Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मणिपुर के शर्मनाक वीडियो को लेकर सरकार निशाने पर, पूरे देश में आक्रोश का माहौल  

Published

on

shameful video of Manipur

Loading

इंफाल। मणिपुर में दो गुटों में शुरू हुई लड़ाई अब बहुत ही गंदे मोड़ पर पहुंच चुकी है। हिंसा के बीच मणिपुर से विचलित करने वाला एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाया जा रहा है और गैंगरेप का भी आरोप है। सोशल मीडिया पर मणिपुर का यह शर्मनाक वीडियो हर देखने वालों को हैरान कर रहा है जिसमें दो महिलाओं के कपड़े उतरवाकर निर्वस्त्र सड़कों पर घुमाया जा रहा है।

बैकफुट पर सरकार

मणिपुर से वायरल हो रही वीडियो के बाद केंद्र सरकार बैकफुट पर दिख रही है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने घटना को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि मणिपुर से सामने आई दो महिलाओं के यौन उत्पीड़न की वीभत्स वीडियो निंदनीय है। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से इस बारे में बात की है, जिन्होंने बताया कि घटना की जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बेशर्मी की हदें लांघते दिख रहे मर्द

सोशल मीडिया पर वायरल मणिपुर के इस खौफनाक वीडियो में कुछ लोग दो महिलाओं के बिना कपड़ों के सड़क पर घुमाते दिख रहे हैं। इस वीडियो में लगातार वो महिलाएं मदद की गुहार लगाती दिख रही हैं और आसपास मौजूद सारे मर्द बेशर्मी की हदें लांघते दिख रहे हैं।

निर्वस्त्र महिलाओं को भीड़ घसीटकर खेत की तरफ ले जाती दिख रही

कहा जा रहा है कि इस घटना के बाद मणिपुर के एक आदिवासी समूह ने दोनों महिलाओं के साथ खेत ले जाकर उनसे रेप भी किया। इस दरिंदगी वाली घटना के बाद से सोशल मीडिया पर तूफान सा नजर आ रहा है। लोग लगातार इस अमानवीय घटना पर गुस्सा उतारते दिख रहे हैं।

ये घटना 4 मई की बताई जा रही है, जो कांगकोपी जिले की है, इसमें इन निर्वस्त्र महिलाओं को भीड़ घसीटकर खेत की तरफ ले जाती दिख रही है। बताया जा रहा है कि इस घटना में 3 महिलाओं को भीड़ ने शिकंजे में लिया था, जिसमें से 2 का वीडियो सामने आया है।

कहां से हुई है इस शर्मनाक घटना की शुरुआत

बताया जा रहा है कि इन घटनाओं की शुरुआत 3 मई को ही हुई थी, जब कुकी समुदाय के लोगों ने ‘आदिवासी एकता मार्च’ निकाला था। इसी दौरान आदिवासी समुदायों कुकी और मैतेई के बीच हिंसक झड़प होने लगी और उसी दिन से मणिपुर में तनाव का माहौल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हिंसक झड़प में अब तक 160 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। जिन महिलाओं के साथ दुष्कर्म हुआ है, बताया जा रहा है कि वो कुकी समुदाय की है।

Continue Reading

नेशनल

जलगांव के ट्रेन हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, जानें मृतकों को कितना मिलेगा मुआवजा

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसे में दर्जन से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। इस हादसे से हर कोई स्तब्ध हो गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस हादसे पर दुख जाहिर किया है। बता दें कि जलगांव जिले में लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की अफवाह के कारण कई यात्री ट्रेन से कूद गए थे। इसी दौरान दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन ने इन यात्रियों को कुचल डाला। अब सरकार की ओर से मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है।

क्या बोले पीएम मोदी?

जलगांव रेल हादसे को लेकर पीएम मोदी ने X पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा- “महाराष्ट्र के जलगांव में रेल पटरियों पर हुए दर्दनाक हादसे से दुखी हूं। मैं शोकसंतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अधिकारी प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।”

रेलवे कितना मुआवजा देगा?

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी महाराष्ट्र के जलगांव जिले में ट्रेन की चपेट में आने से 13 यात्रियों की मौत पर शोक जताया है और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। रेल मंत्री के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, जलगांव ट्रेन हादसे के तकों के परिजनों को 1.5-1.5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये और मामूली चोट वाले लोगों को 5,000 रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई है।

फडणवीस ने भी किया मुआवजे का ऐलान

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भी जलगांव ट्रेन हादसे पर शोक जताया है और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है। फडणवीस रेल हादसे में मारे गए यात्रियों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। फडणवीस ने स्विट्जरलैंड के दावोस से एक वीडियो संदेश भेजते हुए कहा कि घायल यात्रियों के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।

कैसे हुआ हादसा?

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, जलगांव जिले में रेलवे स्टेशन से आगे ब्रेक लगाने के बाद लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस के पहियों से चिंगारी निकली थी। इस कारण यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान कुछ यात्रियों ने चेन खींच दी। ट्रेन से कुछ यात्री पटरी पर कूद गए। इन यात्रियों को दूसरी ओर से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन ने कुचल डाला।

 

 

Continue Reading

Trending