Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

दूसरे हफ्ते में ‘गदर 2’ की रिकॉर्ड कमाई, बनी सबसे ज्यादा कमाई वाली हिंदी फिल्म

Published

on

Gadar 2 became a storm at the box office

Loading

मुंबई। रिलीज के दूसरे हफ्ते में निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कारोबार किया है। अब ये लगने लगा है कि ये फिल्म सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन सकती है।

फिल्म ने न सिर्फ शाहरुख खान की ‘पठान’ से ज्यादा कारोबार किया है बल्कि दूसरे हफ्ते की कमाई में इसने आमिर खान की ‘दंगल’, ‘द कश्मीर फाइल्स’, आमिर खान की एक और फिल्म ‘पीके’ और रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ को भी पीछे छोड़ दिया है। रिलीज के 14वें दिन फिल्म ‘गदर 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहली बार 10 करोड़ रुपये से नीचे आया है।

दूसरे हफ्ते में रिकॉर्ड कमाई

सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और मनीष वाधवा अभिनीत फिल्म ‘गदर 2’ का रिलीज के 14वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन शुरुआती रुझानों के अनुसार करीब 8.20 करोड़ रुपये रहा है। इसे मिलाकर फिल्म ने दूसरे हफ्ते में 134.70 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

ये किसी हिंदी फिल्म की दूसरे हफ्ते में की गई सबसे अधिक कमाई है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 284.63 करोड़ रुपये कमाए थे। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘गदर 2’ की कुल नेट कमाई अब 418.90 करोड़ रुपये हो गई हैं।

इन फिल्मों को धकेला पीछे

हिंदी फिल्मों में ‘गदर 2’ की दूसरे हफ्ते में कमाई देश के सिनेमा इतिहास में हुई अब तक की सबसे ज्यादा कमाई है। इससे पहले आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ने दूसरे हफ्ते में सबसे ज्यादा 115.96 करोड़ रुपये कमाए थे।

इसके बाद फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का नंबर है जिसने दूसरे हफ्ते में 108.97 करोड़ रुपये कमाए थे। इस सूची में तीसरा स्थान अब तक आमिर खान की ही फिल्म ‘पीके’ का रहा है जिसने रिलीज के दूसरे हफ्ते में 95.78 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

मनोरंजन

फिल्म निर्माता और निर्देशक राम गोपाल वर्मा को 3 महीने की सजा, जानिए क्या है पूरा मामला

Published

on

Loading

मुंबई। फिल्म निर्माता और निर्देशक राम गोपाल वर्मा को सात साल पुराने एक मामले में दोषी ठहराया गया है और 3 महीने जेल की सजा सुनाई गई है। मुंबई की अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राम गोपाल वर्मा को 3 महीने के कारावास की सजा सुनाई है। सुनवाई के दौरान हाजिर न होने की वजह से चेक बाउंस केस में कोर्ट ने रामगोपाल वर्मा के खिलाफ नॉन वारेंट इश्यू किया है। कोर्ट का ये फैसला उनके नए प्रोजेक्ट ‘सिंडिकेट’ की घोषणा के पहले आया है।

7 साल पुराने मामले में राम गोपाल वर्मा को सजा

राम गोपाल वर्मा मंगलवार को लगभग सात साल पुराने केस में सुनवाई के दौरान कोर्ट में हाजिर नहीं थे। कोर्ट ने सेक्शन 138 के तहत राम गोपाल वर्मा को आरोपी माना और इस मामले में शिकायतकर्ता को राम गोपाल की तरफ से 3.72 लाख मुआवजा देने का भी निर्देश दिया है।

राम गोपाल वर्मा की सफल फिल्में

2018 में फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा की कंपनी के खिलाफ मामला दायर किया गया था। राम गोपाल वर्मा कुछ सालों से वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं, क्योंकि उनकी फिल्में भी कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पा रही हैं। इसके अलावा, उन्हें COVID-19 महामारी के दौरान अपना ऑफिस भी बेचना पड़ा था। इस मामले में, फिल्म निर्माता को व्यक्तिगत पहचान बॉन्ड भरने और 5,000 रुपये की नकद जमानत राशि का भुगतान करने के बाद जून 2022 में जमानत पर रिहा कर दिया गया था। राम गोपाल वर्मा सत्या, रंगीला , सरकार और कंपनी जैसी सफल फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

मंगलवार को राम गोपाल वर्मा को सजा सुनाते हुए मजिस्ट्रेट वाईपी पुजारी ने कहा, “आपराधिक प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 428 के तहत सेट-ऑफ का कोई सवाल ही नहीं है क्योंकि आरोपी ने मुकदमे के दौरान हिरासत में कोई अवधि नहीं बिताई है।

Continue Reading

Trending