहां-वहां सिर्फ एक दिन के लिए ड्राई डे घोषित कर दो… मैं शराब का गाना नहीं गाऊंगा। मैं फिर से बता रहा हूं ये मेरे लिए बहुत ही आसान है। मैं कोई नया कलाकार थोड़ी हूं कि आप बोलोगे कि ये-ये गाने नहीं गा सकता तो मैं सहम जाऊंगा। मैं गाने को घुमा दूंगा, गाना बदल जाएगा। बावजूद इसके मजा उतना ही आएगा।
मनोरंजन
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
मुंबई। साउथ सुपरस्टार सूर्या और बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल स्टारर फिल्म कंगुवा ने रिलीज के 2 दिन पूरे कर लिए हैं। 300 करोड़ रुपयों के बड़े बजट से बनी इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी दहाड़ लगाई थी और 24 करोड़ रुपयों से ओपनिंग की थी। लेकिन पहले दिन की दहाड़ दूसरे दिन ही ठंडी पड़ गई। कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर फुस्स रही।
फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन 9 करोड़ पर आ गया। कंगुवा ने अब तक 2 दिनों में कुल 33 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है। लेकिन 300 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म के लिए दूसरा दिन कोई खास नहीं रहा है। अब इस फिल्म को वीकेंड से काफी उम्मीदें हैं।
कंगुवा’ की कहानी
फिल्म की कहानी दो कालखंडों साल 1070 और साल 2024 में बंटी हुई है। एक तरफ गुजरे वक्त में पेरूमाची कबीले का युवराज कंगुवा (सूर्या) अपने दुश्मन के बेटे पूर्वा की जान बचाता है। हालांकि वह उसका दुश्मन है। कंगुवा, पूर्वा की मां को दिया उस बच्चे की रक्षा करने का वचन निभाने की पूरी कोशिश करता है। वहीं मौजूदा वक्त में फ्रांसिस (सूर्या) कल्कि वाले प्रभास की ही तरह नजर आ रहा है।
-
नेशनल3 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
सीएम योगी की पहल पर आयोग का फैसला, एक ही दिन होगी पीसीएस (प्रा.) परीक्षा
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
मनोरंजन2 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म