Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

ईरानी एथलीट एल्नाज रकाबी का देश लौटने पर जोरदार स्वागत, लोग बोले- एल्नाज हमारी हीरो

Published

on

Loading

तेहरान। ईरानी महिला एथलीट एलनाज रेकाबी सियोल से अपने वतन वापस ईरान लौट आई हैं। इस दौरान उएल्नाज़ का तेहरान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत हुआ। हवाई अड्डे पर नाटकीय दृश्य देखे गए, जहां उन्हें अलग ले जाये जाने से पहले मौजूद भीड़ ने “Elnaz, Ghahreman (एलनाज़ हमारी हीरो है)” के नारे लगाये।

33 वर्षीय एल्नाज़ रेकाबी ने रविवार, 16 अक्टूबर को सियोल में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ स्पोर्ट क्लाइंबिंग की एशियाई चैंपियनशिप के दौरान बिना हेडस्कार्फ़ या हिजाब के प्रतिस्पर्धा की। प्रतियोगिता के दौरान हेडबैंड पहने और पोनीटेल में उनके बाल सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। रेकाबी ने मंगलवार सुबह सियोल से उड़ान भरी थी।

युवा एथलीट ने दावा किया कि प्रतियोगिता में उनका कॉल अचानक ही आ गया और उन्हें हिजाब पहनने का मौका नहीं मिला. पोस्ट में कहा गया कि, ‘मैं इस समय पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टीम के साथ ईरान वापस आ रही हूं.’ हवाई अड्डे पर मीडियाकर्मियों से साक्षात्कार के दौरान एलनाज़ चिंतित दिखीं. वह फारसी में पत्रकारों के जवाब देने से पहले लंबी विराम ले रही थीं. उन्होंने वही दोहराया जो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कथित तौर पर लिखा था.

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने मारी भीषण टक्कर, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

दक्षिण-पूर्वी ब्राजील। दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी। यह हादसा दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य में एक राजमार्ग पर हुआ। यहां बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मिनास गेरैस अग्निशमन विभाग ने बताया कि शनिवार सुबह हुए इस हादसे में घायल 13 अन्य लोगों को टियोफिलो ओटोनी शहर के पास के अस्पतालों में ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि बस साओ पाउलो से चली थी और उसमें 45 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद ही दुर्घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बचाव दल को बताया कि बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और एक ट्रक से टकरा गई। हादसे के दौरान एक कार भी उस बस से टकरा गई, कार में तीन यात्री सवार थे और तीनों की जान बच गई।

राष्ट्रपति ने जाहिर किया शोक

इस भीषण सड़क दुर्घटना में हुई मौतों को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने शनिवार को एक बयान जारी करके कहा ,‘‘ मुझे बेहद अफसोस है और मैं दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ परिवहन मंत्रालय के अनुसार, इस वर्ष ब्राजील में यातायात दुर्घटनाओं में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं।

 

Continue Reading

Trending