Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

क्रिकेट

स्मृति व एश्ले गार्डनर की लगी लॉटरी, दीप्ति व हरमनप्रीत पर भी धन की बारिश   

Published

on

Smriti mandhana, Deepti sharma and Harmanpreet

Loading

मुंबई। भारत में पहली बार हो रहे महिला आईपीएल (WPL) के लिए 5 टीमों के बीच 448 खिलाड़ियों के लिए पहली बार ऑक्शन मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में हो रहा है। 5 टीमों में मुंबई, लखनऊ, बैंगलोर, अहमदाबादऔर दिल्ली की टीमें शामिल हैं। 4 मार्च से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए 50 लाख की बेस प्राइस वाले स्लॉट में 24 और 40 लाख के स्लॉट में 30 खिलाड़ी शामिल हैं।

रेणुका सिंह ठाकुर

भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को आरसीबी ने 1.5 करोड़ में खरीदा।

दीप्ति शर्मा

भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्स ने 2.6 करोड़ में अपने साथ जोड़ा।

एलिस पेरी

ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी को आरसीबी ने 1 करोड़ 70 लाख रुपये में खरीदा।

सोफी एक्लेस्टोन

इंग्लैंड की बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन लखनऊ की फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगी। यूपी वॉरियर्स ने उन्हें 1.8 करोड़ में खरीदा।

एश्ले गार्डनर की लॉटरी

ऑस्ट्रेलियाई एश्ले गार्डनर को गुजरात टाइटंस ने 3.2 करोड़ में खरीदा।

सोफी डिवाइन को RCB ने खरीदा

न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन को बैंगलोर ने बेस प्राइस 50 लाख में खरीदा।

हरमनप्रीत कौर पर मुंबई ने लगाया दांव

मुंबई इंडियंस ने भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को एक करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा।

स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास

भारतीय टीम की धुरंधर ओपनर स्मृति मंधाना को बैंगलोर ने 3.40 करोड़ में खरीदा।

क्रिकेट

पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब

Published

on

Loading

केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।

सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।

सूर्या ने दिया शानदार जवाब

सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।

Continue Reading

Trending