नेशनल
राहुल ने संसद के महत्वपूर्ण वक्त को बलि चढ़ा दिया : अमित शाह
लखनऊ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के कौशांबी से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। शाह ने कहा कि आजादी के बाद इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि संसद का बजट सत्र बिना चर्चा के समाप्त हो गया। विपक्ष ने राहुल गांधी के लिए बजट सत्र को चलने नहीं दिया। राहुल ने विदेश में जाकर भारत का अपमान किया। देश की जनता देखती भी है, और समझती भी है। एक बार फिर मोदी की सरकार 300 पार बनेगी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र नहीं, कांग्रेस और विपक्ष का परिवारवाद खतरे में है। आपने इस देश के लोकतंत्र को जातिवाद और परिवारवाद में जकड़कर रखा। मोदी ने परिवारवादी पार्टियों को हराया।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ कौशांबी महोत्सव-2023 का उद्घाटन किया। इस मौके पर राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह के बाद संबोधन में अमित शाह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। शाह ने कहा, सपा, बसपा और कांग्रेस का यहां सूपड़ा साफ करके मोदी को प्रधानमंत्री बनाया। फिर यहां मोदी ने योगी को मुख्यमंत्री बनाया।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हम यहां 2024 में मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेकर आए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री बोले सूरत की कोर्ट ने राहुल गांधी को अयोग्य घोषित करते हुए संसद की उनकी सदस्यता को रद्द कर दिया। इसी वजह से संसद को चलने नहीं दिया गया। उन्होंने आगे कहा, ये कानून कौन लाया। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला देकर इस कानून को बनाया। मनमोहन सिंह उस समय लालू प्रसाद यादव को बचाने के लिए इस कानून को सुधारना चाहते थे। राहुल गांधी ने उन्हें रोका। अब तक 17 सांसदों की सदस्यता गई है। राहुल की भी गई। इस पर कांग्रेस वालों ने काले कपड़े पहनकर पूरी संसद बंद कर दी।
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि कानून का पालन करना हर नागरिक का धर्म होता है। राहुल सांसद थे। इस फैसले को चुनौती देते, लेकिन उन्होंने संसद के महत्वपूर्ण वक्त को बलि चढ़ा दिया। राम मंदिर का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा रोड़े अटकाने का काम कर रही थी। अब भगवान राम अयोध्या के मंदिर में विराजमान होंगे। उन्होंने कहा कि कश्मीर हमारा है, उसमें आतंकवाद समाप्त करने का काम हमने किया। हमने धारा 370 को समाप्त करके कश्मीर को हमेशा के लिए हमारा कर दिया।
योगी सरकार ने करके दिखाया
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि बौद्ध काल के 16 महाजनपदों में सबसे समृद्ध कौशांबी को माना जाता था। कलिंग विजय के बाद सम्राट अशोक भी यहां आकर रहे। एक जनपद में 612 करोड़ रुपए से ज्यादा कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन होना अपने आप में बड़ी बात है, लेकिन योगी सरकार ने यह करके दिखाया। एक जनपद होने का जा रहा है। यह अपने आप में बड़ी बात है। कौशांबी में आयोजित हुए सांसद खेल कूद प्रतियोगिता में 16 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। उनमें से 3324 खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया है।
नेशनल
जलगांव के ट्रेन हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, जानें मृतकों को कितना मिलेगा मुआवजा
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसे में दर्जन से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। इस हादसे से हर कोई स्तब्ध हो गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस हादसे पर दुख जाहिर किया है। बता दें कि जलगांव जिले में लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की अफवाह के कारण कई यात्री ट्रेन से कूद गए थे। इसी दौरान दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन ने इन यात्रियों को कुचल डाला। अब सरकार की ओर से मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है।
क्या बोले पीएम मोदी?
जलगांव रेल हादसे को लेकर पीएम मोदी ने X पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा- “महाराष्ट्र के जलगांव में रेल पटरियों पर हुए दर्दनाक हादसे से दुखी हूं। मैं शोकसंतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अधिकारी प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।”
रेलवे कितना मुआवजा देगा?
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी महाराष्ट्र के जलगांव जिले में ट्रेन की चपेट में आने से 13 यात्रियों की मौत पर शोक जताया है और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। रेल मंत्री के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, जलगांव ट्रेन हादसे के तकों के परिजनों को 1.5-1.5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये और मामूली चोट वाले लोगों को 5,000 रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई है।
फडणवीस ने भी किया मुआवजे का ऐलान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भी जलगांव ट्रेन हादसे पर शोक जताया है और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है। फडणवीस रेल हादसे में मारे गए यात्रियों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। फडणवीस ने स्विट्जरलैंड के दावोस से एक वीडियो संदेश भेजते हुए कहा कि घायल यात्रियों के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।
कैसे हुआ हादसा?
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, जलगांव जिले में रेलवे स्टेशन से आगे ब्रेक लगाने के बाद लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस के पहियों से चिंगारी निकली थी। इस कारण यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान कुछ यात्रियों ने चेन खींच दी। ट्रेन से कुछ यात्री पटरी पर कूद गए। इन यात्रियों को दूसरी ओर से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन ने कुचल डाला।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
प्रादेशिक3 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
नेशनल2 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
खेल-कूद3 days ago
ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान, संजीव गोयनका ने किया एलान
-
नेशनल3 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा