Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

वकील विजय मिश्रा ने की थी उमेश पाल की मुखबिरी, दी थी यह सूचना    

Published

on

Advocate Vijay Mishra had informed about Umesh Pal

Loading

प्रयागराज। अतीक अहमद, अशरफ और उनके परिजनों की कानूनी मदद करने वाले कोर्ट में इनके मामलों की पैरवी करने वाले वकील विजय मिश्रा पर 24 फरवरी को कचहरी से उमेश पाल के निकलने की सूचना नेट काल के जरिये अशरफ और असद को देने का आरोप लगा है।

चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस बयान में यह आरोप अतीक अहमद के बेहद करीबी वकील खान सौलत हनीफ ने लगाया है। भविष्य में अतीक अहमद व उनके परिजनों, करीबियों को कानूनी मदद के लिए, कोर्ट में लगे मामलों की पैरवी के लिए वकील भी मिलना मुश्किल हो जाये।

घर से हुई थी आईफोन और ऑटोमैटिक पिस्टल की बरामदगी

जब 3 अप्रैल बुधवार को अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ को 12 घण्टे की कस्टडी रिमांड पर धूमनगंज पुलिस सेंट्रल जेल से लेकर उनके प्रीतम नगर आवास पर पहुंची थी तो वकील खान सौलत हनीफ की निशानदेही पर उनके बेडरूम से 3 मोबाइल फोन और 9 mm की 1 पिस्टल बरामद किया था। उस वक्त वकील विजय मिश्रा कोर्ट के आदेशानुसार 10 मीटर दूरी पर मौजूद थे।

क्या है खान सौलत हनीफ का बयान

अभियुक्त खान सौलत हनीफ ने उमेश पाल के हत्या के संबंध में पूछताछ के दौरान बताया कि उमेश पाल हत्या से संबंधित अभियुक्त असद पुत्र अतीक अहमद द्वारा मुझे एक अदद एप्पल कंपनी का आईफोन व अदद 9 एमएम की पिस्टल व कारतूस दिए गए थे।

असद द्वारा दिए गए आईफोन से मैं फेसटाइम की माध्यम से असद, अतीक, अशरफ शाइस्ता परवीन व अन्य अतीक के सहयोगियों से बात करता था। इसी फोन में मेरे द्वारा घटना के दिन दिनांक 24 फरवरी को उमेश पाल के कचहरी से निकलने की सूचना अतीक व असद को दी गई थी। साथ ही विजय मिश्र ने भी मेरे सामने अशरफ, असद को उमेश पाल के कचहरी से निकलने के बारे में अपने मोबाइल से नेट कॉल से सूचना दी थी।

उमेश पाल किडनैपिंग में हुई है आजीवन कारावास

पेशे से वकील खान सौलत हनीफ माफिया अतीक अहमद के बेहद करीबी वकीलों में से थे। उमेश पाल किडनैपिंग केस में अतीक अहमद ,दिनेश पासी व वकील खान सौलत हनीफ को 28 मार्च 2023 को सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। तभी से वह सेंट्रल जेल नैनी में बन्द हैं।

14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा

पुलिस ने सीजेएम कोर्ट से उमेश पाल हत्याकांड मामले में खान सौलत हनीफ से पूछताछ के लिए 14 दिनों की पुलिस रिमांड की मांग किया थी। जिस पर सीजेएम कोर्ट ने हनीफ को 14 दिन की रिमांड का आदेश दिया था। 10 मई को न्यायिक अभिरक्षा पूरी होगी।

असद के मोबाइल पर भेजी थी उमेशपाल की फ़ोटो

उमेश पाल हत्याकांड में विवेचक को असद के मोबाइल पर वकील खान सौलत हनीफ द्वारा उमेश पाल की फ़ोटो भेजने का सबूत मिला था। वही फ़ोटो असद ने अन्य शूटरों को भेजी थी। अब कस्टडी रिमांड के दौरान खान सौलत हनीफ की निशानदेही पर प्रीतम नगर स्थित उनके आवास से एक आईफोन दो अन्य मोबाइल व एक 9mm ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद की गई है। आगे की जांच जारी है।

उत्तर प्रदेश

कानपुर : 1992 के दंगो से बंद पड़े शिव जी के मंदिर को बीजेपी मेयर प्रमिला पांडेय ने खुलवाया

Published

on

Loading

कानपुर। यूपी के कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां मेयर और बीजेपी नेता प्रमिला पांडेय ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में बंद पड़े 2 मंदिरों को खुलवाया और पुलिस अधिकारियों को अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। मेयर ने बताया कि 1992 के दंगो के बाद से मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में कई मंदिरों पर कब्जा कर लिया गया था वहीं आज जब शिवालय को खुलवाया तो मंदिर के अंदर से शिवलिंग गायब मिला। वहीं दूसरे मंदिर में छोटा कारखाना चलता मिला।

क्या है पूरा मामला?

कानपुर की मेयर और बीजेपी नेता प्रमिला पांडेय अचानक पूरे दलबल के साथ थाना कर्नलगंज के लुधौरा क्षेत्र पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया। मेयर ने क्षेत्र में मौजूद दो मंदिरों को खुलवाया और पुलिस अधिकारियों को मंदिर पर हुए अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दिए।

वहीं साथ गई नगर निगम की टीम को मंदिर के अंदर और बाहर साफ सफाई के निर्देश दिए गए। मेयर ने बताया कि 1992 के दंगो के बाद से मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में कई मंदिरों पर कब्जा कर लिया गया था वहीं आज जब शिवालय को खुलवाया तो मंदिर के अंदर से शिवलिंग गायब मिला तो दूसरे मंदिर में छोटा कारखाना चलता मिला। मेयर ने बताया कि उनको कुरान का भी ज्ञान है। उसमें भी लिखा है कि किसी भी धर्म का अपमान नही करना चाहिए। मंदिरों की साफ सफाई का अभियान लगातार चलता रहेगा।

एडीसीपी सेंट्रल का बयान आया सामने

एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मेयर साहिबा के निर्देश पर चिन्हित मंदिरों के अंदर और बाहर हुए अतिक्रमण और कब्जों को हटवाने के निर्देश मिले हैं। जल्द ही कब्जों को हटवाया जाएगा।

एडीसीपी सेंट्रल का बयान आया सामने

एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मेयर साहिबा के निर्देश पर चिन्हित मंदिरों के अंदर और बाहर हुए अतिक्रमण और कब्जों को हटवाने के निर्देश मिले हैं। जल्द ही कब्जों को हटवाया जाएगा।

अयोध्या में भी 32 साल बाद खुला शिव मंदिर

अयोध्या के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मुस्लिम बहुल लद्दावाला इलाके में स्थित एक बंद पड़े शिव मंदिर को 32 साल बाद फिर से खोला गया है। यह मंदिर 1992 में अयोध्या के विवादित बाबरी ढांचे के ध्वस्त किए जाने के बाद से बंद पड़ा था। सोमवार को मंदिर को दोबारा खोलने के लिए आयोजित शुद्धीकरण समारोह और हवन पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस मौके पर पर स्थानीय हिंदू कार्यकर्ताओं ने स्वामी यशवीर महाराज के नेतृत्व में पूजा अर्चना की और मंदिर में श्रद्धा से दर्शन किए।

Continue Reading

Trending