Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

अयोध्या में 22 जनवरी को लगेगा 7000 राम भक्तों का मेला, ये हस्तियां बनेंगी ऐतिहासिक पल की गवाह

Published

on

A fair of 7000 Ram devotees will be held in Ayodhya on January 22

Loading

नई दिल्ली। 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा चुका है। इस भव्य कार्य्रकम में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पीएम मोदी समेत देशभर की कई नामचीन हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है। सोमवार को होने वाले भव्य कार्यक्रम में राजनेता से लेकर कलाकारों और कई हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। आपको बताते हैं कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए किन-किन हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है।

राजनेता

द्रौपदी मुर्मु- राष्ट्रपति

जगदीप धनखड़- उपराष्ट्रपति

नरेंद्र मोदी- प्रधानमंत्री

मनमोहन सिंह- पूर्व पीएम

एचडी देवेगौड़ा- पूर्व पीएम

सोनिया गांधी- पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष

लाल कृष्ण आडवाणी- BJP नेता

मोहन भागवत- RSS प्रमुख

नीतीश कुमार- बिहार के मुख्यमंत्री

अखिलेश यादव- पूर्व सीएम (यूपी)

मुरली मनोहर जोशी- BJP नेता

शरद पवार- NCP प्रमुख

उद्धव ठाकरे- पूर्व सीएम (महाराष्ट्र)

अरविंद केजरीवाल- दिल्ली के सीएम

अधीर रंजन चौधरी- कांग्रेस नेता

लालू प्रसाद यादव- RJD प्रमुख

ममता बनर्जी- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री

उद्योगपती

रतन टाटा

मुकेश अंबानी

गौतम अदाणी

नारायण मूर्ति

सुधा मूर्ति

आनंद महिंद्रा

अदार पूनावाला

अनिल अंबानी

फिल्मी जगत की हस्तियां

अमिताभ बच्चन

रजनीकांत

माधुरी दीक्षित

अनुपम खेर

मोहन लाल

रणबीर कपूर

आलिया भट्ट

अजय देवगन

सनी देओल

प्रभास

अरूण गोविल

यश

प्रसून जोशी

अक्षय कुमार

संजय लीला भंसाली

अनुष्का शर्मा

कंगना रनौट

रणदीप हुड्डा

दीपिका चिखलिया

आशा भोसले

जूनियर एनटीआर

खेल जगत की हस्तियां

सचिन तेंदुलकर

महेंद्र सिंह धोनी

विराट कोहली

नीरज चोपड़ा

पीवी सिंधू

रोहित शर्मा

आर अश्विन

वेंकटेश प्रसाद

कपिल देव

विश्वनाथन आनंद

पीटी ऊषा

बाईचुंग भूटिया

साइना नेहवाल

सौरव गांगुली

अनिल कुंबले

हरमनप्रीत कौर

पुलेला गोपीचंद

अन्य हस्तियां

दलाई लामा

बाबा रामदेव

सदगुरु

नीलेश देसाई- इसरो के डायरेक्टर

7000 हस्तियां बनेंगी भव्य समारोह की गवाह

विश्व हिंदू परिषद (VHP) के मुताबिक, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए लगभग 7,000 लोग शामिल होंगे, जिनमें विदेश से लगभग 100 प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है।

आम आदमी कब जा सकतें हैं अयोध्या?

श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट की ओर से जानकारी सामने आई है कि 23 जनवरी से सभी राम भक्तों के लिए राम मंदिर के दरवाजें खोले जाएंगे। उम्मीद लगाई जा रही है कि लाखों की तादाद में राम भक्त, रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचने वाले हैं।

उत्तर प्रदेश

महाकुंभ को फायर फ्री जोन बनाने की योजना

Published

on

Loading

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 को श्रद्धालुओं के लिए हर तरह से सुरक्षित किए जाने को लेकर योगी सरकार ने व्यापक तैयारियां की हैं। महाकुंभ के दौरान आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए मैनपावर और स्पेशल फायर व्हीकल्स की संख्या में भारी वृद्धि की गई है। वहीं, अत्याधुनिक डिवाइसेज को भी तैनात किए जाने की योजना है। प्रत्येक सेक्टर में दमकल कर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। आग की घटनाओं की मॉनीटरिंग के लिए एआई से लैस फायर डिटेक्शन कैमरों को इंस्टॉल किया गया है। वहीं, रिस्पॉन्स टाइम को भी महज 2 मिनट का रखा गया है, ताकि किसी तरह की घटना पर मिनटों में काबू पाया जा सके। सरकार का पूरा प्रयास यही है कि इस बार का महाकुंभ पूरी तरह जीरो फायर इंसिडेंट के रूप में संपन्न हो और अग्निशमन विभाग की ओर से इसी दिशा में काम किया जा रहा है।

अखाड़ों में भी लगेंगे 5 हजार एक्सटींगुशर

प्रयागराज के मुख्य अग्निशमन अधिकारी और महाकुंभ के नोडल अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि इस बार महाकुंभ को जीरो फायर इंसिडेंट बनाने का पूरा प्रयास होगा। इसके लिए व्यापक तैयारी की गई है। इसके लिए एडवांस रेस्क्यू टेंडर तैनात किए जा रहे हैं। 200 स्पेशल ट्रेन्ड रेस्क्यू ग्रुप को तैनात किया जा रहा है। वहीं, अखाड़ों में आग की घटनाओं को काबू करने के लिए 5000 स्पेशल फायर एक्स्टींगुशर प्रदान किए जा रहे हैं। यही नहीं, मेले में बड़ी संख्या में एआई लाइसेंस वाले फायर डिटेक्शन कैमरों को भी इंस्टॉल किया जा रहा है। ये कैमरे भी पहली बार उपयोग में लाए जा रहे हैं जो आग की घटनाओं पर नजर रखेंगे और यदि कहीं इस तरह की घटना होती है तो तत्काल कंट्रोल रूम के माध्यम से चंद सेकेंड्स में फायर स्टेशन को सूचना मिल सकेगी। सूचना मिलते ही दो मिनट के अंदर दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचेंगी और आग पर काबू पाने का प्रयास करेंगी।

हर सेक्टर में तैनात होंगे दमकलकर्मी

उन्होंने बताया कि 2019 कुंभ की तुलना में इस बार अधिक मैनपावर और अधिक व्हीकल्स को डेप्लॉय किया जा रहा है। 2019 में जहां 43 टेंपरेरी फायर स्टेशन बनाए गए थे, वहीं 2025 महाकुंभ में 50 टेंपरेरी फायर स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इसी तरह 2019 के 15 टेंपरेरी फायर पोस्ट की जगह इस बार 20 टेंपरेरी फायर पोस्ट बनाई जा रही हैं। 43 फायर वॉच टॉवर की तुलना में इस बार 50 फायर वॉच टॉवर होंगे, जबकि 4200 की जगह 7000 से अधिक फायर हाइड्रेंट्स लगाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त 75 की जगह इस बार 150 से ज्यादा फायर रिजर्व वाटर टैंक्स को उपयोग किया जाएगा। मैनपावर की बात करें तो 2019 में 1551 कर्मियों को यहां डेप्लॉय किया गया था, जबकि इस बार यह संख्या बढ़कर 2071 कर दी गई है। इसी तरह 2019 में कुल 166 व्हीकल्स का डेप्लॉयमेंट था तो इस बार यह संख्या लगभग दोगुनी बढ़कर 351 हो गई है।

अत्याधुनिक उपकरणों का होगा उपयोग

2013 में कुल 612 फायर इंसिडेंट हुए थे, जहां 6 लोगों की जान गई थी और 15 बर्न इंजरीज हुई थीं तो वहीं 2019 में योगी सरकार ने कुंभ के दौरान चाक चौबंद प्रबंध किए जिससे पूरे कुंभ के दौरान 55 फायर इंसिडेंट्स के बावजूद न ही कोई बर्न इंजरी हुई और न ही किसी की जान गई। इससे भी आगे बढ़कर 2025 महाकुंभ में योगी सरकार अधिक मैनपावर, अधिक गाड़ियां और अधिक सतर्कता बरतते हुए फायर इंसिडेंट्स की संख्या को भी जीरो करने का प्रयास कर रही है। इसके लिए अत्याधुनिक डिवाइसेज इस्तेमाल किए जा रहे हैं। कई ऐसे डिवाइसेज भी हैं जो पहली बार यहां उपयोग में लाए जाएंगे। इसके साथ ही, महाकुंभ में तैनात सभी दमकल कर्मियों की स्पेशल ट्रेनिंग भी कराई गई है। सभी कोर ग्रुप्स के प्रैक्टिकल सेशन की भी व्यवस्था की गई है। एक्सटर्नल आडिट के लिए उत्तराखंड फायर एंड इमरजेंसी सर्विस के साथ एमओयू किया गया है। वहीं नेशनल फायर सर्विस कॉलेज नागपुर के साथ भी एमओयू किया गया है।

Continue Reading

Trending