Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

जानिए फेसबुक से जुड़े ऐसे इंटरेस्टिंग फैक्ट्स, जिन्हे सुन आप भी रह जाएंगे हैरान

Published

on

Loading

टेक्नोलॉजी की दुनिया इतनी विशाल है की जितना आप इसमें उतरेंगे, आप उतना की हैरान होंगे । आज हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के टेक जायंट फेसबुक के बारे में कुछ ऐसे फैक्ट्स , जो ना तो आपने पहले सुने होंगे और जिन्हें जानकर आपको भी अचंभा होगा।

  • Facebook की पॉपुलैरिटी से तो हम सभी वाकिफ हैं। इसे दुनिया की सबसे ज्यादा यूज़ की जाने वाली social networking site माना जाता है।पर क्या आप जानते हैं कि Facebook का इंटरफ़ेस ही क्यों रखा गया? दरअसल, Facebook के निर्माता Mark Zuckerberg असल में कलर ब्लाइंड हैं। इसके चलते ही Mark ने फेसबुक में नीले रंग का इस्तेमाल किया, क्योंकी उन्हें नीला रंग देखने में आसानी होती है।
  • Facebook के ‘like’ button की इस App में सबसे ज्यादा अहमियत मानी जाती है। लोग अपनी posts पर likes बटोरने के लिए कोशिश करते रहते हैं, पर असल में इस Button का नाम कुछ और होने वाला था। जी हां, Facebook में मौजूद like button का नाम पहले ‘Awesome’ रखा जाना था। पर Mark के इस प्रस्ताव को किसी ने तवज्जो नहीं दी।
  • Facebook पर एक काफी underrated फीचर भी मौजूद है, जिसका use शायद ही किसी user को मालूम हो। इस फीचर का नाम है ‘Poke’। Poke फीचर का कोई इस्तेमाल खुद Facebook ने भी तय नहीं किया है।
  • अगर आप Facebook को open कर कोई और App इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधान रहें। आपको बता दें की जब आप फेसबुक को open रख कर दूसरे Apps use करते वक्त भी Facebook आपकी सभी activities पर नज़र रख राहा है।
  • सीधे तौर पर तो नहीं, लेकिन दुनिया में जितने लोग Internet का use करते हैं, उनमें से 50% लोग Facebook से जुड़े हुए हैं।
Continue Reading

उत्तर प्रदेश

संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के कुएं से निकली माता पार्वती की खंडित मूर्ति

Published

on

Loading

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रहे प्रशासन को बीते दिनों करीब 46 साल से बंद पड़ा मंदिर मिला था। यह मंदिर उसी इलाके में है, जहां हिंसा हुई थी और लंबे समय से बंद था। इस हिंदू मंदिर में पहले महादेव की मूर्ति निकली।

उसके बाद मंदिर के प्रांगण में स्थित कुएं की खुदाई की गई। इसके बाद इस मंदिर से मां पार्वती की खंडित प्रतिमा बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस ने इस प्रतिमा को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हालातों को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

बता दें कि संभल के नखासा थाना इलाके के मोहल्ला ख़ग्गू सराय में स्थित शिव मंदिर के कपाट खुलने के बाद खुद पुलिसकर्मियों ने मूर्तियों की सफाई की थी। इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा आसमान गूंज उठा था। 46 साल बाद खुले मंदिर में पूजा शुरू कर दी गई है। आज भी बड़ी संख्या में भक्त जलाभिषेक करने पहुंचे थे।

ये शिव मंदिर सपा सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इस शिव मंदिर पर प्राचीन महादेव मंदिर लिख दिया गया है और मंदिर परिसर में मिले कुएं की खुदाई भी की जा रही है।

बताया जा रहा है कि प्रशासन अब इस मंदिर की कार्बन डेटिंग कराएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने भस्म शंकर मंदिर, शिवलिंग और वहां मिले कुएं की कार्बन डेटिंग कराने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को एक पत्र लिखा है. इस जांच के जरिए प्रशासन इस बात की जानकारी प्राप्त करेगा कि ये मंदिर और इसकी मूर्ति कितनी पुरानी हैं.

Continue Reading

Trending