प्रादेशिक
2024 लोकसभा चुनाव: क्या हरियाणा में बीजेपी फिर करेगी क्लीन स्वीप? या कांग्रेस की होगी वापसी
चंडीगढ़। अगले साल होने वाल लोकसभा चुनावों के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। हरियाणा की बात करें तो यहां 5 पार्टियों में टक्कर होगी। बीजेपी, जेजेपी, कांग्रेस, आईएनएलडी और आम आदमी पार्टी ने अगले साल होने वाले चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है।
2024 लोकसभा चुनावों में क्या इंडिया अलायंस हरियाणा में बीजेपी को क्लीन स्वीप करने से रोक देगी? इसको लेकर टाइम्स नाउ ईटीजी रिसर्च सर्वे ने अपने सर्वे जारी किया है। इसमें किस पार्टी को कितनी सीटें और वोट मिल सकते हैं। इसका अनुमान व्यक्त किया है।
2019 के चुनाव में हरियाणा में बीजेपी ने सभी 10 सीटें जीती थीं। इससे पहले 2014 के चुनावों में बीजेपी ने 7 सीटें जीती थीं। बीजेपी इस बार भी सभी सीटों को जीतने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है।
सर्वे में एनडीए को ज्यादा सीटें
टाइम्स नाउ ईटीजी रिसर्च ने अगर अभी देश में लोकसभा के चुनाव हो जाएं तो हरियाणा में किसको कितनी सीटें मिलेंगी इसका अनुमान व्यक्त किया है। सर्वे में सामने आया है कि हरियाणा में बीजेपी एक बार फिर से अच्छा परफार्म कर सकती है। हरियाणा में एनडीए को 8-10 सीटें मिल सकती है। कांग्रेस के अगुवाई वाले I.N.D.I.A अलायंस का राज्य में 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है।
2024 लोकसभा चुनावों के सर्वे में सीटों का अनुमान और पिछले चुनाव नतीजों
पार्टी 2024 चुनाव सर्वे 2019 नतीजे
एनडीए 8-10 10
I.N.D.I.A 0-2 0
आईएनएलडी 0 0
2019 की तरह इस बार भी बीजेपी का टारगेट 10 सीटें जीतने का है। वो जेजेपी के साथ गठंबधन कर चुनाव लड़ सकती है। हरियाणा में इस समय बीजेपी-जेजेपी की सरकार है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत नहीं मिला था। जिसके बाद उसने जेजेपी के साथ हाथ मिलाकर सरकार बनाई थी।
प्रादेशिक
सीएम नायब सैनी का भगवंत मान पर निशाना, कहा- चंडीगढ़ पर हमारा हक
चंडीगढ़| चंडीगढ़ में हरियाणा की नई विधानसभा बनाने के मुद्दे पर सियासत तेज होती जा रही है. इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब सीएम भगवंत मान के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने SYL का पानी रोका, अब विधानसभा के ऊपर आ गए. चंडीगढ़ पर हरियाणा का हक है. आपको लोगों के हित के लिए काम करना चाहिए. इस प्रकार से द्वेष खड़ा करना और ध्यान डायवर्ट करना ये न तो आपको शोभा देता, ना किसी और को शोभा देता है आप लोगों के हित में काम करिए.
सीएम सैनी ने कहा कि मैं भगवंत मान से कहना चाहता हूं कि आप किसानों की फसलें खरीद सकते थे, आप उन्हें एमएसपी नहीं दे रहे हैं, किसानों की फसल को खरीदी नहीं जा रही और ध्यान डायवर्ट करने में लगे हैं. कहते हैं कि हमें यहां (चंडीगढ़) विधानसभा नहीं बनाने देंगे, क्यों क्या यहां हमारा हक नहीं है. हमारा चंडीगढ़ पर हक है.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मैं मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील करूंगा कि आप पंजाब के किसान के हित में कदम उठाएं, हमें भी अच्छा लगेगा. इस प्रकार की बातें क्यों करते हैं कि हमने पानी रोक दिया, हम इन्हें विधानसभा नहीं बनाने देंगे, इसका क्या मतलब है. ये कोई मतलब नहीं है. समझदारी से काम लेना चाहिए. पंजाब के लोग हरियाणा के लोगों से प्यार करते हैं, अलग हुए तो कोई दिक्कत थोड़े ही हुई है. ये थोड़े ही होता है कि आप रास्ता रोकने की बात करेंगे, अपनी घटिया राजनीति को आप इसमें घसीट रहे हैं.
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम