बिजनेस
उद्योगपति सज्जन जिंदल पर एक्ट्रेस ने लगाया रेप का आरोप, केस दर्ज
मुंबई। JSW ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सज्जन जिंदल के खिलाफ एक एक्ट्रेस ने दुष्कर्म मामले में शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि वह जिंदल से विदेश में एक क्रिकेट मैच के दौरान मिली थी। इस मुलाकात के बाद उनकी आपस में बातचीत शुरू हुई। इस नजदीकी का लाभ उठाकर जिंदल ने उसके साथ बलात्कार किया था। बलात्कार की यह घटना जनवरी, 2022 में हुई थी, जिसकी FIR अब दर्ज हुई है। इस घटना के बाद MD ने एक्ट्रेस का नंबर ब्लॉक कर दिया और जब डायरेक्टर को पता चला कि एक्ट्रेस शिकायत दर्ज कराएंगी तो उन्होंने उन्हें धमकियां देनी शुरू कर दी। एक्ट्रेस ने इसके बाद फरवरी 2023 में MD के खिलाफ पुलिस में धारा 376 और 354 के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महीनों तक उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया और इसके बाद एक्ट्रेस को कोर्ट जाना पड़ा।
ऐक्ट्रेस ने बताया कि ये घटना जनवरी 2022 में बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में कंपनी के हेड ऑफिस के ऊपर पेंटहाउस में हुई थी । उन्होंने आगे ये भी बताया कि इस साल की शुरुआत में उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिस वजह से एक्ट्रेस को मजबूरी में अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, शिकायत में कहा गया है एक्ट्रेस ने सज्जन जिंदल से 2021 में अक्टूबर महीने में दुबई में मुलाकात की थी। जहां दोनों IPL मैच देखने के लिए पहुंचे थे, उसके बाद दोनों मुंबई में मिले और दोनों ने प्रॉपर्टी खरीदने के सिलसिले में नंबर एक्सेंज किया। इसके बाद सज्जन जिंदल ने एक्ट्रेस को ‘बेब’ जैसे शब्दों से संबोधित करना शुरू कर दिया और अपनी शादी से जुड़ी पर्सनल बातें बताईं जिसे सुन एक्ट्रेस असहज महसूस करने लगीं।
एक्ट्रेस ने शिकायत में बताया है कि MD ने उन्हें किस करने की भी कोशिश की और जब वो 2022 में मीटिंग के लिए कंपनी के हेडक्वार्टर पहुंची थी, तब MD जिंदल उन्हें अपने साथ पैंटहाउस ले गए और उनके लाख मना करने पर भी उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगे।इस घटना के बाद MD ने एक्ट्रेस का नंबर ब्लॉक कर दिया और जब डायरेक्टर को पता चला कि एक्ट्रेस शिकायत दर्ज कराएंगी तो उन्होंने उन्हें धमकियां देनी शुरू कर दी। एक्ट्रेस ने इसके बाद फरवरी 2023 में MD के खिलाफ पुलिस में धारा 376 और 354 के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महीनों तक उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया और इसके बाद एक्ट्रेस को कोर्ट जाना पड़ा।
प्रादेशिक
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
नई दिल्ली। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक फिसलकर 79,003.97 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.8 अंक की गिरावट के साथ 23,887.90 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयरों में तेजी आई।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
नेशनल2 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
प्रादेशिक2 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, केजरीवाल ने भी जताई चिंता