प्रादेशिक
मेहबूबा मुफ़्ती को किया गया श्रीनगर में नज़रबंद,पीडीपी की यूथ कन्वेंशन में देना था सम्बोधन
आज गुपकर रोड में पीडीपी की यूथ कन्वेंशन थी जिसमें महबूबा मुफ्ती को संबोधित करना था लेकिन प्रशासन ने कोविड-19 प्रतिबंध का हवाला देते हुए महबूबा मुफ्ती को श्रीनगर में हाउस अरेस्ट किया। प्रशासन ने यहां फेयर व्यू गुप्कर आवास पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के युवा सम्मेलन की अनुमति देने से इनकार कर दिया है और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को नजरबंद कर दिया है।
श्रीनगर स्थित समाचार एजेंसी कश्मीर डॉट कॉम (केडीसी) के अनुसार एक आधिकारिक संचार में कार्यकारी मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी दक्षिण श्रीनगर ने आदेश दिया है कि “वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीनगर के कार्यालय द्वारा प्राप्त रिपोर्ट और जगह में सीओवीआईडी -19 प्रतिबंधों के मद्देनजर। इसके द्वारा यह आदेश दिया जाता है कि पीडीपी द्वारा आज गुप्कर में होने वाले अनुसूचित युवा सम्मेलन की अनुमति नहीं है।
मजिस्ट्रेट ने आगे कहा, “इस तरह के थाना प्रभारी पुलिस थाना राम मुंशी बाग को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है कि सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बिना गुप्कर में ऐसा कोई आयोजन नहीं होता है”। पीडीपी के एक वरिष्ठ नेता ने कश्मीर डॉट कॉम को बताया कि महबूबा मुफ्ती को यूथ कन्वेंशन के मद्देनजर हाउस डिटेंशन में रखा गया है.
उन्होंने कहा कि हमें अभी तक ‘अनुमति नहीं’ की अनुमति के संबंध में सरकार से कोई आधिकारिक संचार नहीं मिला है, हालांकि उन्होंने सरकार से पूछा, क्या COVID-19 केवल पीडीपी के लिए है? और अन्य राजनीतिक दलों के लिए नहीं जो पूरे कश्मीर में रैलियां कर रहे हैं। पीडीपी नेता ने कहा, “यह प्रोटोकॉल के संबंध में सरकार और उनकी विडंबनाओं के बारे में बहुत कुछ बताता है।”
उत्तर प्रदेश
सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को खूब दुलारा
गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह भी उन्होंने मंदिर की गोशाला में समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। गोसेवा के दौरान उन्होंने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा।
दक्षिण भारत से लाए गए गोवंश की इस जोड़ी (एक बछिया और एक बछड़ा) का नामकरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही किया था। उन्होंने बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। मुख्यमंत्री जब भी गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर होते हैं, भवानी और भोलू का हाल जरूर जानते हैं। सीएम योगी के दुलार और स्नेह से भवानी और भोलू भी उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं। शनिवार को गोशाला में सभी गोवंश की सेवा करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने भवानी और भोलू के साथ अतिरिक्त वक्त बिताया। उन्हें खूब दुलार कर, उनसे बातें कर, गुड़ और चारा खिलाया। सीएम योगी के स्नेह से ये गोवंश भाव विह्वल दिख रहे थे।
-
आध्यात्म18 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म18 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपों से दिव्य और भावनाओं से भव्य अयोध्या ने बनाया नया रिकॉर्ड
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपोत्सव के दीप केवल दीये नहीं, सनातन धर्म का विश्वास है : योगी आदित्यनाथ
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण