Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

देवरिया हत्याकांड में 16 गिरफ्तार, अवैध कब्जे पर गरजेगा बुलडोजर; तीन मकान चिह्नित

Published

on

16 arrested in Deoria murder case, bulldozer will roar on illegal occupation

Loading

देवरिया। उप्र के देवरिया जनपद के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में सोमवार को हुए सामूहिक नरसंहार के 16 नामजद आरोपितों को पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अभी 11 आरोपितों की गिरफ्तारी बाकी है।

फतेहपुर गांव पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने खलिहान, परती और ग्राम समाज की भूमि के साथ नामजद हत्यारोपितों के मकान की भी पैमाइश की। 10 घंटे चली नाप-जोख के दौरान कई जगह अवैध निमाण मिले, जहां अब बुलडोजर चलाने की तैयारी है। पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई का डर इस कदर व्याप्त है कि फतेहपुर व आसपास के चार गांवों में उपद्रवी घर छोड़कर फरार हैं।

जमीन को लेकर हुआ था विवाद

फतेहपुर गांव में सत्यप्रकाश दुबे और पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव के बीच जमीन का विवाद था। सोमवार सुबह सात बजे प्रेमचंद यादव की हत्या हो गई। प्रेमचंद पक्ष के लोगों ने आधे घंटे के भीतर सत्यप्रकाश के घर धावा बोला। सत्यप्रकाश, उनकी पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे की लाठी-डंडे, धारदार हथियार से वार करने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रमुख सचिव गृह से लेकर स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था तक हेलीकाप्टर से देवरिया पहुंचे और घटना के कारणों की बिंदुवार समीक्षा की। पुलिस टीम ने मंगलवार को प्रेमचंद के भाई, भतीजे, परिवार, रिश्तेदारी के 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। यह सभी उन 27 नामजद में शामिल हैं, जिनके विरुद्ध सत्यप्रकाश की बेटी शोभिता ने मुकदमा दर्ज कराया है।

हत्या में इस्तेमाल लाठी, डंडे व फावड़े की बरामदगी कर पुलिस ने सभी को न्यायालय में प्रस्तुत किया। सभी को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने किसी भी आरोपित की कस्टडी रिमांड नहीं मांगी।

चिह्नित किए अवैध निर्माण

देवरिया सदर की अतिरिक्त उप जिलाधिकारी सीमा पांडे की अगुवाई में प्रशासन की टीम सुबह 10 बजे तक फतेहपुर के अभयपुर टोला पहुंच गई। प्रेमचंद यादव के मकान का सीमांकन करने के साथ मकान की स्थिति देखी। खसरा, खतौनी में उसके नाम के साथ मानचित्र से मिलान कराया। सूत्रों के अनुसार यहां अवैध कब्जा मिला है।

प्रेमचंद के अलावा गिरफ्तार 15 हत्यारोपितों के आवासीय भूमि के साथ-साथ ग्राम समाज की अन्य भूमियों की भी पैमाइश हुई जो लगभग 10 घंटे चली। तीन जगह अवैध निर्माण चिह्नित हुए हैं, जहां प्रशासन की टीम बुधवार को बुलडोजर चला सकती है।

देवरिया जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव के अलावा अन्य 16 आरोपितों के भूमि की पैमाइश की गई है। जिसमें ग्राम पंचायत की परती, व खलिहान की भूमि के अलावा आवासीय भवन की पैमाइश कराने के लिए टीम लगाई गई थी। पैमाइश का काम जारी है। रिपोर्ट मिलने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग का गठन, पूर्व विधायक बैजनाथ रावत बने अध्यक्ष

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति (SC-ST) आयोग का गठन किया गया है। इस आयोग का अध्यक्ष पूर्व विधायक बैजनाथ रावत को बनाया गया है जबकि बेचन राम और जीत सिंह खरवार को आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है। आयोग में 16 सदस्य भी बनाए गए हैं। राज्यपाल की एक्सेप्टेन्स के बाद आयोग के नए सदस्यों की लिस्ट जारी कर दी गई है। बैजनाथ रावत बाराबंकी के रहने वाले हैं जबकि उपाध्यक्ष बेचन राम पूर्व विधायक हैं और गोरखपुर के रहने वाले हैं।

एससी-एसटी आयोग के सदस्यों के नाम

हरेन्द्र जाटव- मेरठ
महिपाल वाल्मीकि- सहारनपुर
संजय सिंह-बरेली
दिनेश भारत- आगरा
शिव नारायण सोनकर-हमीरपुर
नीरज गौतम-औरेया
रमेश कुमार तूफानी-लखनऊ
नरेन्द्र सिंह खजूरी-मेरठ
तीजाराम- आजमगढ़
विनय राम- मऊ
अनिता गौतम- गोंडा
रमेश चन्द्र- कानपुर
मिठाई लाल- भदोही
उमेश कठेरिया-बरेली
जितेन्द्र कुमार-कौशाम्बी
अनिता कमल-अम्बेडकरनगर

Continue Reading

Trending