Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

प्रदेश में कोरोना संक्रमण अन्य प्रदेशों की तुलना में न्यूनतम स्तर पर है : नवनीत सहगल

Published

on

Loading

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’ श्री नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के 3टी ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट अभियान के साथ-साथ अभिनव प्रयोग करते हुए आशिंक कोरोना कर्फ्यू तथा टीकाकरण से प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को नियंत्रित करने में सफलता मिली है। इस अभिनव प्रयोग में कोरोना संक्रमण में निरन्तर कमी आ रही है। प्रदेश में संक्रमण अन्य प्रदेशों की तुलना में न्यूनतम स्तर पर है। उन्होंने बताया कि 97 हजार ग्रामीण पंचायतों में 5 मई, 2021 से एक विशेष अभियान चलाकर, जिसमें 80 हजार निगरानी समितियों द्वारा घर-घर जाकर उन लोगों का जिनमें किसी प्रकार के संक्रमण के लक्षण होने पर उनका टेस्ट भी कराया जा रहा है। एन्टीजन टेस्ट निगेटिव आने पर उनका आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराया जा रहा है, इसके साथ-साथ लगभग 16 लाख से अधिक मेडिकल किट भी निःशुल्क बांटी गयी है। उन्होने बताया कि प्रदेश में सक्रिय मामले कम होने पर भी कोविड-19 के टेस्ट करने की संख्या घटाई नहीं जा रही हैं।

श्री सहगल ने बताया मुख्यमंत्री जी द्वारा कोविड-19 प्रबंधन हेतु गठित टीम-09 में निर्देश पर ‘‘मिशन शक्ति‘‘ अभियान को फिर से प्रारम्भ किया जा रहा है। महिलाओं के लिए संचालित सभी योजनाओं का लाभ महिलाओं को मिले। इस अभियान के तहत महिलाओं से संबधित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, महिला उद्यमियों का प्रशिक्षण और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह जैसी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा। मुख्यमंत्री जी ने मिशन शक्ति के अगले चरण की विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि कोरोना संक्रमण काल में राजकीय कर्मियों के स्थगित किये गए डीए को जारी करने के सम्बंध में वित्त विभाग तैयारी करते हुए शीघ्र प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि एल्डर हेल्पलाइन के माध्यम से अकेले रह रहे बुजुर्गों की पूरी सूची जिले स्तर पर होनी चाहिए। जिसमें यह भी अंकित होना चाहिए कि बुजुर्गों को किस प्रकार की बीमारी है, ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल उपचार कराया जा सके। स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग के आपसी समन्वय से अकेले रह रहे बुजर्गों का हेल्पलाइन के माध्यम से सहयोग किया जाये। मुख्यमंत्री जी ने अगले दो से चार माह में पूरी होने वाली बड़ी परियोजनाओं की सूची प्रस्तुत करने को कहा है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में संक्रमण कम होने के बावजूद, टेस्टिंग कम नहीं की जा रही है। गत एक दिन में कुल 2,53,094 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 6,47,56,042 सैम्पल की जांच की गयी है तथा आरटीपीसीआर के लिए 1,24,978 सैम्पल भेजे गये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 89 नये मामले आये हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 116 लोग तथा अब तक 16,84,790 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 768 एक्टिव मामले हैं। उन्होंने बताया कि सर्विलांस की कार्यवाही निरन्तर चल रही है। प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,95,358 क्षेत्रों में 6,48,527 टीम दिवस के माध्यम से 3,58,64,760 घरों के 17,24,03,620 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में 3,82,87,571 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तथा 74,29,885 दूसरी डोज दी जा चुकी है। अब तक कुल 4,57,17,456 डोजें लगायी गयी हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 4,62,936 डोज दी गयी। इस महीने में अब तक 01 करोड़ 45 लाख से अधिक डोज दी जा चुकी है। प्रदेश में कोविड संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए कोविड प्रोटोकाल का पालन करे।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

शामली मुठभेड़ में घायल हुए STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद, गुरुग्राम के मेदांता में चल रहा था इलाज

Published

on

Loading

गुरुग्राम। उत्तर प्रदेश के शामली में हुई एक मुठभेड़ के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स ने चार कुख्यात अपराधियों को ढेर कर दिया। इस अभियान में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।

इस घटना में मारा गया मुख्य अपराधी अरशद जिसके सिर पर 1 लाख रुपए का इनाम था। अपने तीन साथियों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। यह घटना कानून-व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई। लेकिन एसटीएफ ने इस दौरान एक वीर अधिकारी को खो दिया।

शुरू में उन्‍हें करनाल के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में हालत खराब होने पर गुरुग्राम के मेदांता में रेफर किया गया। बीते 24 घंटे खतरे से बाहर नहीं हुए थे इंस्पेक्टर सुनील कुमार। वह वहां आईसीसीयू में भर्ती थे।

बताया जा रहा है कि एक गोली इंस्‍पेक्‍टर के लिवर को पार करके पीठ में अटक गई थी। इसे निकाला संभव नहीं था, इसलिए इसे छोड़ दिया गया।इंस्‍पेक्‍टर सुनील कुमार ठोकिया एनकाउंटर में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बने थे। शामली में सोमवार देर रात कग्‍गा गैंग के चार बदमाशों के एनकाउंटर में इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी शामिल थे। बदमाश एक कार में सवार थे। घेरे जाने पर उन्‍होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। इसी में सुनील कुमार घायल हुए थे। जवाबी कार्रवाई में STF ने चार बदमाशों को मार गिराया था।

Continue Reading

Trending