Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

फेसबुक-इंस्टाग्राम की तकनीकी दिक्कत हुई ठीक, कंपनी ने ट्वीट कर कही ये बात

Published

on

Loading

नई दिल्ली। फेसबुक ने ट्वीट पोस्ट में कहा है कि इंस्टाग्राम और मैसेंजर की सभी तकनीकी समस्याओं को ठीक कर लिया गया है। शुक्रवार को कुछ यूजर्स को इंस्टाग्राम फीड लोड और फेसबुक मैसेंजर पर दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

फेसबुक ने एक ट्वीट में कहा, अगर आप पिछले कुछ घंटों के दौरान हमारे उत्पादों तक नहीं पहुंच पाए तो हमें खेद है। हम जानते हैं कि आप एक दूसरे के साथ संवाद करने के लिए हम पर कितना निर्भर हैं। हमने इस मुद्दे को ठीक कर दिया है – इस सप्ताह आपके धैर्य के लिए फिर से धन्यवाद।

सोमवार को फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप यूजर्स ने भी आउटेज की सूचना दी। कंपनी ने एक पोस्ट में कहा, डाउनडेटेक्टर पर हमने अब तक का सबसे बड़ा आउटेज देखा है, जिसमें दुनिया भर से 10.6 मिलियन से अधिक समस्याएं दर्ज हैं।

फोर्ब्स के मुताबिक, फेसबुक के निर्माता मार्क जुकरबर्ग को इससे पहले अन्य बड़े टेक शेयरों के साथ 6 अरब डॉलर का नुकसान हुआ। सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट के कारण जुकरबर्ग की कुल संपत्ति 120.9 अरब डॉलर रह गई, जिससे वह ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में बिल गेट्स को पीछे छोड़कर पांचवें नंबर पर आ गए।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

लेबनान में हिजबुल्लाह के टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या

Published

on

Loading

हिजबुल्लाह के एक टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या कर दी गई है। हमादी की हत्या लेबनान के पश्चिमी बेका क्षेत्र में की गई है। दो वाहनों पर आए बंदूकधारियों ने शेख मोहम्मद हमादी पर उस समय गोलियां चलाईं, जब वह अपने घर के बाहर खड़ा था। इस हमले में हमादी को कई गोलियां लगी थीं।

स्थानीय प्रशासन कर रहा है जांच

घायल हालत में हमादी को तुरंत ही पास के शहर सोहमोर के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अज्ञात हमलावर गोलीबारी के बाद फरार हो गए, स्थानीय प्रशासन घटना की जांच कर रहा है। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कुछ रिपोर्ट्स में इस हत्या के पीछे इजरायल का हाथ बताया जा रहा है तो कोई इसे पारिवारिक झगड़े से जोड़कर देख रहा है।

एफबीआई को थी हमादी की तलाश

शेख हमादी की हत्या के बाद लेबनानी सेना इलाके की घेराबंदी कर दी है। हमलावरों की तलाश में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हमादी की हत्या ऐसे समय हुई है जब इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम चल रहा है। एफबीआई को भी हमादी की तलाश थी। वह 1985 में वेस्ट जर्मन प्लेन को हाइजैक करने के मामले में वॉन्टेड था।

Continue Reading

Trending