Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

अंकिता लोखंडे ने बॉयफ्रेंड विक्की संग की इंगेजमेंट, शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन में पहनाई अंगूठी

Published

on

Loading

अंकिता लोखंडे अपने बॉयफ्रेंड विक्की संग सात फेरे लेने को तैयार हैं। शादी से ठीक पहले प्री-वेडिंग फंक्शन में दोनों ने इंगेजमेंट की। इस प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे को अंगूठी पहना कर उन्होंने अपने प्यार को एक निशानी दी है। इस स्पेशल मोमेंट्स के वीडियो भी सोशल मीडिया पर जम कर शेयर की जा रही हैं।

स्पेशल मोमेंट्स  की फोटो-वीडियो आईं सामने

Inside pictures and videos of Ankita Lokhande and Vicky Jain's engagement  ceremony | IWMBuzz

इससे पहले अंकिता का मेहंदी फंक्शन हुआ था, जिसकी कई खूबसूरत तस्वीरें सामने आईं थीं। अंकिता की इंगेजमेंट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें बैकग्राउंड में शानदार डेकोरेशन देखने को मिल रहा है। इस इंगेजमेंट सेरेमनी में अंकिता के क्लोज फ्रेंड्स और परिवार के लोग शामिल हुए।

क्लोज फ्रेंड्स और परिवार के लोग हुए शामिल

What Ankita Lokhande and Vicky Jain wore for wedding engagement and  Mehendi: All pics and video | Fashion Trends - Hindustan Times

एक वीडियो में विक्की और अंकिता स्टेज पर एक दूसरे को अंगूठी पहनते नज़र आए। विक्की ने अंकिता को अंगूठी पहनाई और अंकिता ख़ुशी से अपनी रिंग को फ्लॉन्ट करती नज़र आईं। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को प्यार से गले लगाया।

ऑफ़बीट

कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। प्रयागराज के महाकुंभ में चर्चे साधुओं के होने चाहिए लेकिन इस बार सुर्खियों में कभी आईआईटियन अभय सिंह होते हैं, कभी एंकरिग छोड़कर शिष्या बनी हर्षा रिछारिया कुंभ का सबसे चर्चित चेहरा हो जाती हैं. इसी फेहरिस्त में एक नाम और जुड़ा है मोनालिसा का. नाम से आपको लग रहा होगा कि क्या ये लड़की विदेश से यहां कुंभ मेले में आई है. लेकिन जब हम आपको मोनालिसा के बारे में बताएंगे तो आप चकित हो जाएंगे.

ब्राउन आंखों वाली लड़की सोशल मीडिया पर छाई

‘मोनालिसा’ की पेंटिग की तरह ही बेहद खूबसूरत मोनालिसा महाकुंभ की ब्राउन आंखों वाली लड़की के नाम से सोशल मीडया पर ट्रेंड कर रही है. लोग उसके वीडियो बनाने के साथ सेल्फी लेने उसे तलाश रहे हैं. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे इस लड़की के वीडियो को दुनिया की खूबसूरत लड़कियों में से एक कहा जा रहा है. कौन है ये मोनालिसा और नीली आंखों वाली लड़की कुंभ में आई क्यों है.

ब्राउन आंखें, हाथ में पीली नीली माला

महाकुंभ में ब्राउन आंखों वाली लड़की मोनालिसा के वीडियो खूब देखे और सराहे जा रहे हैं. मोनालिसा ना किसी आश्रम में रुकी हैं. ना किसी महामंडलेश्वर की शिष्या हैं. मोनालिसा साधू संतों को मालाएं बेचने के लिए इस महाकुंभ में आई हैं. केवल प्रयागराज ही नहीं काशी से लेकर गुजरात तक हर जगह ये रंग बिरंगी मालाएं लेकर साधु संतों के डेरे में पहुंचती हैं. पहली बार फेसुबक और इंस्टाग्राम पर ही मोनालिसा के वीडियो देखे गए और फिर वायरल हो गए. इनमें ज्यादातर वीडियो आम लोगों ने ही बनाए हैं. जो इस वीडियो में मोनालिसा से पूछते हैं कि आखिर उसके यहां आने की वजह क्या है.

जगह-जगह मालाएं बेचती है मोनालिसा

इस पर मोनालिसा जवाब देती है कि, ”वो यहां साधू संतों को मालाएं बेचने आई हैं. उसके हाथ में कई सारी रंगबिरंगी मालाएं होती हैं.” कई वीडियो बनाते हुए मोनालिसा से कहते हैं कि आप बेहद खूबसूरत हैं. कई सिर्फ एक सैल्फी के लिए मोनालिसा के पीछे पीछे घूमते हैं. मोनालिसा बताती हैं कि, ”वे यहां साधू संतों को मालाएं बेचने आई हैं और देश में जितनी धार्मिक नगरी हैं, जहां भी धार्मिक समागम होता है वो मालाएं बेचने पहुंचती है.

मोनालिसा का करना हुआ मुश्किल

मोनालिसा वायरल होने के बाद भी कुंभ में माला बेचने का काम कर रही थी। लेकिन उनके पास हर समय लोगों की भीड़ लगी रहती। यूट्यूबर्स उनके साथ वीडियो बनाने के लिए आने लगे। जिसकी वजह से मोनालिसा अपना काम नहीं कर पा रही थी। इस दौरान वह माला बेचने के लिए निकलती तो वह मास्क और काला चश्मा लगाकर निकलती थी, ताकि लोग उसको पहचाने नहीं। लेकिन लोग फिर भी सेल्फी और वीडियो बनाने के लिए पीछा नहीं छोड़ रहे थे।

 

 

 

Continue Reading

Trending