जुर्म
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महिला से गैंगरेप, सभी चारों आरोपी गिरफ्तार
नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक महिला से चार लोगों द्वारा गैंगरेप किए जाने की खबर है। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रेलवे के विद्युत विभाग में काम करने वाले कर्मचारी हैं।
पुलिस ने बताया कि उसे सुबह तड़के करीब ढाई बजे पीड़िता ने कॉल करके मामले की जानकारी दी। जब स्टाफ ने उसे ढूंढने की कोशिश तो वह नहीं मिली। मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर पता चला कि वह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8-9 पर खड़ी है।
तुरंत एसएचओ/एनडीआरएस स्टाफ के साथ प्लेटफॉर्म नंबर 8-9 पर पहुंचे, जहां फोन करने वाली 30 वर्षीय पीड़िता खड़ी थी। फरीदाबाद निवासी पीड़िता ने बताया कि वह पिछले एक साल से अपने पति से अलग रह रही है और उसका तलाक के लिए कोर्ट केस चल रहा है।
बताया कि लगभग दो साल पहले वह एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक लड़के के संपर्क में आई थी। उसने उसे बताया कि वह एक रेलवे कर्मचारी है और उसकी भी नौकरी लगवा सकता है। दोनों फोन पर बात करने लगे।
पार्टी के बहाने बुलाया
21 जुलाई गुरुवार को उसने फोन पर उसे बेटे के जन्मदिन और नया घर खरीदने की खुशी में रखी गई पार्टी में शामिल होने के लिए बुलाया। वह रात करीब साढ़े दस बजे मेट्रो से कीर्ति नगर आई, जहां से आरोपी उसे लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8-9 पर आ गया। आरोपी ने उसे विद्युत विभाग के कर्मचारियों के लिए बनी एक झोपड़ी में बैठने के लिए कहा।
रेलवे स्टेशन की झोपड़ी में किया गैंगरेप
इसके बाद उसका एक और दोस्त झोपड़ी के अंदर आया और दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया। उन्होंने बारी-बारी से महिला का रेप किया। आरोपी के दो साथियों बाहर से कमरे की पहरेदारी कर रहे थे। पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आईपीसी की धारा 376D/342 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। कॉल के 2 घंटे के भीतर सभी चारों आरोपियों को पकड़कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
- सतीश कुमार (35) पुत्र महेंद्र सिंह निवासी, वीपीओ जंदखेड़ा, थाना रामपुर मनिहारन, जिला सहारनपुर यूपी
- विनोद कुमार (38) पुत्र पूरन चंद, निवासी 76, श्याम सिद्ध कॉलोनी, पश्चिम पंजाबी बाग, नई दिल्ली
- मंगल चंद मीणा (33) पुत्र नरसी लाल मीणा, निवासी वीपीओ रायसर, जिला जयपुर राजस्थान
- जगदीश चंद (37) पुत्र स्वर्गीय बलराम, निवासी 96, ब्लॉक नंबर 7, खिकड़कीपुर, दिल्ली
उत्तर प्रदेश
मेरी पत्नी से शिक्षक का था अफेयर, इसलिए मार डाला; वकील के कबूलनामे से आया नया ट्विस्ट
कानपुर। उप्र के कानपुर के पनकी के पतरसा में शिक्षक दयाराम सोनकर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार वकील संजीव कुमार के बयान ने पेंच फंसा दिया है। वकील ने जो बयान दिया, उसके मुताबिक शिक्षक के उसकी पत्नी से अवैध संबंध थे। चूंकि शिक्षक वर्तमान में कानपुर देहात में ही रह रहा था।
इसके चलते पत्नी भी कानपुर देहात स्थित मायके में ही थी। इसलिए उसने रविवार को दयाराम को बुलाकर अकेले ही बंद कमरे में जिंदा जलाकर मार डाला। वहीं, मृतक के भाई का कहना है कि भाभी के संबंध ढाबा संचालक से थे। विरोध करने पर भाभी ने प्रेमी और वकील के साथ मिलकर भाई की हत्या कर दी।
मृतक दयाराम के छोटे भाई अनुज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि भाई दयाराम ने अपने मोबाइल फोन से उन्हें कॉल करके बताया था कि संजीव, पवन और संगीता ने उन्हें कमरे में बंद करके आग लगा दी है और भाग गए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जब वकील संजीव को उठाकर पूछताछ शुरू की तो कहानी में नया मोड़ आ गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक संजीव ने बताया कि दयाराम जिस कॉलेज में पढ़ाता था, उसी में संजीव का साला शिक्षक है। दोनों में गहरी दोस्ती थी। दयाराम का संजीव के साले के घर में भी आना-जाना था। संजीव को दयाराम और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध का शक था।
संजीव के अनुसार, पत्नी को कई बार घर लाने की कोशिश की, लेकिन वो राजी नहीं हुई। पत्नी से संबंधों को लेकर बातचीत के लिए दयाराम को घर बुलाया। इसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी। हालांकि, पुलिस को अन्य हत्यारोपियों की घटनास्थल के आसपास लोकेशन भी नहीं मिली है। दोनों कहानियों की तह तक जाने के लिए पुलिस अब सक्ष्यों की मदद ले रही है।
संजीव कई बार बुला चुका था दयाराम को
अनुज ने बताया कि संजीव कई बार दयाराम को फोन करके उसकी पत्नी से समझौता कराने की बात कहकर बुला चुका था। परिवार वालों की राय के बाद वे समझौते के लिए गए थे, वहां सभी ने मिलकर उनके भाई की हत्या कर दी।
-
लाइफ स्टाइल15 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल22 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश17 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद22 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट22 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में