Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

उद्योगपति सज्जन जिंदल पर एक्ट्रेस ने लगाया रेप का आरोप, केस दर्ज

Published

on

Loading

मुंबई। JSW ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सज्जन जिंदल के खिलाफ एक एक्ट्रेस ने दुष्कर्म मामले में शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि वह जिंदल से विदेश में एक क्रिकेट मैच के दौरान मिली थी। इस मुलाकात के बाद उनकी आपस में बातचीत शुरू हुई। इस नजदीकी का लाभ उठाकर जिंदल ने उसके साथ बलात्कार किया था। बलात्कार की यह घटना जनवरी, 2022 में हुई थी, जिसकी FIR अब दर्ज हुई है। इस घटना के बाद MD ने एक्ट्रेस का नंबर ब्लॉक कर दिया और जब डायरेक्टर को पता चला कि एक्ट्रेस शिकायत दर्ज कराएंगी तो उन्होंने उन्हें धमकियां देनी शुरू कर दी। एक्ट्रेस ने इसके बाद फरवरी 2023 में MD के खिलाफ पुलिस में धारा 376 और 354 के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महीनों तक उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया और इसके बाद एक्ट्रेस को कोर्ट जाना पड़ा।

ऐक्ट्रेस ने बताया कि ये घटना जनवरी 2022 में बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में कंपनी के हेड ऑफिस के ऊपर पेंटहाउस में हुई थी । उन्होंने आगे ये भी बताया कि इस साल की शुरुआत में उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिस वजह से एक्ट्रेस को मजबूरी में अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, शिकायत में कहा गया है एक्ट्रेस ने सज्जन जिंदल से 2021 में अक्टूबर महीने में दुबई में मुलाकात की थी। जहां दोनों IPL मैच देखने के लिए पहुंचे थे, उसके बाद दोनों मुंबई में मिले और दोनों ने प्रॉपर्टी खरीदने के सिलसिले में नंबर एक्सेंज किया। इसके बाद सज्जन जिंदल ने एक्ट्रेस को ‘बेब’ जैसे शब्दों से संबोधित करना शुरू कर दिया और अपनी शादी से जुड़ी पर्सनल बातें बताईं जिसे सुन एक्ट्रेस असहज महसूस करने लगीं।

एक्ट्रेस ने शिकायत में बताया है कि MD ने उन्हें किस करने की भी कोशिश की और जब वो 2022 में मीटिंग के लिए कंपनी के हेडक्वार्टर पहुंची थी, तब MD जिंदल उन्हें अपने साथ पैंटहाउस ले गए और उनके लाख मना करने पर भी उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगे।इस घटना के बाद MD ने एक्ट्रेस का नंबर ब्लॉक कर दिया और जब डायरेक्टर को पता चला कि एक्ट्रेस शिकायत दर्ज कराएंगी तो उन्होंने उन्हें धमकियां देनी शुरू कर दी। एक्ट्रेस ने इसके बाद फरवरी 2023 में MD के खिलाफ पुलिस में धारा 376 और 354 के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महीनों तक उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया और इसके बाद एक्ट्रेस को कोर्ट जाना पड़ा।

Continue Reading

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending