Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

होली का जश्न न पड़े फीका, इसलिए इन बॉलीवुड गानों की जल्दी से बना लें प्ले लिस्ट

Published

on

Loading

रंग में भंग न पड़े इसके लिए हम आपके लिए लाए हैं बॉलीवुड और भोजपुरी के पॉपुलर सॉन्ग्स, जिन्हें डीजे पर बजाकर आप होली अच्छे से सेलिब्रेट कर सकते हैं। दरअसल होली के त्योहार में रंग के अलावा एक और चीज है जिसके बिना होली का त्योहार बिलकुल अधूरा लगेगा। जानते हैं क्या है वो? गाने।

Holi 2022 special: Check out these top WhatsApp, Facebook, text messages to your loved ones! | Culture News | Zee News

घर पर छोटी सी पार्टी हो या कोई बड़ा कार्यक्रम गानों के बिना सबकुछ फीका सा लगता है, फिर सोचिए बिना गानों के होली कैसी लगेगी! होली पर रंग और संगीत मिलकर जो समा बांधते हैं उसके क्या ही कहने! होली बिना म्यूजिक के आप सेलिब्रेट कर ही नहीं सकते।

Happy Choti Holi 2022 Wishes, Images, Wallpapers, Greetings and Significance. Choti Holi Status for WhatsApp, Facebook and Instagram

दोस्तों का साथ, थोड़ी सी भांग और बढ़िया गानों की एक प्ले लिस्ट, बस आपकी होली अच्छे से सेलिब्रेट हो जाएगी। होली के मौके पर आपको रंगों के अलावा लोगों को गानों की एक बढ़िया प्लेलिस्ट की भी जरूरत पड़ती है। नीचे बताए गए गानें एवरग्रीन होली सॉन्ग हैं। आइए जानते हैं कि वो कौन से गाने हैं जिसे आपको होली के दिन जरूर बजाना चाहिए-

Boost Your Imagination and Reap the Literary Rewards | Writers.com

रंग बरसे भीगे चुनार वाली:

Did you know this about the classic Holi song 'Rang Barse'? | Bengali Movie News - Times of India

अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री रेखा और जया बच्चन द्वारा अभिनीत फिल्म ‘सिलसिला’ में फिल्माया गया गाना ‘रंग बरसे भीगी चुनरवाली’ आता है। ये गाना आज भी लोगों को झूमने और थिरकने के लिए मजबूर कर देता है। होली के जश्न का माहौल इस गाने के बिना फीका सा लगता है।

होली खेले रघुबीरा:

Holi Song 'Hori Khele Raghuveera': Celebrating Holi 2021 Without The Amitabh Bachchan & Hema Malini OG Number? Watch Video NOW | 🙏🏻 LatestLY

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री हेमा मालिनी द्वारा अभिनीत फिल्म ‘बागवान’ में फिल्माया गया गाना ‘होली खेले रघुवीरा’ भी होली जैसे रंगभरे त्‍योहार में मस्‍ती का तड़का लगा देता हैं। इसके अलावा आशा और महेंद्र कपूर की आवाज में फिल्म नवरंग- 1959 से अरे जा रे नटखट भी कुछ कम नहीं।

होली के दिन दिल खिल जाते हैं:

Watch online hindi video Holi Ke Din Dil Khil Jaate Hai - ShemarooMe

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के फिल्मों ने होली पर कई हिट गाने दिया हैं। मल्टीस्टारर फिल्म ‘शोले’ में भी धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया गाना ‘होली के दिन दिल खिल जाते हैं’ लोगों के दिलों पर जो अपना छाप छोड़ा था, लोग उसे सालों बाद भी नहीं भूले है। इस गाने में हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली थी।

जय जय शिवशंकर:

Jai Jai Shiv Shankar Lyrics and Translation: Let's Learn Urdu-Hindi | Mr. & Mrs. 55 – Classic Bollywood Revisited!

लता मंगेशकर और किशोर की आवाज में राजेश खन्ना पर फिल्माया गया ‘जय जय शिव शंकर’ गाना होली के मौके पर खासतौर से बजाया जाता है। इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट पर फिल्माया गया गाना ‘बद्री की दुल्‍हनिया’ यंगस्टर्स के बीच काफी पॉपुलर है।

Do Me A Favour Lets Play Holi:

Do Me A Favour Lets Play Holi Video Song from Waqt-The Race Against Time | Sunidhi Chauhan | Anu Malik | Hindi Video Songs | Video Song : Hungama

होली के मौके पर अक्षय कुमार-अमिताभ बच्‍चन की फिल्‍म ‘वक्‍त’ का गाना ‘डू मी अ फेवर लेट्स प्ले होली’ भी खूब बजाया जाता है। इस गाने में अक्षय एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ थे। इसके साथ ही होली के जश्न में फिल्म कटी पतंग का गाना ‘आज न छोड़ेंगे’ हमेशा से ट्रेंड में रहता है। इस गाने को किशोर कुमार और लता मंगेशकर के गाया है।

बलम पिचकारी:

Here's A List Of Groovy Holi Songs To Add To Your Jukebox! | Newsmobile

बॉलीवुड की लोकप्रिय फिल्मों में से एक ‘ये जवानी है दीवानी’ में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर ये गाना होली के त्यौहार पर बिलकुल फिट बैठता है। इस गाने में एक्टर और एक्ट्रेस जम कर होली खेलते दीखते हैं। इसे होली के मौके पर बजा कर रंगों के बीच जी खुल कर डांस किया जा सकता है।

Continue Reading

नेशनल

शराब घोटाला: केजरीवाल के खिलाफ चलेगा केस, एलजी ने ईडी को दी मंजूरी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैँ। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने ईडी को आबकारी नीति मामले में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। 5 दिसंबर को ईडी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मांगी थी।

ईडी का दावा है कि अरविंद केजरीवाल ने ‘साउथ ग्रुप’ के सदस्यों के साथ मिलकर 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली और कस्टमाइज शराब नीति बनाकर निजी कंपनियों को अनुचित लाभ पहुंचाया। ईडी का यह भी कहना है कि केजरीवाल ने मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए इस रकम को छुपाने की कोशिश भी की। बता दें यह मामला राउज एवेन्यू कोर्ट में पहले से दर्ज है।

ईडी ने जो शिकायत दायर कि है उसमें आरोप लगाया गया है कि केजरीवाल ने ‘साउथ ग्रुप’ के सदस्यों के साथ मिलकर 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली और एक विशेष शराब नीति तैयार करके उसे लागू करके निजी संस्थाओं को अनुचित लाभ पहुंचाया। ईडी ने अभियोजन शिकायत में यह भी आरोप लगाया कि अपराध की आय से लगभग 45 करोड़ रुपये का इस्तेमाल गोवा चुनावों में केजरीवाल की मिलीभगत और सहमति से आप के प्रचार के लिए किया गया।

जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि आप अपराध की आय का ‘मुख्य लाभार्थी’ थी और केजरीवाल राष्ट्रीय संयोजक और राजनीतिक मामलों की समिति और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य होने के नाते गोवा चुनावों के दौरान धन के उपयोग के लिए जिम्मेदार थे। ED ने रिपोर्ट में उल्लेख किया कि अरविंद केजरीवाल ने इस पीओसी (अपराध की आय) को नकद हस्तांतरण/हवाला हस्तांतरण के माध्यम से पीढ़ी से लेकर उपयोग तक छुपाया है। इसलिए, आरोपी अरविंद केजरीवाल वास्तव में और जानबूझकर मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध से जुड़ी अलग अलग प्रक्रियाओं और गतिविधियों में शामिल हैं, यानी पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम), 2002 की धारा 3 के तहत परिभाषित उत्पादन, अधिग्रहण, कब्जा, छिपाना, हस्तांतरण, उपयोग और इसे बेदाग होने का दावा करना है।

Continue Reading

Trending