Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

सुबह उठते ही न देखें ये चीजें, पूरा दिन होगा ख़राब

Published

on

spritual news

Loading

नई दिल्ली। अगर आप भी चाहते हैं आपका पूरा दिन शुभ हो और आप चिंता-तनाव से मुक्त रहें तो सुबह उठने के बाद 1 घड़ी यानी (24 मिनट) तक कुछ ऐसी चीजें हैं जो नहीं देखनी चाहिए, वर्ना आपके बने बनाए काम बिगड़ने शुरू हो जाएंगे। बेवजह किसी से झगड़ा होगा या फिर धन की हानि होगी। आइये आज हम आपको बताते हैं कि वो कौन सी अशुभ चीजें हैं जो हमें सुबह उठने के बाद नहीं देखनी चाहिए।

यह भी पढ़ें

2023 में इन राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, देखें क्या आप भी हैं?

पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता के घर फटा देसी बम, तीन की मौत

आईना न देखें

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार सुबह उठने के बाद सबसे पहले आईना देखना अशुभ माना गया है। इसीलिए वास्तु के अनुसार भी बेडरूम में आईना लगाने के लिए मना किया जाता है। सुबह आईना देखने से विचारों में नकारात्मकता बढ़ सकती है। अगर पलंग के सामने आईना लगा रखा है तो सोने से पहले उस पर परदा डाल देना चाहिए।

छाया देखने से बचें

सुबह उठकर छाया देखने से भी बचना चाहिए। दरअसल, खुद की या दूसरों की छाया देखने पर दुर्भाग्य बना रहता है। छाया देखने से तनाव, डर और कपन्फ्यूजन बढ़ता है। जिससे कामकाज बिगड़ते हैं। इसलिए ऐसा नहीं करना चाहिए।

जानवरों और उनके फोटो

सुबह उठकर जानवर और उनके फोटो भी नहीं देखने चाहिए। ऐसा करने से दिनभर विवाद और टेंशन बना रहता है।

सुबह उठने के बाद देखें शुभ चीजें

सबेरे उठने के बाद शुभ चीजें देखनी चाहिए। जैसे सुबह उठने के बाद सबसे पहले अपनी हथेलियां देखें। देवी-देवताओं की फोटो या सुंदर सकारात्मक फोटो देखनी चाहिए।

spritual news, spritual news latest, Do not see these things wake up in the morning,

डिसक्लेमर: उपरोक्त जानकारी के पूर्णतया सत्य होने का हमारा दावा नहीं है, संबंधित विशेषज्ञों से अवश्य सलाह लें.

Continue Reading

आध्यात्म

मौनी अमावस्या स्नान के पहले नव्य प्रकाश व्यवस्था से जगमग हुई कुम्भ नगरी प्रयागराज

Published

on

Loading

महाकुम्भ नगर। त्रिवेणी के तट पर आस्था का जन समागम है। महाकुम्भ के इस आयोजन को दिव्य ,भव्य और नव्य स्वरूप देने के लिए इससे जुड़े शहर के उन मार्गों और चौराहों को भी आकर्षक स्वरूप दिया गया है जहां से होकर पर्यटक और श्रद्धालु महा कुम्भ पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में अब सड़क किनारे के वृक्षों को रोशनी के माध्यम से नया स्वरूप दिया गया है।

मौनी से पहले शहर की प्रकाश व्यवस्था को दिया गया नया लुक

प्रयागराज महा कुम्भ आ रहे आगंतुकों के स्वागत के लिए की कुम्भ नगरी की सड़कों को सजाया गया, शहर के चौराहे सुसज्जित किए गए और बारी है सड़क के दोनों तरह मौजूद हरे भरे वृक्षों को नया लुक देने की । नगर निगम प्रयागराज ने इस संकल्प को धरती पर उतारा है। नगर निगम के मुख्य अभियंता ( विद्युत ) संजय कटियार बताते हैं कि शहर में सड़क किनारे लगे वृक्षों का नया लुक देने के यूपी में पहली बार नियॉन और थीमेटिक लाइट के संयोजित वाली प्रकाश व्यवस्था लागू की गई है। इस नई व्यवस्था में शहर के महत्वपूर्ण मार्गों के 260 वृक्षों के तनों, शाखाओं और पत्तियों में अलग अलग थीम की रोशनी लगाई गई है। इनमें नियॉन और स्पाइरल लाइट्स को इस तरह संयोजित किया गया है जिसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है कैसे रात के अंधेरे में पूरा वृक्ष आलोकित हो गया है। शहर से गुजरकर महा कुम्भ जाने वक्ष पर्यटक और श्रद्धालु इस भव्य प्रकाश व्यवस्था का अवलोकन कर सकेंगे।

शहर के 8 पार्कों में भी लगाए म्यूरल्स

सड़कों और चौराहों के अलावा शहर के अंदर के छोटे बड़े पार्कों में भी पहली बार उन्हें सजाने के लिए नए ढंग से संवारा गया है। नगर निगम के चीफ इंजीनियर ( विद्युत) संजय कटियार का कहना है कि शहर के चयनित आठ पार्कों में पहली बार कांच और रोशनी के संयोजन से म्यूरल्स बनाए गए हैं जो वहां से गुजरने वालों का ध्यान खींच रहे हैं। 12 तरह के म्यूरल्स इन पार्कों में लगाए गए हैं जो बच्चों के लिए खास तौर पर आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। इसके पूर्व शहर शहर की 23 प्रमुख सड़कों , आरओबी , और फ्लाईओवर्स पर स्ट्रीट लाइट और पोल पर अलग-अलग थीम पर आधारित रंग-बिरंगे डिजाइन वाले मोटिव्स लगाए गए थे ।

Continue Reading

Trending