प्रादेशिक
आयुष्मान कार्ड धारक लखनऊ के प्रतिष्ठित सहारा हास्पिटल में उठा सकेंगे मुफ़्त इलाज का लाभ
लखनऊ। कमजोर वर्ग के लोगों को प्रदेश के बड़े अस्पतालों में मुफ़्त इलाज की बेहतर सुविधा मुहैया कराने की सरकार की अनूठी पहल रंग लाई है। इसके तहत अब आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के आयुष्मान कार्ड धारक राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित सहारा हास्पिटल में भी मुफ़्त इलाज का लाभ उठा सकेंगे। सहारा हास्पिटल को योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों की श्रेणी में शामिल कर लिया गया है । यह जानकारी स्टेट एजेंसी फॉर कांप्रीहेंसिव हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज (साचीज) की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संगीता सिंह ने दी।
योजना के तहत अब तक प्रदेश के 2794 अस्पतालों को सूचीबद्ध किया जा चुका है, इनमें 1103 सरकारी एवं 1691 निजी चिकित्सालय शामिल हैं। सरकार का पूरा प्रयास है कि आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को मुफ़्त और बेहतर इलाज मिले। इसी के तहत बेहतर सुविधाओं से लैस अधिकतर अस्पतालों को योजना से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है । इसी क्रम में अब सहारा हास्पिटल को भी योजना से जोड़ा गया है। इसके अलावा प्रदेश के निजी क्षेत्र के अन्य कारपोरेट अस्पतालों को भी योजना के तहत सूचीबद्ध करने के प्रयास चल रहे हैं और निकट भविष्य में अन्य बड़े अस्पतालों को भी योजना में शामिल किया जाएगा।
इस योजना के तहत प्रति लाभार्थी परिवार प्रति वर्ष पाँच लाख रुपये तक के मुफ़्त इलाज की सुविधा अस्पताल में भर्ती होकर प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यही है कि समाज के आखिरी पायदान पर खड़े गरीब परिवारों को इलाज के लिए न तो किसी के सामने हाथ फैलाना पड़े और न ही गाढ़ी कमाई इस पर खर्च हो। वर्ष 2018 से लागू इस योजना के तहत लाखों गरीब परिवारों ने अब तक मुफ़्त इलाज का लाभ उठाकर स्वस्थ जीवन का आनंद उठा रहे हैं। अभी हाल ही में प्रदेश के करीब 40 लाख अंत्योदय कार्ड धारकों को भी इस योजना में शामिल किया गया है।
उत्तर प्रदेश
सोशल मीडिया पर छाया यूपी सीएम ऑफिस का ‘एक्स’ हैंडल
लखनऊ | यूपी की 25 करोड़ जनता के साथ ही देश में भी योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता दिनोदिन काफी तेजी से बढ़ रही है। जनता से संवाद और उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण में योगी आदित्यनाथ काफी आगे रहते हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी उनकी जबर्दस्त सक्रियता रहती है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट (CM Office, GoUP) पर भी फॉलोअर्स की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। रविवार को यह संख्या छह मिलियन (60 लाख) पहुंच गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निजी ‘एक्स’ अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या 30.9 मिलियन (3.09 करोड़), इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 13.1 मिलियन (1.31 करोड़) है। इसी क्रम में रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या छह मिलियन (60 लाख) पहुंच गई है।
योगी आदित्यनाथ के व्हाट्सऐप चैनल पर 35.36 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। उल्लेखनीय है कि देश के सबसे बड़े आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में 2017 में सरकार बनने के बाद सीएम योगी ने जिस तरह राज्य में विकास और सुशासन के साथ-साथ कानून और व्यवस्था में व्यापक सुधार किए, उससे उनकी लोकप्रियता नए मुकाम पर पहुंच गई है।
आमजन से संवाद के लिए जाने जाते हैं योगी
योगी आदित्यनाथ आमजन से संवाद के लिए जाने जाते हैं। वे किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में एक तरफ बच्चों से मुखातिब होकर प्यार लुटाते हैं तो दूसरी तरफ ‘जनता दर्शन’ में आए लोगों की समस्याओं को उनके पास जाकर सुनते भी हैं और निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी करते हैं। योगी आदित्यनाथ नियमित रूप से पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र को लेकर संवाद स्थापित करते हैं तो सोशल मीडिया के माध्यम से आई शिकायतों को भी संज्ञान में लेकर निस्तारण के लिए संबंधित अफसरों को निर्देश देते हैं।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक3 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल3 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
प्रादेशिक3 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल3 days ago
जयपुर में सीएनजी ट्रक में ब्लास्ट, 10 जिंदा जले, 40 झुलसे
-
खेल-कूद3 days ago
विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कमान संभालते नजर आएंगे रिंकू सिंह