प्रादेशिक
गुरुग्राम में श्मशान घाट की दीवार गिरने से 4 लोगों की मौत, सीसीटीवी में कैद हुई दिल दहला देने वाली घटना
गुरुग्राम। गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। यहां श्मशान घाट की दीवार गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई।
#WATCH | Haryana: Four people, including a child, died when the walls of a crematorium collapsed on them in Arjun Nagar, Gurugram today. Their postmortem is being done. Police investigation is underway and further action will be taken. pic.twitter.com/5ezomHRd3K
— ANI (@ANI) April 20, 2024
मृतकों की पहचान तान्या (11), देवी दयाल उर्फ पप्पू (70), मनोज गाबा (54) और कृष्ण कुमार (52) के रूप में हुई है। दो घायल व्यक्तियों की पहचान खुशबू और दीपा प्रधान के रूप में हुई है, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि श्मशान घाट की दीवार पक्की नहीं है। दीवार की एक तरफ रखी लकड़ियों के गिरने से वह ढह गई, जिससे यह दुःखद घटना घटी। सीसीटीवी फुटेज में दीवार गिरते समय चार लोगों को दूसरी तरफ बैठे देखा जा सकता है। मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने तुरंत पीड़ितों को मलबे से बाहर निकाला और पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।
उत्तर प्रदेश
झांसी मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में लगी भीषण आग, 10 बच्चों की मौत
झंडी। झांसी के मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में शुक्रवार रात आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो चुकी है। जबकि पांच बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। बचाव टीम रेस्क्यू में लगी हुई है। वार्ड में करीब 47 नवजात भर्ती थे। शुक्रवार देर-रात महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष एसएनसीयू वार्ड में भीषण आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की झुलसने एवं दम घुटने से मौत हो गई। जिस वार्ड में आग लगी थी, वहां 47 नवजात भर्ती थे।
खबर लिखे जाने तक वार्ड से 31 नवजात को बाहर निकाल लिया गया था। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। सेना को भी बुला लिया। सेना एवं दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। दस नवजात की मौत से अस्पताल परिसर में कोहराम मचा हुआ है। नवजातों के माता-पिता भी अपने नवजातों को बचाने की गुहार लगा रहे हैं। शुरुआती जांच में सिलेंडर ब्लास्ट की बात कही जा रही है।
खिड़की तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला गया
बच्चों और मरीजों को अस्पताल की खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला गया। सूत्रों ने बताया कि करीब 31 बच्चों को बचाया जा गया है। सूत्रों का कहना है कि करीब 47 बच्चे वार्ड में भर्ती थे। परिजनों का आरोप है कि उन्हें उनके बच्चों से मिलने नही दिया जा रहा है।
-
नेशनल18 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल19 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद3 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल17 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश14 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात