खेल-कूद
World Cup: लगातार 10वीं जीत के साथ भारत की फाइनल में एंट्री, न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया
मुंबई। भारत ने वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया है। 398 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 327 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड की ओर से डेरल मिचेल ने शानदार 134 रन बनाए। वहीं वर्ल्ड कप में अपनी गेंदों से कमाल दिखा रहे मोहम्मद शामी का जादू आज फिर चला। उन्होंने 57 रन देकर 7 कीवी बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेजा।
इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शानदार शतकों की बदौलत न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 ओवरों में 397 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। विराट कोहली ने 113 गेंदों पर 117 रनों की शानदार पारी खेली वहीं श्रेयस अय्यर ने 70 गेंदों पर तूफानी अंदाज में 105 रन बनाए। केएल राहुल ने 20 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा (47), शुभमन गिल (79 रिटायर्ड हर्ट) ने शुरुआती 8.2 ओवर्स में 71 रन जोड़ दिए। शुभमन गिल भी अच्छे टच में लग रहे थे, लेकिन वो रिटायर्ड हर्ट हो गए।
विराट ने तोड़ा सचिन का रिकार्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में सचिन के सबसे ज्यादा शतकों के रिकार्ड को तोड़ दिया है। सचिन ने 49 शतक लगाए हैं। कोहली ने 279वीं पारी में अपने 50 वनडे शतक पूरे किए हैं। बात करें इंटरनेशनल क्रिकेट की तो यह उनका 80वां इंटरनेशनल शतक हैं।
विराट कोहली ने 279 पारियों में 50 वनडे शतक लगाए हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने वनडे करियर में 452 पारियां खेलते हुए 49 शतक लगाए थे। इनके अलावा रोहित शर्मा 31 शतक के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है और रिकी पोंटिंग ने अपने वनडे करियर में 30 शतक लगाए थे। वहीं, श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने वनडे में 28 शतक लगाए हैं। विराट कोहली ने ये एतिहासिक शतक 106 गेंदों पर पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का जड़ा।
कोहली ने इस पारी के दौरान एक बेहद खास रिकॉर्ड बनाया। कोहली अब वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। कोहली ने 80 रन बनाते ही सचिन का रिकॉर्ड यह तोड़ दिया। सचिन ने 2003 के वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे. कोहली वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. कोहली ने इस मामले में भी सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 2003 के सीजन में 7 मौकों पर 50 या उससे ज्यादा का स्कोर किया था।
खेल-कूद
भारत और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा टी-20 सीरीज का पहला मैच, यहां देंखे लाइव स्ट्रीमिंग
कोलकाता। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 आज यानी 22 जनवरी, बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत आज से होगी. इस सीरीज में एक बार फिर सूर्यकुमार यादव भारत की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. वहीं जोस बटलर इंग्लैंड के कप्तान के रूप में देखेंगे. दोनों टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है. तो आइए जानते हैं कि आप इस मुकाबले को कब कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे.
कहां देखे लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 को डिजनी प्लस हॉटस्टार एप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा
कहां होगा मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में खेला जाएगा.
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल.
टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम
बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, जैकब बेथल, लियाम लिविंगस्टोन, जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट, आदिल रशीद, ब्रायडन कार्स, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, रेहान अहमद, साकिब महमूद.
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
प्रादेशिक3 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
नेशनल2 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
खेल-कूद3 days ago
ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान, संजीव गोयनका ने किया एलान
-
नेशनल3 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा