Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

दिवाली में बंधकों के लिए उम्मीद का दीप जलाएं: इस्राइल के राजदूत की भारतीयों से अपील

Published

on

Israel Ambassador appeal to Indians

Loading

नई दिल्ली इस्राइल और हमास के युद्ध को एक महीने से ज्यादा हो चुके हैं। हमास ने एक महीने से 240 लोगों को अपनी कैद में रखा है। उसकी तरफ से दो इस्राइलियों समेत चार बंधकों को ही छोड़ा गया है। हमास की तरफ से अब तक इस्राइल से बंधक बनाए गए अन्य लोगों को रिहा नहीं किया गया है। इस बीच इस्राइली राजदूत ने भारत से अपील की है कि यहां दिवाली पर लोग इस्राइली बंधकों के लिए एक उम्मीद का दीया जरूर जलाएं।

एक्स पर अपने पोस्ट में भारत में इस्राइल के राजदूत नाओर गिलॉन ने कहा, “भगवान राम के लौटने के उपलक्ष्य को याद करते हुए दीया जलाकर दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। इस मौके पर हमारे करीबियों के लौटने की उम्मीद में भी एक दीया जलाया जाए।” गिलोन ने कहा कि हमारे 240 करीबी एक महीने से हमास आतंकियों के पास बंधक हैं। इस दिवाली हम आपको हमसे प्यार करने वालों के लौटने की उम्मीद में एक दीया जलाने की अपील करते हैं।

गौरतलब है कि हमास की ओर से इस्राइल पर सात अक्तूबर को हमला बोला गया था। इस हमले में जहां 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, वहीं कई हजार घायल हैं। इसके साथ ही हमास ने कई इस्राइली और विदेशियों को बंधक बना लिया था। कतर की ओर से मध्यस्थता के बाद हमास ने इनमें से चार बंधकों को छोड़ा है। इनमें दो अमेरिकी और दो इस्राइली नागरिक शामिल हैं।

इस्राइल की तरफ से गाजा पट्टी पर जारी हमलों के मद्देनजर हमास ने अब तक और बंधकों को रिहा नहीं किया है। दोनों पक्षों में लगातार बिगड़ते हालात के बीच गाजा में अब तक 10 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है। मृतकों में 4000 से ज्यादा बच्चे शामिल हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

लेबनान में हिजबुल्लाह के टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या

Published

on

Loading

हिजबुल्लाह के एक टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या कर दी गई है। हमादी की हत्या लेबनान के पश्चिमी बेका क्षेत्र में की गई है। दो वाहनों पर आए बंदूकधारियों ने शेख मोहम्मद हमादी पर उस समय गोलियां चलाईं, जब वह अपने घर के बाहर खड़ा था। इस हमले में हमादी को कई गोलियां लगी थीं।

स्थानीय प्रशासन कर रहा है जांच

घायल हालत में हमादी को तुरंत ही पास के शहर सोहमोर के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अज्ञात हमलावर गोलीबारी के बाद फरार हो गए, स्थानीय प्रशासन घटना की जांच कर रहा है। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कुछ रिपोर्ट्स में इस हत्या के पीछे इजरायल का हाथ बताया जा रहा है तो कोई इसे पारिवारिक झगड़े से जोड़कर देख रहा है।

एफबीआई को थी हमादी की तलाश

शेख हमादी की हत्या के बाद लेबनानी सेना इलाके की घेराबंदी कर दी है। हमलावरों की तलाश में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हमादी की हत्या ऐसे समय हुई है जब इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम चल रहा है। एफबीआई को भी हमादी की तलाश थी। वह 1985 में वेस्ट जर्मन प्लेन को हाइजैक करने के मामले में वॉन्टेड था।

Continue Reading

Trending