ऑफ़बीट
जानिए फेसबुक से जुड़े ऐसे इंटरेस्टिंग फैक्ट्स, जिन्हे सुन आप भी रह जाएंगे हैरान
टेक्नोलॉजी की दुनिया इतनी विशाल है की जितना आप इसमें उतरेंगे, आप उतना की हैरान होंगे । आज हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के टेक जायंट फेसबुक के बारे में कुछ ऐसे फैक्ट्स , जो ना तो आपने पहले सुने होंगे और जिन्हें जानकर आपको भी अचंभा होगा।
- Facebook की पॉपुलैरिटी से तो हम सभी वाकिफ हैं। इसे दुनिया की सबसे ज्यादा यूज़ की जाने वाली social networking site माना जाता है।पर क्या आप जानते हैं कि Facebook का इंटरफ़ेस ही क्यों रखा गया? दरअसल, Facebook के निर्माता Mark Zuckerberg असल में कलर ब्लाइंड हैं। इसके चलते ही Mark ने फेसबुक में नीले रंग का इस्तेमाल किया, क्योंकी उन्हें नीला रंग देखने में आसानी होती है।
- Facebook के ‘like’ button की इस App में सबसे ज्यादा अहमियत मानी जाती है। लोग अपनी posts पर likes बटोरने के लिए कोशिश करते रहते हैं, पर असल में इस Button का नाम कुछ और होने वाला था। जी हां, Facebook में मौजूद like button का नाम पहले ‘Awesome’ रखा जाना था। पर Mark के इस प्रस्ताव को किसी ने तवज्जो नहीं दी।
- Facebook पर एक काफी underrated फीचर भी मौजूद है, जिसका use शायद ही किसी user को मालूम हो। इस फीचर का नाम है ‘Poke’। Poke फीचर का कोई इस्तेमाल खुद Facebook ने भी तय नहीं किया है।
- अगर आप Facebook को open कर कोई और App इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधान रहें। आपको बता दें की जब आप फेसबुक को open रख कर दूसरे Apps use करते वक्त भी Facebook आपकी सभी activities पर नज़र रख राहा है।
- सीधे तौर पर तो नहीं, लेकिन दुनिया में जितने लोग Internet का use करते हैं, उनमें से 50% लोग Facebook से जुड़े हुए हैं।
ऑफ़बीट
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।
क्या है पूरा मामला?
एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।
परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।
जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
मनोरंजन3 days ago
बिग बॉस 18 में 2 लोगों ने ली वाइल्ड कार्ड एंट्री, दर्शक देखकर हुए खुश