ऑफ़बीट
बालों को हेल्थी और डैंड्रफ फ्री बनाने के लिए नारियल है बेस्ट चॉइस
नारियल पानी यूं तो शरीर को रिफ्रेश करने के लिए सबसे बेहतरीन ड्रिंक हैं। मगर क्या आपको पता है ये बालों के लिए भी काफी फायदेमंद है। इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व बालों को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। खासतौर पर सर्दियों में इससे आपके बाल बेजान नहीं होंगे। साथ ही इससे रूसी और बाल गिरने की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। यह बालों की त्वचा को हाइड्रेटेड भी रखता है। तो क्या हैं इसके फायदे और कैसे करें इसका इस्तेमाल आइए जानते हैं।
बालों को रखता है हाइड्रेट
नारियल पानी आपके बालों की स्कैल्प में गहराई से प्रवेश करता है। जिससे बालों को बिना तेल लगााए भी हाइड्रेटेड रखा जा सकता है। यह सूखे स्ट्रैंड्स को पोषण देता है, जिससे वे तरोताजा हो जाते हैं और चमकदार दिखाई देते हैं।
टूटने से बचाता है
नारियल पानी आपके बालों के स्ट्रैंड्स की इलास्टिसिटी को बढ़ाता है। जिससे ये बेजान नहीं होते हैं। इससे ये जल्दी टूटते नहीं है। नारियल पानी के मसाज से बाल मजबूत बनते हैं।
खुजली और रूसी को करता है दूर
नारियल पानी में मौजूद पोषक तत्व सिर में खुजली को शांत करने में मदद कर सकते हैं। इससे बालों की स्कैल्प ड्राई नहीं होती है। जिससे सर्दियों में होने वाली रूसी की समस्या से छुटकारा मिलता है।
फ्रिज़ और स्पिल्ड एंड्स को कम करता है
नारियल पानी आपके बालों को हाइड्रेट और मैनेज करने योग्य बनाता है। इससे बाल फ्रिज़ फ्री रहते हैं यानि इससे बाल उलझते नहीं है। साथ ये स्प्लिट एंड्स जैसी समस्याओं को कम करता है और आपके बालों को नरम और चमकदार बनाता है।
बालों को बनाता है हेल्दी
नारियल पानी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो स्कैल्प को हाइड्रेट रखते हैं और डैंड्रफ को कम करते हैं। इससे बाल स्वस्थ और घने बनते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल
1.नारियल पानी से अपने स्कैल्प और बालों की मालिश करें। ये ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद करता है। इससे बालों के रोम मजबूत होते हैं जिससे ये जल्दी लंबे होते हैं।
2.नींबू और नारियल पानी को मिलाकर स्कैल्प में लगाने से भी बाल अच्छे होते हैं। ये डैंड्रफ और स्कैल्प के मुंहासों को कम कर सकता है। इस घोल को 3.अपने बालों में लगाएं और 20 मिनट तक इसे रहने दें। इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें।
4.1 बड़ा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर और1 कप नारियल पानी का घोल बनाएं। अब अपने बालों में लगाएं और इसे 10 मिनट से ज्यादा के लिए छोड़ दें। इसके बाद किसी माइल्ड शैम्पू और गुनगुने पानी से इसे धो लें। ऐसा हफ्ते में एक बार करें।
उत्तर प्रदेश
संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के कुएं से निकली माता पार्वती की खंडित मूर्ति
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रहे प्रशासन को बीते दिनों करीब 46 साल से बंद पड़ा मंदिर मिला था। यह मंदिर उसी इलाके में है, जहां हिंसा हुई थी और लंबे समय से बंद था। इस हिंदू मंदिर में पहले महादेव की मूर्ति निकली।
उसके बाद मंदिर के प्रांगण में स्थित कुएं की खुदाई की गई। इसके बाद इस मंदिर से मां पार्वती की खंडित प्रतिमा बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस ने इस प्रतिमा को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हालातों को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
बता दें कि संभल के नखासा थाना इलाके के मोहल्ला ख़ग्गू सराय में स्थित शिव मंदिर के कपाट खुलने के बाद खुद पुलिसकर्मियों ने मूर्तियों की सफाई की थी। इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा आसमान गूंज उठा था। 46 साल बाद खुले मंदिर में पूजा शुरू कर दी गई है। आज भी बड़ी संख्या में भक्त जलाभिषेक करने पहुंचे थे।
ये शिव मंदिर सपा सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इस शिव मंदिर पर प्राचीन महादेव मंदिर लिख दिया गया है और मंदिर परिसर में मिले कुएं की खुदाई भी की जा रही है।
बताया जा रहा है कि प्रशासन अब इस मंदिर की कार्बन डेटिंग कराएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने भस्म शंकर मंदिर, शिवलिंग और वहां मिले कुएं की कार्बन डेटिंग कराने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को एक पत्र लिखा है. इस जांच के जरिए प्रशासन इस बात की जानकारी प्राप्त करेगा कि ये मंदिर और इसकी मूर्ति कितनी पुरानी हैं.
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
प्रादेशिक2 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
राजनीति3 days ago
भाजपा महिला सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाया गंभीर आरोप, जानें क्या हुआ मामला
-
नेशनल2 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन