प्रादेशिक
फैजाबाद में बीजेपी की हार के बाद लोगों को गालियां देते हुए बनाया वीडियो, दो युवक गिरफ्तार
गाजियाबाद। फैजाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी की हार के बाद वहां के लोगों को गाली देते हुए वीडियो बनाने और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक युवक का नाम दक्ष चौधरी है। दक्ष वही शख्स है जिसने चुनाव प्रचार के दौरान कन्हैया कुमार को थप्पड़ जड़ दिया था।
सहायक पुलिस आयुक्त, शालीमार गार्डन, सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि 6 जून को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के बारे में जानकारी मिली थी जिसमें मतदाताओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने की नीयत से अभद्र टिप्पणी की गई है। इसका तत्काल संज्ञान लेकर थाना टीला मोड़ पर केस दर्ज कर दोनों नामजद अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया गया है। गाजियाबाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 295ए और 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
उत्तराखंड
चार सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, राजस्थान स्थित मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने आया था परिवार
महेंदीपुर। राजस्थान स्थित मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने गए उत्तराखंड के देहरादून के एक ही परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. चारों के शव धर्मशाला के कमरे में मिले हैं. यह घटना 12 जनवरी को हुई. दो शव बिस्तर पर और दो जमीन पर थे. पुलिस को शक है कि यह सामूहिक आत्महत्या या ज़हरीली खाने की चीज खाने से मौत का मामला हो सकता है. कमरा उत्तराखंड के देहरादून निवासी नितिन कुमार के नाम से बुक कराया गया था. कमरे में दो महिलाएं और दो पुरुष ठहरे थे. FSL टीम जांच कर रही है।.
एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि रायपुर स्थित चकतुनवाला निवासी एक ही परिवार के चार लोग सुरेंद्र कुमार, उनकी पत्नी, बेटा नितिन कुमार और बेटी नीलम राजस्थान के दौसा जिले में स्थित मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने गए थे.जानकारी के मुताबिक वह करौली जिले में स्थित एक धर्मशाला में रुके हुए थे. मंगलवार को पुलिस को धर्मशाला के कमरे में शव मिलने की जानकारी मिली. एसपी सिटी ने बताया कि उनके घर पर ताला लगा हुआ है. मृतक का एक भाई मोहकमपुर में रहता है, जिन्हें घटना की सूचना दे दी गई है.करौली एसपी बृजेश ज्योति ने मौके पर पहुंचे कर घटना स्थल का मौका मुआयना किया.
मृतकों में दो महिला और दो पुरुष
टोडा भीम – उपखंड क्षेत्र के प्रमुख आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी में मंगलवार को देर शाम समाधि वाली गली में स्थित एक धर्मशाला राधा कृष्णा आश्रम के रूम नंबर 119 में चार लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतकों की पहचान रामपुर देहरादून उत्तराखंड निवासी नितिन कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई है. शेष मृतक मृतक नितिन कुमार के परिवारजन बताए जा रहे हैं. ये चारों लोग 12 जनवरी को मेहंदीपुर बालाजी के दर्शनों के लिए आए थे. घटना की सूचना पर टोडाभीम पुलिस थानाधिकारी देवेंद्र शर्मा व पुलिस उपाधीक्षक मुरारीलाल मीणा मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे और शवों को अपने कब्जे में ले लिया. सूचना पर 9:30 के लगभग पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय भी घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
धर्मशाला का कमरा नंबर 119 में क्या हुआ?
धर्मशाला कर्मचारी बाबूलाल योगी जब कमरा नंबर 119 की सफाई करने गए, तो उन्होंने यह भयानक मंजर देखा. दो शव बिस्तर पर थे, जबकि दो जमीन पर पड़े हुए थे. इस घटना के बाद पूरे मेहंदीपुर बालाजी में हड़कंप मच गया.
-
आध्यात्म2 days ago
मकर संक्रांति पर क्यों खाते है खिचड़ी, जानें इसका महत्व और लाभ
-
लाइफ स्टाइल17 hours ago
अस्थमा के मरीज सर्दियों में रखें अपना खास ध्यान, अपनाएं यह टिप्स
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह के लिए भारत को मिला न्योता, विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे शिरकत
-
नेशनल2 days ago
जम्मू-कश्मीर में बोले पीएम मोदी- घाटी का माहौल अब पहले जैसा नहीं रहा, लोग लालचौक पर रात को आइसक्रीम खाने जाते हैं
-
नेशनल2 days ago
उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की दिल खोलकर की तारीफ, कहा- आपने बिना गड़बड़ी के चुनाव कराए, 4 महीने में वादा पूरा किया
-
राजनीति3 days ago
अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर लगाया झुग्गियों को तोड़ने का आरोप
-
नेशनल22 hours ago
अरविंद केजरीवाल का राहुल गांधी पर हमला, कहा- मैं देश बचा रहा और वो पार्टी
-
छत्तीसगढ़3 days ago
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जवानों ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को किया ढेर, ऑटोमेटिक हथियार बरामद