खेल-कूद
अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, पहली बार ICC इवेंट के सेमीफाइनल में बनाई जगह, ऑस्ट्रेलिया बाहर
नई दिल्ली। अफगानिस्तान ने बारिश से प्रभावित मैच में बांग्लादेश को 8 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ने अफगानिस्तान ने इतिहास रचते हुए पहली बार आईसीसी इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अब अफगानिस्तान का सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से सामना होगा। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अफगानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए। बांग्लादेश की बल्लेबाजी के दौरान कई बार बारिश ने बाधा डाली तो डकवर्थ लुईस नियम के तहत बांग्लादेश को 19 ओवर में 114 रन का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 17.5 ओवर में 105 रन पर सिमट गई। अफगानिस्तान की टीम ने पहली बार सेमीफाइनल में जगह पक्की है और अफगानिस्तान के जीतते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गई है और उसका खिताब जीतने का सपना टूट गया है। ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब जीता था।
बांग्लादेश के लिए मैच में लिटन दास ने अच्छी बल्लेबाजी की। वह एक छोर पर टिके रहे और विकेट नहीं गिरने दिया। लेकिन बाकी के बल्लेबाज अच्छा नहीं कर पाए। सौम्य सरकार, लिटन दास और तौहीद हृदोय ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए। लिटस दास ने अपना अर्धशतक 41 गेंदों में पूरा किया है। वह 54 रन बनाकर नॉट आउट रहे और बांग्लादेश को जीत नहीं दिला पाए। अफगानिस्तान के लिए राशिद खान सबसे बड़े हीरो साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा नवीन उल हक ने चार विकेट झटके। उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला। गुलबदीन नईब और फजलहक फारूकी के खाते में एक-एक विकेट गया।
अफगानिस्तानी टीम के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम ने बहुत ही धीमी शुरुआत की। गुरबाज ने 55 गेंदों में 43 रन बनाए। वहीं जादरान ने 29 गेंदों में 18 रन बनाए। इन दोनों के अलावा बाकी के बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखा पाए। अजमतुल्लाह उमरजई ने 10 रन बनाए। कप्तान राशिद खान ने जरूर कई बड़े स्ट्रोक खेले और उनकी वजह से ही अफगानिस्तानी टीम 100 रनों के पार पहुंचने में सफल रही। उन्होंने 10 गेंदों में 19 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के शामिल थे। अफगानिस्तान ने 20 ओवर्स में 115 बनाए। बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए।
खेल-कूद
भारत और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा टी-20 सीरीज का पहला मैच, यहां देंखे लाइव स्ट्रीमिंग
कोलकाता। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 आज यानी 22 जनवरी, बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत आज से होगी. इस सीरीज में एक बार फिर सूर्यकुमार यादव भारत की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. वहीं जोस बटलर इंग्लैंड के कप्तान के रूप में देखेंगे. दोनों टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है. तो आइए जानते हैं कि आप इस मुकाबले को कब कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे.
कहां देखे लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 को डिजनी प्लस हॉटस्टार एप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा
कहां होगा मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में खेला जाएगा.
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल.
टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम
बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, जैकब बेथल, लियाम लिविंगस्टोन, जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट, आदिल रशीद, ब्रायडन कार्स, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, रेहान अहमद, साकिब महमूद.
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
प्रादेशिक3 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल2 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
नेशनल3 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा
-
खेल-कूद2 days ago
ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान, संजीव गोयनका ने किया एलान