Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

7 राज्यों में छापेमारी के बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लगा अब्बास अंसारी

Published

on

Loading

लखनऊ। उप्र पुलिस बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी अब तक नहीं कर पाई है। 7 राज्यों में अब्बास को खोज रही पुलिस का नेटवर्क अभी तक फेल साबित हुआ है।

पुलिस ने अब्बास को पकड़ने के लिए अब पांच और विशेष टीमें बनाई है। इनमें ही दो टीमों ने पंजाब में कई जगह दबिश दी। पंजाब में मुख्तार के कई करीबियों के ठिकाने हैं। इसके अलावा छह अन्य राज्यों में भी पुलिस ने अब्बास अंसारी की तलाश में छापेमारी की पर, पुलिस की हर कार्रवाई अब्बास के नेटवर्क के आगे धराशाई हो रही है।

अब्बास अंसारी को क्यों तलाश रही है पुलिस?

गौरतलब है कि बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी इस बार मऊ से सुभासपा के टिकट पर विधायक का चुनाव जीता था। उसके खिलाफ लखनऊ के महानगर कोतवाली में वर्ष 2019 में शस्त्र लाइसेंस के दुरुपयोग का मुकदमा दर्ज हुआ था।

इस मामले में वह पेशी पर नहीं जा रहा था। इस वजह से एमपी-एमएलए कोर्ट से उसका गैरजमानती वारंट जारी हुआ था। इसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में लखनऊ में तीन स्थानों पर कई बार दबिश दे चुकी है लेकिन वह हाथ नहीं आया। विधायक निवास पर पुलिस ने दो बार छापा मारा था।

एडीसीपी उत्तरी अनिल यादव ने बताया कि अब्बास की लोकेशन पिछले कुछ समय में दिल्ली, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, पंजाब, छत्तीसगढ़ और हैदराबाद में लोकेशन मिली थी। इसके बाद ही उसकी तलाश में पांच और टीमें बनाकर इन प्रदेशों में भेजा गया।

उत्तर प्रदेश

तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार

Published

on

Loading

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वो वहां से फरार हो गया। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। सूचना पाकर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड के साथ भेलूपुर थाने की पुलिस मौके पर है।

भदैनी स्थित पॉवर हाउस के सामने की गली में राजेंद्र गुप्ता अपनी पत्नी नीतू, बेटी गौरांगी और बेटों नवनेंद्र व सुबेंद्र के साथ रहता था। मंगलवार को पड़ोसियों ने राजेंद्र के घर का दरवाजा खुला नहीं देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और राजेंद्र के घर गई तो नीतू अपने तीनों बच्चों के साथ खून से लथपथ मृत पड़ी थी। वहीं, राजेंद्र घर से गायब था।

जानकारी के मुताबिक राजेंद्र गुप्ता को किसी ज्योतिषी ने बताया कि आपकी पत्नी आपके कार्य में बाधा उत्पन्न कर रही है। इसके चलते राजेंद्र दूसरी शादी के लिए भी पत्नी से आए दिन बातचीत करता था।

राजेंद्र गुप्ता की मां वारदात के समय मौके पर थीं। हालांकि वृद्ध होने के कारण चल फिर नहीं पाती हैं। राजेंद्र गुप्ता ने कई किराएदारों को अपने मकान में रखा है। किसी भी किराएदार को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि कब गोली मारी गई। फिलहाल फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दी गई है। आरोपी राजेंद्र के मोबाइल को ट्रेस किया जा रहा है। देर रात से अभी तक आरोपी की लोकशन का पता नहीं चल पाया है।

Continue Reading

Trending