Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

देश में 76वें स्वतंत्रता दिवस की धूम, ‘आज की खबर’ के ऑफिस पर किया गया ध्वजारोहण

Published

on

Loading

लखनऊ। देश भर में आज 76वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। लाल किले से लेकर हर राज्य हर शहर की गलियां देशभक्ति के से सुरों से गूंज रही हैं। जहां आजाद हिन्दुस्तान का हर हिन्दुस्तानी इस जश्न में शामिल हुआ, वहीं इस मौके पर देश के प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल ‘आज की खबर डॉट कॉम’ के लखनऊ स्थित हेड ऑफिस की पूरी टीम ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलाम किया।

इस अवसर पर आज की खबर के संस्थापक डॉ चन्द्रसेन वर्मा के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया गया। टीम के मार्गदर्शक आशीष चित्रांशी ने आज की खबर की पूरी टीम को 76वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

ध्वजारोहण के बाद पूरी टीम ने मिलकर राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी। कार्यक्रम के दौरान विवेक तिवारी, शेखर त्रिवेदी, नीरज मिश्रा, रागिनी पाण्डेय, आशीष चित्रांशी, हिमांशु जौहरी, सुधीर गुप्ता, दिवाकर मिश्रा, हरीराम, बृजेश सिंह, राज सिंह बिष्ट, सृष्टि पाण्डेय, लाइबा अशफाक, हिमांशु श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव , सुनील भारद्वाज, विवेक पाठक, सुंदरम केशरी सहित पूरी टीम मौजूद रही।

उत्तर प्रदेश

शामली मुठभेड़ में घायल हुए STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद, गुरुग्राम के मेदांता में चल रहा था इलाज

Published

on

Loading

गुरुग्राम। उत्तर प्रदेश के शामली में हुई एक मुठभेड़ के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स ने चार कुख्यात अपराधियों को ढेर कर दिया। इस अभियान में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।

इस घटना में मारा गया मुख्य अपराधी अरशद जिसके सिर पर 1 लाख रुपए का इनाम था। अपने तीन साथियों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। यह घटना कानून-व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई। लेकिन एसटीएफ ने इस दौरान एक वीर अधिकारी को खो दिया।

शुरू में उन्‍हें करनाल के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में हालत खराब होने पर गुरुग्राम के मेदांता में रेफर किया गया। बीते 24 घंटे खतरे से बाहर नहीं हुए थे इंस्पेक्टर सुनील कुमार। वह वहां आईसीसीयू में भर्ती थे।

बताया जा रहा है कि एक गोली इंस्‍पेक्‍टर के लिवर को पार करके पीठ में अटक गई थी। इसे निकाला संभव नहीं था, इसलिए इसे छोड़ दिया गया।इंस्‍पेक्‍टर सुनील कुमार ठोकिया एनकाउंटर में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बने थे। शामली में सोमवार देर रात कग्‍गा गैंग के चार बदमाशों के एनकाउंटर में इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी शामिल थे। बदमाश एक कार में सवार थे। घेरे जाने पर उन्‍होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। इसी में सुनील कुमार घायल हुए थे। जवाबी कार्रवाई में STF ने चार बदमाशों को मार गिराया था।

Continue Reading

Trending