Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

13 दिसंबर तक उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में येलो अलर्ट जारी

Published

on

Loading

13 दिसंबर तक उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में बर्फबारी और बरसात के साथ ओलावृष्टि व आकाशी बिजली गिरने की संभावनाएं जताई गई हैं।

86 सेंटीमीटर बढ़ी माउन्ट एवरेस्ट की ऊंचाई, नेपाल-चीन ने की घोषणा

गढ़वाल क्षेत्र में 12 और 13 दिसंबर को ओलावृष्टि हिमपात और आकाशीय बिजली गिरने का अनुमान जताया गया है। मैदानी क्षेत्र के हरिद्वार और उधम सिंह नगर में घना कोहरा रहने की है संभावना है।

उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग पिथौरागढ़ में ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की वर्षा और हिमपात होने की संभावनाएं हैं साथ ही चमोली बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में तथा अन्य जनपदों में हल्की बरसात और पर्वतीय जनपदों में बर्फ पड़ने की संभावना है।

#Uttarakhand #yellowalert #weatherforecast #dehradun

उत्तराखंड

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया

Published

on

Loading

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डाट काली मंदिर देहरादून में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने एक्सप्रेस वे के निर्माण में इस्तेमाल हो रही आधुनिक तकनीकों और पर्यावरणीय सुरक्षा उपायों के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे का कार्य अन्तिम चरण में हैं।

उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस वे के पूर्ण होने पर देहरादून से दिल्ली का सफर मात्र दो से ढ़ाई घण्टे में पूर्ण हो जायेगा। इससे जहां लोगों का आवागमन सरल होगा। चारधाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को और सुगमता होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड की आर्थिकी को बढ़ाने, पयर्टन और व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भी यह प्रोजेक्ट सहायक सिद्ध होगा।

इस प्रोजेक्ट में इकोलॉजी और इकोनॉमी का समन्वय करते हुए एशिया का सबसे बड़ा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर भी बनाया गया है, जो वन्यजीवों की सुरक्षा एवं उनकी आवाजाही को मुक्त और पूर्ण तरीके से सुरक्षित बनाएगा। वर्ष 2020 में केंद्र सरकार ने दिल्ली,यूपी और उत्तराखंड को जोड़ने वाले दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे परियोजना को मंजूरी दी। जनवरी 2021 से इस पर काम शुरू हो गया। इस प्रोजेक्ट का सबसे अहम हिस्सा 12 किमी लंबा एलिवेटेड रोड है। जिसका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

 

 

Continue Reading

Trending