Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

खंडवा: कार-डंपर की टक्कर में पांच युवकों की मौत, पुनासा के पास हुई दुर्घटना

Published

on

Horrific road accident in Rae Bareli

Loading

खंडवा। मप्र के खंडवा जिले में शुक्रवार 18 अगस्त को एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है। यहां कार और ट्रक की टक्कर में पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना पुनासा के पास सनावद मार्ग पर दौलतपुर फाटे के पास रात करीब दो बजे हुई।

मरने वाले पांचों युवक कसरावद तहसील के रहने वाले हैं। सभी व्यवसायिक काम के सिलसिले में गुरुवार को पुनासा आए थे। रात में लौटते समय यह हादसा हो गया। घटना में कार के परखच्चे उड़ गए जिससे शवों को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुनासा चौकी अंतर्गत दौलतपुरा फाटे पर कार क्रमांक एमपी 09 डब्लू जी 0293 सामने से आ रहे डंपर से टकरा गई। कार में पांच युवक सवार थे।

इनकी हुई मौत

कार सवारों में भारत (40) पुत्र चिंताराम निवासी काकरिया थाना कसरावद, अलकेश (36) पुत्र तुलसीराम निवासी दोंगांवा थाना कसरावद, मनीष (26) पुत्र ताराचंद वर्मा निवासी दोंगांवा थाना, पुखराज (36) पुत्र चरणदास नामदेव निवासी दोंगावा और आदित्य (23) पुत्र अमित शर्मा निवासी राम मंदिर चौक कसरावद की मौके पर ही मौत हो गई है।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

दुर्घटना की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है पुलिस और ग्रामीणों की मदद से शवों को रात में पुनासा अस्पताल भेजा गया। शुक्रवार सुबह युवकों के परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कर शवों को कसरावद रवाना कर दिया गया है। पुनासा पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

प्रादेशिक

राहुल गांधी को समझ जाना चाहिए कि उनका नंबर 2029 में भी नहीं है: नायब सिंह सैनी

Published

on

Loading

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना आधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बुरी तरह से फेडअप हो चुकी है और कांग्रेस को लगने लगा है कि 2029 में भी हमारा नंबर नहीं है। चाहे संविधान के अपमान की बात हो या भीमराव अंबेडकर, लोकतंत्र के अपमान की बात हो। कोई भी विषय कांग्रेस ने नहीं छोड़ा जिसमें संवैधानिक संस्थाओं का अपमान नहीं किया हो। कांग्रेस ये चाहती है कि हम ही सबकुछ हैं। राहुल गांधी तो आज भी उस दुनिया में हैं कि वो ही प्रधानमंत्री हैं लेकिन अब उनका नंबर 2029 में भी नहीं है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती कि देश का विकास हो क्योंकि वे ज्यादातर समय सत्ता में रहे हैं। जब से पीएम मोदी ने सत्ता संभाली है, वह देश को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने हमला बोलते हुए आगे कहा कि हर बात का विरोध करना कांग्रेस के डीएनए में है. उन्हें अब समझ आ गया है कि वे 2029 में भी नहीं आने वाले हैं।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर ट्वीट को लेकर सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, ”खरगे साहब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. कांग्रेस को देश के लोगों ने नकार दिया है. इनके पास ट्वीट करने के अलावा कुछ रहा नहीं है. ‘वन नेशन और वन इलेक्शन’ से देश को भी लाभ होगा और विकास की गति भी तेज होगी.”

उन्होंने आगे कहा, ”जिस गति से 2014 से लेकर नरेंद्र मोदी नॉनस्टॉप देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस ने आज तक इस प्रकार से देश को आगे ले जाने का काम नहीं किया, उन्होंने बहुत ही धीमी गति से देश को आगे बढ़ाने का काम किया, लेकिन नरेंद्र मोदी जी तेज गति से देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इसे हर कोई महसूस भी कर रहा है। आज देश भी देख रहा है कि तेज गति से हर क्षेत्र में देश आगे बढ़ रहा है।

Continue Reading

Trending