Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

बालों को हेल्थी और डैंड्रफ फ्री बनाने के लिए नारियल है बेस्ट चॉइस

Published

on

Loading

नारियल पानी यूं तो शरीर को रिफ्रेश करने के लिए सबसे बेहतरीन ड्रिंक हैं। मगर क्‍या आपको पता है ये बालों के लिए भी काफी फायदेमंद है। इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्‍व बालों को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। खासतौर पर सर्दियों में इससे आपके बाल बेजान नहीं होंगे। साथ ही इससे रूसी और बाल गिरने की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। यह बालों की त्‍वचा को हाइड्रेटेड भी रखता है। तो क्‍या हैं इसके फायदे और कैसे करें इसका इस्‍तेमाल आइए जानते हैं।

Coconut Water Side Effects in Hindi: नारियल पानी के सेवन से भी हो सकते हैं  कई नुकसान, ऐसे करें सेवन | Coconut Water Side Effects in Hindi | Patrika  News

बालों को रखता है हाइड्रेट

Are you over-hydrating your hair?

नारियल पानी आपके बालों की स्‍कैल्‍प में गहराई से प्रवेश करता है। जिससे बालों को बिना तेल लगााए भी हाइड्रेटेड रखा जा सकता है। यह सूखे स्ट्रैंड्स को पोषण देता है, जिससे वे तरोताजा हो जाते हैं और चमकदार दिखाई देते हैं।

टूटने से बचाता है

19 Causes of Hair Loss, How to Treat It | Health.com

नारियल पानी आपके बालों के स्ट्रैंड्स की इलास्टिसिटी को बढ़ाता है। जिससे ये बेजान नहीं होते हैं। इससे ये जल्‍दी टूटते नहीं है। नारियल पानी के मसाज से बाल मजबूत बनते हैं।

खुजली और रूसी को करता है दूर

5 Causes (and Fixes) for Itchy Scalp – Cleveland Clinic

नारियल पानी में मौजूद पोषक तत्व सिर में खुजली को शांत करने में मदद कर सकते हैं। इससे बालों की स्‍कैल्‍प ड्राई नहीं होती है। जिससे सर्दियों में होने वाली रूसी की समस्‍या से छुटकारा मिलता है।

फ्रिज़ और स्पिल्ड एंड्स को कम करता है

5 Frizzy Hair Home Remedies, Plus Products and Prevention Tips

नारियल पानी आपके बालों को हाइड्रेट और मैनेज करने योग्य बनाता है। इससे बाल फ्रिज़ फ्री रहते हैं यानि इससे बाल उलझते नहीं है। साथ ये स्प्लिट एंड्स जैसी समस्याओं को कम करता है और आपके बालों को नरम और चमकदार बनाता है।

बालों को बनाता है हेल्‍दी

11 Healthy Hair Tips from Hair Pros - How to Get Healthy Hair

नारियल पानी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो स्कैल्प को हाइड्रेट रखते हैं और डैंड्रफ को कम करते हैं। इससे बाल स्‍वस्‍थ और घने बनते हैं।

कैसे करें इस्‍तेमाल

Benefits of drinking coconut water in summer - गर्मी में नारियल पानी पीने  के बडे़ फायदे | Navbharat Times - Navbharat Times

1.नारियल पानी से अपने स्कैल्प और बालों की मालिश करें। ये ब्‍लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद करता है। इससे बालों के रोम मजबूत होते हैं जिससे ये जल्‍दी लंबे होते हैं।
2.नींबू और नारियल पानी को मिलाकर स्कैल्प में लगाने से भी बाल अच्‍छे होते हैं। ये डैंड्रफ और स्कैल्प के मुंहासों को कम कर सकता है। इस घोल को 3.अपने बालों में लगाएं और 20 मिनट तक इसे रहने दें। इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें।
4.1 बड़ा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर और1 कप नारियल पानी का घोल बनाएं। अब अपने बालों में लगाएं और इसे 10 मिनट से ज्यादा के लिए छोड़ दें। इसके बाद किसी माइल्‍ड शैम्पू और गुनगुने पानी से इसे धो लें। ऐसा हफ्ते में एक बार करें।

Continue Reading

ऑफ़बीट

कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। प्रयागराज के महाकुंभ में चर्चे साधुओं के होने चाहिए लेकिन इस बार सुर्खियों में कभी आईआईटियन अभय सिंह होते हैं, कभी एंकरिग छोड़कर शिष्या बनी हर्षा रिछारिया कुंभ का सबसे चर्चित चेहरा हो जाती हैं. इसी फेहरिस्त में एक नाम और जुड़ा है मोनालिसा का. नाम से आपको लग रहा होगा कि क्या ये लड़की विदेश से यहां कुंभ मेले में आई है. लेकिन जब हम आपको मोनालिसा के बारे में बताएंगे तो आप चकित हो जाएंगे.

ब्राउन आंखों वाली लड़की सोशल मीडिया पर छाई

‘मोनालिसा’ की पेंटिग की तरह ही बेहद खूबसूरत मोनालिसा महाकुंभ की ब्राउन आंखों वाली लड़की के नाम से सोशल मीडया पर ट्रेंड कर रही है. लोग उसके वीडियो बनाने के साथ सेल्फी लेने उसे तलाश रहे हैं. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे इस लड़की के वीडियो को दुनिया की खूबसूरत लड़कियों में से एक कहा जा रहा है. कौन है ये मोनालिसा और नीली आंखों वाली लड़की कुंभ में आई क्यों है.

ब्राउन आंखें, हाथ में पीली नीली माला

महाकुंभ में ब्राउन आंखों वाली लड़की मोनालिसा के वीडियो खूब देखे और सराहे जा रहे हैं. मोनालिसा ना किसी आश्रम में रुकी हैं. ना किसी महामंडलेश्वर की शिष्या हैं. मोनालिसा साधू संतों को मालाएं बेचने के लिए इस महाकुंभ में आई हैं. केवल प्रयागराज ही नहीं काशी से लेकर गुजरात तक हर जगह ये रंग बिरंगी मालाएं लेकर साधु संतों के डेरे में पहुंचती हैं. पहली बार फेसुबक और इंस्टाग्राम पर ही मोनालिसा के वीडियो देखे गए और फिर वायरल हो गए. इनमें ज्यादातर वीडियो आम लोगों ने ही बनाए हैं. जो इस वीडियो में मोनालिसा से पूछते हैं कि आखिर उसके यहां आने की वजह क्या है.

जगह-जगह मालाएं बेचती है मोनालिसा

इस पर मोनालिसा जवाब देती है कि, ”वो यहां साधू संतों को मालाएं बेचने आई हैं. उसके हाथ में कई सारी रंगबिरंगी मालाएं होती हैं.” कई वीडियो बनाते हुए मोनालिसा से कहते हैं कि आप बेहद खूबसूरत हैं. कई सिर्फ एक सैल्फी के लिए मोनालिसा के पीछे पीछे घूमते हैं. मोनालिसा बताती हैं कि, ”वे यहां साधू संतों को मालाएं बेचने आई हैं और देश में जितनी धार्मिक नगरी हैं, जहां भी धार्मिक समागम होता है वो मालाएं बेचने पहुंचती है.

मोनालिसा का करना हुआ मुश्किल

मोनालिसा वायरल होने के बाद भी कुंभ में माला बेचने का काम कर रही थी। लेकिन उनके पास हर समय लोगों की भीड़ लगी रहती। यूट्यूबर्स उनके साथ वीडियो बनाने के लिए आने लगे। जिसकी वजह से मोनालिसा अपना काम नहीं कर पा रही थी। इस दौरान वह माला बेचने के लिए निकलती तो वह मास्क और काला चश्मा लगाकर निकलती थी, ताकि लोग उसको पहचाने नहीं। लेकिन लोग फिर भी सेल्फी और वीडियो बनाने के लिए पीछा नहीं छोड़ रहे थे।

 

 

 

Continue Reading

Trending