खेल-कूद
इस भारतीय खिलाड़ी ने लियोनल मेसी की बराबरी, अब क्रिस्टीयानो रोनाल्डो को नहीं छोड़ेंगे
हीरो इंटरकोंटिनेंटल कप फाइनल 2018 भारतीय फुटबॉल टीम ने जीत लिया। भारत और केन्या के बीच खेले गए हीरो इंटरकोंटिनेंटल कप फाइनल में भारतीय कप्तान सुनील छेत्री (33 वर्ष) ने एक ऐसा काम किया जिसकी वजह से भारतीयों का सिर गर्व से उठ गया।
अपने इस काम से वो अर्जेटीना के महान खिलाड़ी लियोनल मेसी के बराबरी पर खड़े हो गए है। और दुनिया के महान खिलाड़ी पुर्तगाल के क्रिस्टीयानो रोनाल्डो को भी चुनौती देने जा रहे हैं। वैसे सुनील छेत्री और क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के बीच अंतर बड़ा है।
मुंबई एरीना में रविवार को हीरो इंटरकोंटिनेंटल कप फाइनल 2018 में कप्तान सुनील छेत्री (33 वर्ष) ने जैसे ही दूसरा गोल किया वैसे ही उन्होंपे अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल में अपने देश के लिए सर्वाधिक गोल करने के मामले में अर्जेटीना के महान खिलाड़ी लियोनल मेसी की बराबरी कर ली। अब उनकी चुनौती रहेगी पुर्तगाल के क्रिस्टीयानो रोनाल्डो को। क्रिस्टीयानो रोनाल्डो (81 गोल, 150 मैच) अभी भी पहले नंबर पर बने हुए हैं।
सुनील छेत्री और लियोनल मेसी ने अपने देश के लिए कुल 64 गोल किए हैं। सुनील छेत्री चेल्सी और आईबरी कोस्ट के पूर्व खिलाड़ी दिदिर ड्रोग्बा (65 गोल, 104 मैच) से एक गोल पीछे हैं।
सुनील छेत्री ने पूरे टूर्नामेंट में आठ गोल किए। पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया के बाद मैचों का शतक लगाने वाले सुनील छेत्री दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के लेने की घोषणा की है। वह पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी-20 श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के कोच के रूप में नजर आएंगे। वेड ने कहा कि मुझे पता था कि टी-20 विश्वकप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मेरा समय समाप्त होने वाला है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास और कोचिंग की भूमिका के संबंध में पिछले छह महीनों से मेरी जॉर्ज (बेली) और एंडर्यू (मक्डॉनल्ड) से चर्चा हो रही थी। पिछले कुछ वर्षों से मैं कोचिंग के बारे में सोच रहा था और मैं इस नई भूमिका के लिए काफी उत्सुक और आभारी भी हूं।
वेड ने इससे पहले मार्च में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। जून में हुए टी-20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे और इसके बाद सितंबर में इंग्लैंड दौरे पर वेड को ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह नहीं मिली। वेड बीबीएल और अन्य फ्रैंचाइजी टी-20 टूर्नामेंट खेलते रहेंगे। वह बीबीएल में होबार्ट हरिकेंस का हिस्सा हैं। वह पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में आंद्रे बोरोवेक की अगवाई वाले कोचिंग दल का हिस्सा होंगे।
अनौपचारिक रूप से वह एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान भी ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग दल से जुड़े रहेंगे। वहीं एंडर्यू मक्डॉनल्ड की अगुवाई वाला कोचिंग दल भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला की तैयारी करेगा। वेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2011 से 2024 के बीच कुल 36 टेस्ट, 97 एकदिवसीय और 92 टी-20 मैच खेले। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ऑस्ट्रेलिया की टी-20 विश्वकप जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। सेमीफाइनल में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 17 गेंदों पर 41 रन बनाए थे।
-
आध्यात्म20 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म20 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी ने किए श्रीरामलला के दर्शन
-
मनोरंजन17 hours ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में