Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

संसद के शीतकालीन सत्र के बीच राज्यसभा इलेवन बनाम लोकसभा इलेवन में खेला गया मैच, अनुराग ठाकुर ने ठोंका शतक

Published

on

Loading

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के बीच रविवार को राजनीति के धुरंधर क्रिकेट के मैदान पर नजर आए। राज्यसभा इलेवन बनाम लोकसभा इलेवन का मैच टीवी के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए रखा गया था। इस मुकाबले में सभी सांसद खास तरह की जर्सी पहनकर मैदान में उतरे थे, जिसमें लिखा था कि टीबी हारेगा और भारत जीतेगा।

इस मुकाबले में लोकसभा इलेवन के लिए अनुराग ठाकुर ने शानदार शतकीय पारी खेली। उनके शतक की बदौलत लोकसभा इलेवन की टीम 200 से ज्यादा का स्कोर बनाने में सफल रही। राज्यसभा इलेवन के लिए कमलेश पासवान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। दिल्ली के मेजर ध्यानचंद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच का उद्देश्य टीबी के प्रति जागरुकता फैलाना और लोगों को फिटनेस के प्रति प्रेरित करना था।

मैच को लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया

इस मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा “यह खुशी की बात है कि आप सभी से इस तरह मिलते हैं और सांसदों को इस तरह का अवसर मिलता है। देश को वास्तव में टीबी मुक्त होना चाहिए। इसे जल्द से जल्द खत्म किया जाना चाहिए। मुझे खुशी है कि मैं आज इसमें भाग ले रहा हूं।” भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, “यह एक ऐतिहासिक मैच होगा। युवाओं को जगाना होगा, उन्हें ड्रग्स और टीबी से मुक्त करना होगा। हम पीएम मोदी के सपनों को तब पूरा कर पाएंगे जब हम अपने बच्चों में टीबी के प्रति जागरूकता पैदा करेंगे।”

2025 तक टीबी खत्म करना है

केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा, “टीबी बनाम भारत खेल में भाग लेकर बहुत खुशी हो रही है, खासकर आज सभी सांसदों के भाग लेने से। मैं आज एक शानदार कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सभी आयोजकों को बधाई देना चाहता हूं। वास्तव में, प्रधानमंत्री ने बहुत प्रतिबद्धता से कहा है कि हमें 2025 तक टीबी को हराना है और इस पर आधारित कार्यक्रमों की लंबी सीरीज की गई है और आज, देश में अधिक जागरूकता पैदा करने और टीबी के खिलाफ इस लड़ाई में सभी लोगों को एक साथ लाने के लिए एक कदम आगे बढ़ाते हुए, हम यह क्रिकेट मैच आयोजित कर रहे हैं। हम यहां बहुत उत्साह देख सकते हैं।”

 

 

 

 

Continue Reading

नेशनल

महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा, आग लगने की अफवाह फैलने पर कई यात्री ट्रेन से कूदे, 11 की मौत, 40 से अधिक घायल

Published

on

Loading

जलगांव। महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली जिससे कई यात्री ट्रेन से कूद गए, दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन से कटकर कई लोगों की मौत हो गई है। रेलवे के अधिकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के जलगांव जिले में चेन खींचने के बाद पटरी पर उतरे दूसरी ट्रेन के यात्रियों के ऊपर से ट्रेन गुजर गई, जिससे कई यात्रियों की मौत हो गई। आधिकारिक बयान के मुताबिक अबतक 11 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है और 40 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।

ये ट्रेन रुकी हुई थी लोग बाहर थे। आग लगने की अफवाह के बीच यात्री ट्रेन से कूद गए और इस दौरान दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से 8 यात्रियों की मौत हो गई। रेलवे के बड़े अधिकारी जलगांव रवाना हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक ये ट्रेन लखनऊ छोटी लाईन से मुंबई जाती है।

Continue Reading

Trending