Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

21 साल बाद भारत के सिर सजा मिस यूनिवर्स का ताज, हरनाज़ संधू ने जीता टाइटल

Published

on

Loading

चंडीगढ़ की हरनाज़ कौर संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। 21 साल बाद ये क्राउन अपने देश वापस आया है। इस खबर से उनके परिवार के साथ-साथ देश में भी जश्न का माहौल है। हरनाज़ की उम्र 21 साल है। उन्हें मॉडलिंग के साथ ही स्विमिंग, घुड़सवारी, एक्टिंग और डांस में भी दिलचस्पी है।

हरनाज संधू का पहला रिएक्शन- चेक दे फिट इंडिया! - Trends News

21 साल बाद क्राउन अपने देश वापस आया

हरनाज़ संधू मिस यूनिवर्स 2021: जन्म, आयु, ऊंचाई, शिक्षा और अधिक - Hindi Able

हरनाज़ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स से मास्टर्स कर रही हैं। हरनाज़ ने बताया की उन्हें एक्टिंग पसंद हैं। उनका कहना है की अगर उन्हें मौका मिला तो वो फिल्मों में ज़रूर काम करना चाहेंगी। हरनाज़ पंजाबी हैं, ऐसे में वो पॉलीवूड इंडस्ट्री में पहले ही डेब्यू कर चुकी हैं।

हरनाज़ संधू ने जीता सत्तरवा मिस यूनिवर्स पैजंत 

Who is Harnaaz Sandhu Wiki, Height, Age, Boyfriend, Family, Biography &  More – WikiBio in Hindi

बता दें कि ये सत्तरवा मिस यूनिवर्स पैजंत था, जो की 12 दसंबर को इज़राइल में आयोजित हुआ। साउथ अफ्रीका और पराग्वे को मात दे कर हरनाज़ ने भारत के सर पर मिस यूनिवर्स का ताज सजाया। मिस यूनिवर्स में जाने से पहले हरनाज़ ने कहा था कि वो विश्व स्तर पर तिरंगा फहराना चाहती हैं। मिस यूनिवर्स के टाइटल के लिए पूरी मेहनत कर रही हूं।

Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu UNSEEN Throwback Photos Will Give You  Shock Harnaaz Photos Viral On Social Media After crowned Miss Universe

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

लेबनान में हिजबुल्लाह के टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या

Published

on

Loading

हिजबुल्लाह के एक टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या कर दी गई है। हमादी की हत्या लेबनान के पश्चिमी बेका क्षेत्र में की गई है। दो वाहनों पर आए बंदूकधारियों ने शेख मोहम्मद हमादी पर उस समय गोलियां चलाईं, जब वह अपने घर के बाहर खड़ा था। इस हमले में हमादी को कई गोलियां लगी थीं।

स्थानीय प्रशासन कर रहा है जांच

घायल हालत में हमादी को तुरंत ही पास के शहर सोहमोर के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अज्ञात हमलावर गोलीबारी के बाद फरार हो गए, स्थानीय प्रशासन घटना की जांच कर रहा है। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कुछ रिपोर्ट्स में इस हत्या के पीछे इजरायल का हाथ बताया जा रहा है तो कोई इसे पारिवारिक झगड़े से जोड़कर देख रहा है।

एफबीआई को थी हमादी की तलाश

शेख हमादी की हत्या के बाद लेबनानी सेना इलाके की घेराबंदी कर दी है। हमलावरों की तलाश में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हमादी की हत्या ऐसे समय हुई है जब इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम चल रहा है। एफबीआई को भी हमादी की तलाश थी। वह 1985 में वेस्ट जर्मन प्लेन को हाइजैक करने के मामले में वॉन्टेड था।

Continue Reading

Trending