क्रिकेट
T20 WC 2024: पांच अफ्रीकी देशों सहित 20 टीमों ने किया क्वॉलिफाइ, जिम्बाब्वे लगातार दूसरी बार चूका
विंडहोक। वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाले 2024 पुरुष टी20 विश्व कप के लिए युगांडा क्वॉलिफाइंग में नामीबिया के साथ शामिल हो गया है, जिससे यह पहली बार होगा कि वे आईसीसी सीनियर पुरुष विश्व कप टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगे। पुरुष टी20 विश्व कप क्वॉलिफायर के अफ्रीका चरण के आखिरी दौर के मैचों में युगांडा रवांडा को हराकर टी20 विश्व कप में भाग लेने वाला केवल पांचवां अफ्रीकी देश बनने में कामयाब रहा।
युगांडा की रवांडा पर 9 विकेट से जीत का मतलब है कि जिम्बाब्वे लगातार दूसरी बार वैश्विक टूर्नामेंट खेलने से चूक गया। क्वॉलिफायर में युगांडा ने अपने शुरुआती गेम में तंजानिया को आठ विकेट के आसान अंतर से हरा दिया। हालांकि, अगले मैच में, नामीबियाई तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर डेविड विसे के शानदार 4/17 ने उन्हें छह विकेट से हार के लिए मजबूर कर दिया। युगांडा ने टेस्ट खेल रहे जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराकर वापसी की।
अफ्रीका क्वॉलिफायर के क्षेत्रीय फाइनल में युगांडा ने रवांडा को हराकर शीर्ष दो में जगह सुनिश्चित की। युगांडा की यह छह मैच में पांचवीं जीत है। रवांडा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में सिर्फ 65 रन पर सिमट गई।
युगांडा ने इसके जवाब में सिर्फ 8.1 ओर में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। युगांडा इस तरह टी20 विश्व कप में खेलने वाला पांचवां अफ्रीकी देश बनेगा। दूसरी तरफ अफ्रीका क्वॉलिफायर में प्रबल दावेदार के रूप में उतरा जिम्बाब्वे मुख्य टूर्नामेंट में जगह बनाने में नाकाम रहा। जिंबाब्वे 5 मैच में 3 जीत के साथ क्षेत्रीय फाइनल में अभी तीसरे स्थान पर चल रहा है।
अफ्रीकी क्वॉलिफायर के बाद टी20 विश्व कप की 20 प्रतिभागी टीम तय हो गई हैं। टी20 विश्व कप अगले साल 04 से 30 जून तक खेला जाएगा। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीम सुपर आठ चरण में जगह बनाएंगी जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होगा।
टी20 विश्व कप 2024 के लिए क्वॉलिफाइ करने वाली टीम
क्रम टीमें क्वॉलिफिकेशन आधार
1 अमेरिका होस्ट
2 वेस्टइंडीज होस्ट
3 ऑस्ट्रेलिया टॉप-8
4 इंग्लैंड टॉप-8
5 भारत टॉप-8
6 नीदरलैंड टॉप-8
7 न्यूजीलैंड टॉप-8
8 पाकिस्तान टॉप-8
9 दक्षिण अफ्रीका टॉप-8
10 श्रीलंका टॉप-8
11 अफगानिस्तान बेस्ट ऑन T20 रैंकिंग
12 बांग्लादेश बेस्ट ऑन T20 रैंकिंग
13 आयरलैंड यूरोप क्वॉलिफायर
14 स्कॉटलैंड यूरोप क्वॉलिफायर
15 पपुआ न्यू गिनी ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वॉलिफायर
16 कनाडा अमेरिका क्वॉलिफायर
17 नेपाल एशिया क्वॉलिफायर
18 ओमान एशिया क्वॉलिफायर
19 नामीबिया अफ्रीका क्वॉलिफायर
20 युगांडा अफ्रीका क्वॉलिफायर
क्रिकेट
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।
सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।
सूर्या ने दिया शानदार जवाब
सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा
-
नेशनल1 day ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल1 day ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल