बिजनेस
उद्योगपति सज्जन जिंदल पर एक्ट्रेस ने लगाया रेप का आरोप, केस दर्ज
मुंबई। JSW ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सज्जन जिंदल के खिलाफ एक एक्ट्रेस ने दुष्कर्म मामले में शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि वह जिंदल से विदेश में एक क्रिकेट मैच के दौरान मिली थी। इस मुलाकात के बाद उनकी आपस में बातचीत शुरू हुई। इस नजदीकी का लाभ उठाकर जिंदल ने उसके साथ बलात्कार किया था। बलात्कार की यह घटना जनवरी, 2022 में हुई थी, जिसकी FIR अब दर्ज हुई है। इस घटना के बाद MD ने एक्ट्रेस का नंबर ब्लॉक कर दिया और जब डायरेक्टर को पता चला कि एक्ट्रेस शिकायत दर्ज कराएंगी तो उन्होंने उन्हें धमकियां देनी शुरू कर दी। एक्ट्रेस ने इसके बाद फरवरी 2023 में MD के खिलाफ पुलिस में धारा 376 और 354 के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महीनों तक उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया और इसके बाद एक्ट्रेस को कोर्ट जाना पड़ा।
ऐक्ट्रेस ने बताया कि ये घटना जनवरी 2022 में बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में कंपनी के हेड ऑफिस के ऊपर पेंटहाउस में हुई थी । उन्होंने आगे ये भी बताया कि इस साल की शुरुआत में उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिस वजह से एक्ट्रेस को मजबूरी में अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, शिकायत में कहा गया है एक्ट्रेस ने सज्जन जिंदल से 2021 में अक्टूबर महीने में दुबई में मुलाकात की थी। जहां दोनों IPL मैच देखने के लिए पहुंचे थे, उसके बाद दोनों मुंबई में मिले और दोनों ने प्रॉपर्टी खरीदने के सिलसिले में नंबर एक्सेंज किया। इसके बाद सज्जन जिंदल ने एक्ट्रेस को ‘बेब’ जैसे शब्दों से संबोधित करना शुरू कर दिया और अपनी शादी से जुड़ी पर्सनल बातें बताईं जिसे सुन एक्ट्रेस असहज महसूस करने लगीं।
एक्ट्रेस ने शिकायत में बताया है कि MD ने उन्हें किस करने की भी कोशिश की और जब वो 2022 में मीटिंग के लिए कंपनी के हेडक्वार्टर पहुंची थी, तब MD जिंदल उन्हें अपने साथ पैंटहाउस ले गए और उनके लाख मना करने पर भी उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगे।इस घटना के बाद MD ने एक्ट्रेस का नंबर ब्लॉक कर दिया और जब डायरेक्टर को पता चला कि एक्ट्रेस शिकायत दर्ज कराएंगी तो उन्होंने उन्हें धमकियां देनी शुरू कर दी। एक्ट्रेस ने इसके बाद फरवरी 2023 में MD के खिलाफ पुलिस में धारा 376 और 354 के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महीनों तक उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया और इसके बाद एक्ट्रेस को कोर्ट जाना पड़ा।
उत्तर प्रदेश
प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा
महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।
गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।
अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
नेशनल1 day ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा
-
नेशनल1 day ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
खेल-कूद2 days ago
ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान, संजीव गोयनका ने किया एलान