Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: छात्रा से गैंगरेप मामले में बड़ा एक्शन, चौकी इंचार्ज सस्पेंड; तीन को नोटिस

Published

on

Loading

लखनऊ। लखनऊ के गोमतीनगर के विभूतिखंड में एक छात्रा से गैंगरेप (Gangrape) मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। DCP प्राची सिंह ने 4 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है। हुसड़िया चौकी इंचार्ज हुसैन अब्बास को सस्पेंड किया है।

यह भी पढ़ें

लखनऊ के आश्रम में साध्वी के साथ गैंग रेप, FIR दर्ज; आरोपी फरार

मशहूर जादूगर ओपी शर्मा का निधन, किडनी की बीमारी से थे पीड़ित

इसके साथ ही थाना प्रभारी विभूतिखंड, गोमतीनगर और सुशांत गोल्फ सिटी को नोटिस जारी किया गया है। घटना की जानकारी के बावजूद लापरवाही बरतने और सीनियर अधिकारियों से घटना को छुपाने के लिए जवाब मांगा है।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार लखनऊ के गोमतीनगर के विभूतिखंड में एक छात्रा ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी। कठौता झील इलाके में बीते शनिवार रात ऑटो सवार दो बदमाशों ने उसको अगवा कर लिया। वे उसे सुशांत गोल्फ सिटी के प्लासियो मॉल के पीछे झाड़ियों में लेकर गए। वहां दोनों ने Gangrape किया। उसके बाद रात को ही उसे गोमतीनगर के हुसड़िया चौराहे पर बदहवासी की हालत में फेंककर भाग निकले।

किसी तरह घर पहुंची पीड़िता ने परिवार वालों को पूरी बात बताई। घरवाले बेटी को लेकर शनिवार देर रात से रविवार दोपहर तक 3 थानों के चक्कर लगाते रहे मगर पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। रविवार देर शाम को मामला सोशल मीडिया में आने के बाद विभूतिखंड थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।

कोचिंग पढ़ाकर ऑटो से घर लौट रही थी

18 साल की छात्रा ने बताया,”मैं लखनऊ के हुसैनगंज इलाके की रहने वाली हूं। मैं कठौता चौराहे के पास रोज ट्यूशन पढ़ाने जाती हूं। शनिवार शाम 4.30 बजे भी मैं ट्यूशन पढ़ाने के लिए गई थी। वहां से करीब दो घंटे बाद वापस आने के लिए चौराहे से मैंने ऑटो लिया। उसमें ड्राइवर और एक अन्य युवक बैठा था। मैं ऑटो में बैठे युवक को सवारी समझकर बैठ गई।”

छात्रा ने बताया,”हुसड़िया चौराहे के पास पहुंचते ही ड्राइवर ने ऑटो को शहीद पथ पर चढ़ा लिया। इस पर मैंने ड्राइवर को गलत दिशा में जाने के लिए टोका। इस पर ड्राइवर ने सवारी लेने की बात कही और आगे निकल गया। थोड़ी दूर चलने के बाद मुझे कुछ संदेह हुआ, तो मैंने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर पहली बार दोनों ने मुझे डांटा। मगर, मैं चुप नहीं हुई। तो दूसरी बार शोर मचाने पर उन्होंने मेरे सिर पर किसी सामान से हमला कर दिया। इससे मैं बेहोश हो गई।”

प्लासियो माल के पास झाड़ियों में दिया वारदात को अंजाम

पीड़िता ने बताया,”दोनों युवक मुझे ऑटो से सुशांत गोल्फ सिटी के प्लासियो मॉल के पीछे की झाड़ियों में लेकर गए। वहां दोनों ने मेरे साथ रेप किया। करीब 3 घंटे तक दोनों ने मुझे अपने कब्जे में रखा। इसके बाद देर रात को ऑटो से लेकर हुसड़िया चौराहे के पास पहुंचे। वहां सुनसान जगह देखकर ऑटो से नीचे फेंककर भाग निकले।”

उसने बताया,”होश में आने के बाद मैंने अपने घरवालों को कॉल किया। इसके बाद मैं किसी तरह से घर पहुंची। घरवाले मुझे लेकर हुसड़िया चौराहे पर बने पुलिस बूथ लेकर गए लेकिन किसी ने मेरी कोई मदद नहीं की।”

18 घंटे तक टरकाती रही 3 थानों की पुलिस

छात्रा ने बताया, ”शनिवार शाम को मेरे साथ वारदात हुई। इसकी शिकायत लेकर मैं गोमतीनगर थाने पहुंची। वहां मुझसे बोला गया कि मामला विभूति खंड थाना क्षेत्र का है। इसलिए वहां जाए। जब विभूतिखंड थाने पहुंची, तो बताया गया कि यह मामला सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र का है।”

उसने बताया,”मेरे घरवाले शनिवार से लेकर करीब 18 घंटे तक तीन थानों का चक्कर लगाते रहे। मामला जब सोशल मीडिया और मीडिया में आया। तब विभूतिखंड थाना क्षेत्र में मेरी तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।”

इस मामले में विभूतिखंड थाने के इंस्पेक्टर राम सिंह का कहना है कि छात्रा की तहरीर पर FIR दर्ज कर ली गई है। दोनों आरोपियों की शिनाख्त कर ली गई है। युवकों की पहचान आकाश और इमरान के रूप में हुई है।

DCP ने अस्पताल पहुंचकर जाना छात्रा का हाल

DCP ईस्ट लखनऊ प्राची सिंह छात्रा का हाल जानने के लिए झलकारी बाई अस्पताल पहुंची। उन्होंने बताया कि पीड़िता से मेरी मुलाकात हो गई है। झलकारी बाई अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। इस मामले में एफआइआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगा दी गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Gangrape, Gangrape in lucknow, Gangrape in lucknow news, Gangrape in lucknow latest news,

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज महाकुम्भ में आस्था और आधुनिकता का अनोखा संगम, पहली बार आगंतुक ले सकेंगे डोम सिटी का आनंद

Published

on

Loading

महाकुम्भ नगर  से त्रिवेणी के तट पर आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ को दिव्य भव्य और नव्य स्वरूप प्रदान करने का योगी सरकार का संकल्प है। इसे मूर्त रूप देने के लिए पर्यटन विभाग भी निजी संस्थाओं के साथ मिलकर नए प्रतिमान बना रहा है। महाकुम्भ नगर के अरैल क्षेत्र में तैयार हो रही डोम सिटी इसी की एक झलक देता है।

आस्था और आधुनिकता का अद्भुत मेल

संगम की रेती पर महाकुम्भ की शुरुआत के पूर्व ही आस्था और अध्यात्म की दुनिया आकार लेने लगी है। इस आयोजन के साक्षी बनने जा रहे करोड़ों पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए कुम्भ क्षेत्र आधुनिकता का एक ऐसा भव्य शहर तैयार हो रहा है जिसे देखकर हर किसी की आँखें चौंधिया जाए। आधुनिकता, भव्यता और अध्यात्म का यह अद्भुत मेल है डोम सिटी जिसे पर्यटन विभाग के सहयोग से एक निजी कंपनी ईवो लाइफ स्पेस प्रा. लि. तैयार कर रही है। कंपनी के निदेशक अमित जौहरी का कहना है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पर्यटन के नए कीर्तिमान स्थापित किए है। इसी श्रृंखला में उनकी यह कल्पना त्रिवेणी की रेत पर साकार हो रही है जिसके लिए पर्यटन विभाग की तरफ से सवा तीन हेक्टेयर जमीन उन्हें मिली है जिसमें देश की पहली डोम सिटी तैयार हो रही है।

महाकुम्भ में हिल स्टेशन का फील कराएगी डोम सिटी

यह पहला मौका होगा जब महाकुंभ में किसी स्थान पर स्टे करने के समय पर्यटक या श्रद्धालु किसी हिल स्टेशन की अनुभूति का अहसास कर सकेंगे। इस अनुभव का साक्षी बनने के लिए 51 करोड़ की लागत से तैयार हो रही है डोम सिटी। डोम सिटी बना रही ईवो लाइफ के डायरेक्टर अमित जौहरी के मुताबिक 15 से 18 फीट की ऊंचाई पर डोम सिटी बनाई जा रही है, जिसमें 32×32 के कुल 44 डोम बन रहे हैं। इसमें 360 डिग्री पोली कार्बन शीट के डोम हैं। ये पूरी तरह बुलेट प्रूफ और फायर प्रूफ हैं। पर्यटक इसमें अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ 24 घंटे रहकर कुम्भ का नजारा देख सकते हैं। इसका अनुभव किसी हिल स्टेशन से महाकुम्भ का अवलोकन करने जैसा है।

डोम के साथ लग्जरी कॉटेज का भी मिलेगा लुत्फ

इस पूरी डोम सिटी में 176 कॉटेज भी बनाए जा रहे हैं जहां ठहरने की सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी। 16×16 की हर एक कॉटेज में एसी, गीजर और सात्विक आहार की व्यवस्था होगी। कॉटेज का किराया स्नान पर्व के दिन 81 हजार और सामान्य दिनों में 41 हजार होगा। इसी तरह डोम का किराया स्नान पर्व के दिन 1लाख 10 हजार और सामान्य दिनों के लिए 81 हजार रखा गया है। डोम की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। कॉटेज के वातावरण को आध्यात्मिक बनाने के लिए यहां धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन की प्रस्तुतियों की भी व्यवस्था होगी। नव्यता का यह प्रयास महाकुम्भ में भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पर्यटन की सुविधाओं का एक कीर्तिमान बनाने की तरफ ले जाएगी। कंपनी के निदेशक अमित जौहरी का कहना कि 23 दिसंबर को महाकुम्भ की तैयारियों का निरीक्षण करने आ रहे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ टेंट सिटी के निरीक्षण के समय डोम सिटी का भी निरीक्षण कर सकते हैं।

Continue Reading

Trending